शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023

पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश

जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 21 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों  को दिया गया निर्देश

नालंदा।दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 21 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

मुरौरा के एक आवेदक द्वारा फर्जी तरीके से जमीन का निबंधन कराएं जाने को लेकर शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने जिला लोक शिकायत पदाधिकारी को लोक शिकायत अधिनियम के तहत मामले की सुनवाई करने का निर्देश दिए।

   हिलसा के एक आवेदक द्वारा शिकायत की गई कि  स्थानीय दबंग व्यक्ति द्वारा रास्ते की जमीन का अतिक्रमण कर रास्ते को बाधित किया गया है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को स्थल निरीक्षण कर मामले की सुनवाई का निर्देश दिया गया।

  शेखाना, बिहार शरीफ की एक आवेदक द्वारा बताया गया कि नया राशन कार्ड बन जाने के बावजूद वितरित नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।

  एक आवेदक द्वारा नगरनौसा प्रखंड के कछियावां पंचायत अंतर्गत साकरोदा में असामाजिक तत्वों द्वारा रास्ते की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को स्थल निरीक्षण कर मामले की सुनवाई का निर्देश दिया गया।

      कुछ अन्य मामलों को लोक शिकायत अधिनियम के तहत सुनवाई के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

     अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


आलोक कुमार 

Publisher ID: pub-4394035046473735
Site: chingariprimenews.blogspot.com


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post