रविवार, 17 दिसंबर 2023

मोदी जी ने कहा था कि हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे मतलब दस साल में बीस करोड़



 युवा मोदी के खेल को समझो तभी बदलेगी भारत की तस्वीर- डा0 अखिलेश



पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि आज युवाओं की सबसे बड़ी समस्या है बेरोजगारी। मोदी जी ने कहा था कि हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे मतलब दस साल में बीस करोड़। आप उसका हिसाब मांगिए। युवा वर्ग को जागृत करने का जिम्मा आपके हाथ में है। धार्मिक उन्माद और नफरत फैलाने की साजिश चल रही है। ताकि इन बुनियादी सवालों से जनता का ध्यान भटकाया जा सके। युवा वर्ग अगर इस खेल को समझ गए तो भारत की तस्वीर बदल सकती है। इसलिए प्रोएक्टिव बनिए।

      वे रविवार को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रदेश युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी समिति के बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। डा0 सिंह ने प्रदेश भर से आये पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों का आह्वान करते हुए कहा कि देश विकट स्थिति से गुजर रहा है और कांग्रेस के सामने 1977 से ज्यादा बड़ी लड़ाई है जो बगैर यूथ कांग्रेस के समर्थन से कारगर ढंग से नहीं लड़ी जा सकती। उन्होंने यूथ कांग्रेस के नेता एवं  कार्यकर्ता  को विश्वास दिलाया कि आने वाले चुनाव में युवा कांग्रेस की पूरी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।

      इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के प्रभारी सचिव अजय कपूर ने युवा कांग्रेस के अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस वास्तव में पार्टी की सेना के रूप में काम करती रही है और मौजूदा हालात में इसे फिर से अपने पुराने तेवर में वापस आना होगा।

        कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास के नेतृत्व में सम्पन्न हुई जिसमें युवा कांग्रेस के बिहार प्रभारी बरिन्दर सिंह ढिल्लो खास तौर पर सम्मिलित हुए। इसमें प्रदेश भर के सैंकड़ो युवा नेता व कार्यकर्त्ता शामिल हुए। आज के कार्यक्रम में शामिल होने वाले नेताओं में शामिल हैं - ब्रजेश पाण्डेय, आशुतोष त्रिपाठी, अमरदीप कुमार, करूण नंदन पासवान, खुर्रम, खुशबू कुमारी, पूनम यादव, विकास कुमार झा, रूद्रमा आर्या, विकास सिंह,कौशल कुमार सिंह, विशाल कुमार यादव, एवं सोनू ठाकुर। 

आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post