ऑवर ऑल चैम्पियन ब्लू टीम
पटना. पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर 22 बी में लोयोला हाई स्कूल संचालित है.इस स्कूल का स्थापना 1969 में हुआ था.आज लोयोला हाई स्कूल का 24वाँ वार्षिक खेल दिवस-2023 संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधीश श्री पूर्णेन्दु सिंह (पटना उच्च न्यायालय) थे.सम्मानित अतिथि श्री विजय कुमार, (डीआईजी, सीआरपीएफ मुख्यालय, दिल्ली) थे.विशेष अतिथि आदरणीय ब्रदर अल्फोंस टोप्पो, प्रधानाचार्य, सेंट अलॉयसियस हाई स्कूल, रांची, झारखंड थे.
सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया गया.उसके बाद विद्यालय का ध्वज फहराया गया. स्कूल गीत के बाद अतिथियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन किया गया.स्वागत भाषण प्रिंसिपल वाई.सुधाकर रेड्डी ने दिया. उसके बाद अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.स्पोर्ट्स ओपन की घोषणा की गयी.सम्मानित अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि यह स्कूल काफी तरक्की कर गयी है.मौके पर सम्मानित अतिथि श्री विजय कुमार ने कहा कि मैं भी लोयोला हाई स्कूल के छात्र रहे थे.सेसिल साह के साथ 1983 के ग्रुप के है.
आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/