शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

मृत एवं अन्य जगहों पर शिफ्ट हो चुके व्यक्तियों का नाम वोटर लिस्ट से हटाए : जिलाधिकारी

* मृत एवं अन्य जगहों पर शिफ्ट हो चुके व्यक्तियों का नाम वोटर लिस्ट से हटाए : जिलाधिकारी

* 18-19 वर्ष के सभी मतदाताओं एवं लिंगानुपात में सुधार करने के लिए छुटी हुई महिलाओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने का निर्देश

* पीएसई एवं डीएसई से संबंधित कार्यों को ससमय निष्पादित करने का निर्देश

* जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

* 02 एवं 03 दिसंबर को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर आयोजित होगा विशेष कैम्प

* वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटाने, सुधारने आदि का होगा कार्य

बेतिया। अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में किये जा रहे कार्यों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है।

           डेड एवं शिफ्टेड व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से हटाने, 18-19 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके सभी लोगों का नाम वोटर लिस्ट में अनिवार्य रूप से जोड़ने, लिंगानुपात में सुधार, पीएसई (फोटो सिम्लर इन्ट्री) एवं डीएसई (डेमोग्राफी सिम्लर इन्ट्री) आदि कार्यों की नियमित समीक्षा एवं अनुश्रवण जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्वयं की जा रही है।

       इसी क्रम में आज पुनः जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उक्त कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने आदि हेतु प्रपत्र संग्रहण कार्य में प्रगति हुई है। इसे और तीव्रता के साथ करने की आवश्यकता है।

        जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मृत एवं अन्य जगहों पर शिफ्ट हो चुके व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से हर हाल में विलोपित किया जाय। सभी बीएलओ इस के लिए कारगर तरीके से कार्य करें और फॉर्म 07 भरते हुए मृत एवं अन्य जगहों पर शिफ्ट हो गए व्यक्तियों का नाम वोटर लिस्ट से हटाना सुनिश्चित करें।

        उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि के उपरांत अगर संबंधित बीएलओ के क्षेत्र में एक भी मृत अथवा दूसरे जगह शिफ्ट हो चुके व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में पाया जाता है तो संबंधित बीएलओ के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि 18-19 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके सभी लोगों का नाम वोटर लिस्ट में अनिवार्य रूप से जोड़ना सुनिश्चित करेंगे।

        उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 02 एवं 03 दिसंबर 2023 को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, सुधारने आदि को लेकर विशेष कैम्प का निर्धारण किया गया है। इसकी सभी तैयारी ससमय कर ली जाय।

          जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा पीएसई (फोटो सिम्लर इन्ट्री) एवं डीएसई (डेमोग्राफी सिम्लर इन्ट्री) के लिए सभी बीएलओ के लॉगिन पर डिटेल उपलब्ध करा दिया गया है। बीएलओ डिटेल देखकर पीएसई एवं डीएसई कार्यों को ससमय निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे।

            इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लालबहादुर राय, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता, श्री सुजीत बरनवाल, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही अन्य सभी एसडीएम, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,  सभी बीपीआरओ, बीपीएम, जीविका, सीडीपीओ आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहें।


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post