संत फ्रांसिस असीसी चर्च,मोतिहारी के द्वारा 3 दिसंबर को ईसा मसीह का पर्व
ईसाई समुदाय का मानना है कि राजाओं का राजा ईसा मसीह ही है.पूर्वी चंपारण जिला में बेतिया धर्मप्रांत संचालित है.जिले के मुख्यालय मोतिहारी में छोटा बरियारपुर है.यहां पर कैपुचिन फादरों के द्वारा संत फ्रांसिस असीसी चर्च, मोतिहारी संचालित है.यहां के प्रधान पल्ली पुरोहित सह पल्ली पुरोहित फादर ललित बारा है.
इस एरिया में सामाजिक कार्यकर्ता सीसिल साह रहते हैं.सीसिल साह और कैपुचिन पुरोहितों का संबंध प्रगाढ़ है.उनके और फ्रांसिस्कन ऑर्डर की पादरी की हवेली चर्च के पूर्व पल्ली पुरोहित फादर जेरम के सहयोग और प्रयास से पादरी की हवेली को पर्यटन स्थल घोषित किया गया है.सामाजिक कार्यकर्ता के अनुसार संत फ्रांसिस असीसी चर्च,मोतिहारी के द्वारा 3 दिसंबर को ईसा मसीह का पर्व के अवसर पर जुलूस सह पवित्र युकरिस्ट समारोह होने जा रहा है.उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को 10ः30 बजे से मिस्सा होगा.उसके बाद 1 बजे से प्रीतिभोज और उसके बाद 2 बजे से जुलूस निकाला जाएगा.अधिकाधिक संख्या में लोगों से भाग लेने का अनुरोध किया गया है.
.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/