रविवार, 19 नवंबर 2023

देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी की 106 वीं जयंती


इन्दिरा गाँधी देश की ही नहीं विश्व की नेता थी : डॉ. अखिलेश 


पटना । देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी की 106 वीं जयंती  आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान पार्षद डॉ. समीर कुमार सिंह ने की।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व् राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने दिल्ली से भेजे अपने संदेश में कहा कि इन्दिरा गाँधी देश की ही नहीं विश्व की नेता थी। 1971 के युद्ध के बाद श्रीमती गाँधी विश्व स्तर की नेता बन गई। देश के नवनिर्माण में आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध देश की इकलौते महिला प्रधानमंत्री श्रीमती गांधी की अहम भूमिका रही है। 

डॉ. सिंह ने कहा कि उन्होंने देश की राजनीति में अपनी नीतियों से अहम योगदान दिया है और अपने कार्यकाल में देश से गरीबी हटाने,  बैंकों का राष्ट्रीयकरण, राजा-महाराजाओं के प्रीवी पर्स हटाने जैसे बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य किए। और अंत में उन्होंने देश की एकता एवं अखण्डता के लिए अपनी कुर्बानी तक दे दी। कृतज्ञ राष्ट्र अनन्त काल तक उनके त्याग और बलिदान को याद रखेगा। 

इस मौके पर उपस्थित नेताओं व् कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम के उद्यान में स्थित इन्दिरा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चन्दन बागची, कौकब कादरी, डा0 अशोक कुमार, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल,  मुन्ना शाही, सरवत जहाँ फातिमा,  मधुरेन्द्र सिंह, शशिकांत तिवारी, डॉ. विनोद शर्मा, शशि रंजन,  उदय शंकर पटेल, अखिलेश्वर सिंह, डॉ. विनोद यादव, उमेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, वसी अख्तर, ललित सिंह, विमलेश तिवारी, सिद्धार्थ क्षत्रिय, सुदय शर्मा, प्रियंका सिंह, चितरंजन कुमार, अक्षत कुमार, बकी सज्जन, सुभाष झा, पवन केशरी, शर्मानंद पाण्डेय ने भी इन्दिरा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post