पश्चिम बंगाल से बिहार में आकर गोद लिया
गया.एक परिवार ने लड़की को जन्म लेने पर दुत्कार दिया और मंगलवार को दूसरे परिवार ने अपनाया लिया.मंगलवार को सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल संजय साहा गया आये थे.उनके साथ धर्मपत्नी सेविका साहा भी थीं. पश्चिम बंगाल के दंपति हैं.दोनों दंपति को संतान की आवश्यकता थी.जो दोनों ने मांगा वह गया में मिल गया.
गया जिले में बालिका गृह संचालित है.यहां पर बालिका किरण कुमारी रहती थीं.जिले के जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी के नियमानुसार पश्चिम बंगाल के दंपति श्री संजय साहा एवं श्रीमती सेविका साहा विश्वास को दत्तक में दिया गया.
श्री साहा आईटीबीपी से सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल हैं जो हुगली जिले के कोन्नगर के निवासी हैं. दोनो दंपति बालिका को प्राप्त कर बहुत प्रसन्न और संतुष्ट हैं. ज़िला पदाधिकारी ने उज्जवल भविष्य की कामना की.
आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/