रविवार, 26 नवंबर 2023

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सेवादल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न


आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सेवादल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

पटना  l अगामी   लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सेवा दल ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है l इसी क्रम में  रविवार को  सदाकत आश्रम,पटना में श्री लालजी देसाई तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देशों के बाद सेवा दल ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक  की l निर्देश मिलने के बाद सेवादल के पदाधिकारियों ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कर चुनावी तैयारियों पर मंथन किया।  बिहार कांग्रेस सेवादल  प्रभारी अफरोज खान तथा कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) संजय कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई l

एक ओर जहां सेवादल की युवा इकाई बूथ जोड़ो यूथ अभियान में जुटी है वहीं अब  सेवा दल ने  पदाधिकारियों को जिलों में जाकर पार्टी की नीतियों-कार्यक्रमों के प्रचार का जिम्मा सौंपा है। सेवादल  प्रदेश के सभी 38 जिलों में अपना यह अभियान चलाएगा।इस दौरान जहां पार्टी की नीतियों की जानकारी लोगों को दी जाएगी वहीं केंद्र की मोदी सरकार के शासन के 10 वर्ष में देश को हुए नुकसान से भी अवगत कराया जाएगा l सेवा दल के नेता-कार्यकर्ता अपनी वर्दी में पंचायत और प्रखंड स्तर पर एक-एक घरों में जाएंगे और लोगों से मिलकर उन्हें कांग्रेस की नीतियों देश की आजादी के बाद से अब तक देश के लिए किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

इस बैठक में पूरे प्रदेश से प्रशिक्षित सेवा दल स्वयंसेवक शामिल हुए और इस कार्यक्रम में आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति बनी l इसमें सेवा दल की ओर से गांव-गांव, घर-घर जनसंपर्क अभियान, बीजेपी और आरएसएस के झूठ को बेनकाब करने के साथ शिविर श्रृंखला और कार्यशाला के माध्यम से नए सदस्य बनाने के अभियान की शुरुआत की गई है l

बिहार कांग्रेस सेवादल  प्रभारी अफरोज खान ने कहा की हम सेवादल को और नए कलेवर में ढालने के लिए प्रशिक्षण और जरूरी संसाधन सामग्री तैयार कर रहे हैं, क्योंकि वर्तमान में भारत की जो विचारधारा है वो संकट से गुजर रही है, जिसकी वजह से इंसान-इंसान में भेद हो रहा है. इससे मानवीय परंपराएं टूट रही हैं और ऐसे में देश को बचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है l

बैठक में मोहम्मद रजा खान आदित्य पासवान विपिन झा आशुतोष कुमार राजकुमार मंडल तथा रुचि सिंह सहित वरिष्ठ सेवा दल के नेता शामिल थे.

       प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी सेवादल के विपिन जाने मंच का संचालन किया। उपस्थित सेवा दल बिहार प्रभारी अफरोज खान -प्रदेश प्रभारी, प्रोफेसर डॉक्टर संजय कुमार यादव कार्यकारी मुख्य संगठक , रुचि सिंह महिला प्रदेश अध्यक्ष,  आदित्य पासवान प्रदेश अध्यक्ष यंग ब्रिगेड,  सुनील कुमार सुमन प्रदेश महासचिव,  राहुल सिंह,  वीरेंद्र देव चौधरी,  असित कुमार चौधरी, आशुतोष रंजन, राजकुमार पूर्वे,  रमेश ठाकुर, मथुरा पंडित,  सायला खातून, निर्मला देवी,  विनोद कुमार पप्पू, सफी उर रहमान अंसारी,  सकरी प्रसाद, रस्म खातून,  विजय प्रताप,  एमडी अबरार उल हक,  जगत नारायण,  सुभाष प्रसाद सिंह, सुनील कुमार, हिमांशु कुमार उर्फ लाली, प्रीति कुमारी,  ज्योति कुमारी, गुलशन कुमार, मोहित कुमार, पंकज ओझा, कुंदन कुमार, जगदंबा देवी, राहुल कुमार, हेमंत कुमार, मोहम्मद शाहिद अली, विक्रम राज, नुसरत बीवी खातून, गुप्तेश्वर, विनायक सावरकर, जयंत सिंह, रंजीत कुमार, मोहम्मद एनुअल दिन खान, निखत परवीन, मोहम्मद सलीम, सोनू कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थीं।


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post