इलाहाबाद धर्मप्रांत का हिस्सा था लखनऊ धर्मप्रांत.इलाहाबाद धर्मप्रांत के 10 जिले (लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा, बहराईच, सीतापुर, खीरी, नैनीताल और अल्मोडा) शामिल था..12 जनवरी, 1940 को लखनऊ धर्मप्रांत स्थापित हुआ.युद्ध के कारण, लखनऊ के पहले बिशप को 12 दिसंबर, 1946 को नियुक्त किया गया और 16 फरवरी, 1947 को धर्मप्रांत पर कब्ज़ा कर लिया गया.इस धर्मप्रांत के निर्माण के समय, बीपी एंजेलो पोली, ऑफ कैप, इलाहाबाद के बिशप को नए धर्मप्रांत का प्रशासक नियुक्त किया गया था.वर्तमान में लखनऊ धर्मप्रांत में उत्तर प्रदेश के आठ नागरिक जिले शामिल हैं, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा, बहराईच, सीतापुर, हरदोई और खीरी है.
इस समय लखनऊ धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष गेराल्ड जॉन मैथियास है.इनके ही नेतृत्व में ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया गया.लखनऊ से शैलेंद्र शाह लिखते है कि यहां पर कैथेड्रल से शाम 4 बजे जुलूस निकला.
आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/