लौरिया. पश्चिम चंपारण जिलांतर्गत लौरिया प्रखंड में जिला प्रशासन द्वारा आज सिसवनिया पंचायत एवं योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत पिपरा नौरंगिया पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया.
योजनाओं की सही जानकारी ग्रामीणों को हो, इसके लिए जन संवाद कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है.योजनाओं के और बेहतर क्रियान्वयन के लिए ग्रामीणों से सुझाव एवं प्रतिक्रिया लिया जा रहा है.
जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग/कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की गई.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय सहित सभी जिला स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.
आलोक कुमार



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/