बिशप माइकल मिंज स्मारक इंटर स्कूल फुटबॉल मैच प्रतियोगिता शुरू
गुमला.आज शनिवार है.गुमला धर्मप्रांत के संत पैट्रिक स्कूल के द्वारा बिशप माइकल मिंज स्मारक इंटर स्कूल फुटबॉल मैच प्रतियोगिता शुरू की गयी.इस प्रतियोगिता की शुरूआत गुमला धर्मप्रांत के प्रशासक फादर लिनुस पिंगल एक्का ने दीप प्रज्वलन कर किया.इसमें गुमला धर्मप्रांत के अल्पसंख्यक 12 स्कूल के लड़कों की टीम और 13 लड़कियों की टीमों के साथ एसएस स्कूल ब्यॉज की टीम भी भाग ले रही है.इन टीमों के बीच 4 से 6 नवंबर तक आपसी द्वंद चलेगा.
बिशप माइकल मिंज स्मारक अंतर स्कूल फुटबॉल मैच प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों ने दाहिना हाथ सामने करके और बाये हाथ में झंडा पकड़कर शपथ ग्रहण किये. हम प्रतिज्ञा करते है कि बिशप माइकल मिंज स्मारक फुटबॉल मैच प्रतियोगिता के सभी नियम और अनुशासन का ईमानदारी से पालन करेंगे.
बिशप माइकल मिंज स्मारक अंतर स्कूल फुटबॉल मैच प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों ने दाहिना हाथ सामने करके और बाये हाथ में झंडा पकड़कर शपथ ग्रहण किये. हम प्रतिज्ञा करते है कि बिशप माइकल मिंज स्मारक फुटबॉल मैच प्रतियोगिता के सभी नियम और अनुशासन का ईमानदारी से पालन करेंगे...
आलोक कुमार
.png)
.png)
.png)
.png)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/