लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान के नेशनल कोर कमिटी के सदस्य कारू ने कहा कि 18 नवम्बर को वजीरगंज प्रखंड के महुएत पंचायत के पारपइन पाले गांव के भागलपुर टोले नुक्कड़ नाटक और भावना यात्रा के माध्यम से कार्यक्रम हुआ.अगले दिन 19 नवम्बर को महुएत पंचायत के सरसा, बुध घरेया, पाले और फैदनगर में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया.
उन्होंने कहा कि आज 20 नवम्बर को लक्ष्मीपुर, घरेया, मझौली, भीखमपुर में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. नाटक के मंचन पर कुछ लोगों ने कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि नाटक की प्रस्तुति बहुत सशक्त और देश की आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक परिस्थिति पर सटीक टिप्पणी है.
सभा को बुद्ध बिहार के पुतुल कुमारी, उपेंद्र सिंह, रामराज ,फादर अन्टो जोसेफ, लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान के नेशनल कोर कमिटी के सदस्य कारू ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन करने वाले साथी मझौली निवासी जगरूप और पंकज जी भी ने अपने विचार व्यक्त किए.
अंत में सभी कलाकारों का परिचय कराया गया.1.नरेश राम एकता परिषद रजौली नवादा,सुजीत, निरंकारी,धर्मेन्द्र कुमार ग्राम टियारी नूरसराय, नालंदा.सूरज कुमार यादव,, संजीत कुमार बोधगया और नुक्कड़ नाटक के निदेशक जगत भूषण है.
आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/