सद्कर्म करने वाले बुराई करने वालो की परवाह नहीं करते
बता दें कि ईसाई कब्रिस्तान (स्थानीय नाम सब्जीबाग कब्रिस्तान) की वर्तमान स्थिति एवं उसके उपयोग के संबंध में अनुमण्डल पदाधिकारी, पटना सदर द्वारा पत्रांक 1182/गो०, दिनांक 10.06.2022 से स्थलीय जाँच प्रतिवेदन एवं पटना सिटी स्थित ईसाई कब्रिस्तान गोरहट्टा की वर्तमान स्थिति एवं उसके उपयोग के संबंध में अनुमण्डल पदाधिकारी, पटना सिटी द्वारा पत्रांक 2132/10, दिनांक 31.12.2022 से स्थलीय जाँच प्रतिवेदन भेजा गया था.
इसके आलोक में पटना जिले के जिलाधिकारी डॉ०चन्द्रशेखर सिंह ने वर्तमान में ईसाई मृतकों के शवों के लिए किये जा रहे उपयोग पर जिला प्रशासन को कोई आपत्ति नहीं होने का पत्रांक 13407/ गो० पटना, दिनांक-3/10/23 के माध्यम से कार्यालय आदेश जारी किया है.
यह अतिशयोक्ति नहीं है कि पटना महाधर्मप्रांत में कुर्जी पल्ली में सेसिल साह,राजन क्लेमेंट साह और एस. के. लॉरेन्स रहते है,जो असंभव कार्य को संभव करने में सफल हो पाएंगे है.
इस तरह का कार्य अंजाम देने से कुछ लोगों को पेट में दर्द होने लगा है.ऐसे लोग अपच के शिकार होने से यहां-वहां उल्टी करने लगते है.हाथी चले बाजार कुत्ते भोके हजार, इसका मतलब होता है? सद्कर्म करने वाले बुराई करने वालो की परवाह नहीं करते.ये निरन्तर अपने पथ पर अग्रसर होते रहते है.
आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/