गुरुवार, 7 दिसंबर 2023

सद्कर्म करने वाले बुराई करने वालो की परवाह नहीं करते

सद्कर्म करने वाले बुराई करने वालो की परवाह नहीं करते

पटना.पटना जिले के जिलाधिकारी डॉ०चन्द्रशेखर सिंह है.उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के निर्देश को पालन कर सब्जीबाग कब्रिस्तान एवं पटना सिटी स्थित ईसाई कब्रिस्तान गोरहट्टा का सर्वे कराया. दोनों ईसाई कब्रिस्तानों का अध्ययन कर इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि वर्तमान में मृतकों के शवों के लिए किये जा रहे उपयोग पर जिला प्रशासन को कोई आपत्ति नहीं है.

       बता दें कि ईसाई कब्रिस्तान (स्थानीय नाम सब्जीबाग कब्रिस्तान) की वर्तमान स्थिति एवं उसके उपयोग के संबंध में अनुमण्डल पदाधिकारी, पटना सदर द्वारा पत्रांक 1182/गो०, दिनांक 10.06.2022 से स्थलीय जाँच प्रतिवेदन एवं पटना सिटी स्थित ईसाई कब्रिस्तान गोरहट्टा की वर्तमान स्थिति एवं उसके उपयोग के संबंध में अनुमण्डल पदाधिकारी, पटना सिटी द्वारा पत्रांक 2132/10, दिनांक 31.12.2022 से स्थलीय जाँच प्रतिवेदन भेजा गया था.

      इसके आलोक में पटना जिले के जिलाधिकारी डॉ०चन्द्रशेखर सिंह ने वर्तमान में ईसाई मृतकों के शवों के लिए किये जा रहे उपयोग पर जिला प्रशासन को कोई आपत्ति नहीं होने का पत्रांक 13407/ गो० पटना, दिनांक-3/10/23 के माध्यम से कार्यालय आदेश जारी किया है.

   यह अतिशयोक्ति नहीं है कि पटना महाधर्मप्रांत  में कुर्जी पल्ली में सेसिल साह,राजन क्लेमेंट साह और एस. के. लॉरेन्स रहते है,जो असंभव कार्य को संभव करने में सफल हो पाएंगे है.

          सर्वप्रथम सेसिल साह ने पटना सिटी स्थित पादरी की हवेली को पर्यटन स्थल घोषित करवाने में सफल रहे.उसमें पूर्व कैपुचिन पल्ली पुरोहित फादर जेरोम का सहयोग मिला है.सेसिल साह के अनुज राजन क्लेमेंट साह भी पीछे नहीं रहे.उन्होंने कुर्जी कब्रिस्तान की घेराबंदी करवा दी.इसमें दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया का सहयोग मिला. वहीं अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के महासचिव व इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल, मायिनारिटी डिपार्टमेंट के महासचिव एस. के. लॉरेन्स ने क्रिसमस की बधाई देते हुए वर्णित कब्रिस्तानों का जिक्रकर क्रिसमस गिफ्ट के तौर पर  कब्रिस्तान पर से जिला प्रशासन की पाबंदी हटाकर ईसाई समुदाय के हवाले कब्रिस्तान कर देने आग्रह किया.जिसका परिणाम सामने है.

 इस तरह का कार्य अंजाम देने से कुछ लोगों को पेट में दर्द होने लगा है.ऐसे लोग अपच के शिकार होने से यहां-वहां उल्टी करने लगते है.हाथी चले बाजार कुत्ते भोके हजार, इसका मतलब होता है? सद्कर्म करने वाले बुराई करने वालो की परवाह नहीं करते.ये निरन्तर अपने पथ पर अग्रसर होते रहते है.

    

आलोक कुमार


       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post