बुधवार, 13 दिसंबर 2023

पंचायत उप निर्वाचन 2023 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये

 राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए सफलतापूर्वक सम्पन्न कराएं पंचायत उप निर्वाचन : जिलाधिकारी

निर्वाचन कार्य में छोटी सी भी चूक नहीं हो, इसका रखें विशेष ध्यान



चनपटिया । पंचायत उप निर्वाचन 2023 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के निमित जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न। 28 दिसंबर को मतदान की तिथि एवं 30 दिसंबर को होगी मतों की गणना।पंचायत उप निर्वाचन 2023 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के निमित आज जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत), श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी।

       इस अवसर पर विभिन्न कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) ने कहा कि अन्य निर्वाचनों की तरह पंचायत उप निर्वाचन भी बेहद ही महत्वपूर्ण है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए संबंधित अधिकारी तत्परतापूर्वक अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों में छोटी सी भी चूक नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाय।

              उन्होंने निर्देश दिया कि सभी संबंधित अधिकारी निर्वाचन से संबंधित अभिलेखों को अद्यतन रखेंगे। साथ ही संचिकाओं को ससमय वरीय अधिकारियों के समक्ष उपस्थित कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सभी तैयारियां ससमय कर लेंगे ताकि मतदान एवं मतगणना में किसी भी तरह की परेशानियां उत्पन्न नहीं हो।

          उन्होंने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन की पूर्ण तैयारी समय पर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कोषांगों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरी तत्परता के साथ कार्यों का सम्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी अपने कोषांगों के माध्यम से निष्पादित होने वाले कार्यों की ससमय व्यापक कार्य योजना तैयार कर लेंगे तथा तदनुरूप कार्यों का सम्पादन करेंगे।

              जिलाधिकारी द्वारा नोडल पदाधिकारी, सामग्री कोषांग को निर्देश दिया गया कि ससमय सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निर्वाचन सामग्री उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। नोडल पदाधिकारी, ईवीएम कोषांग निर्धारित संख्या में आवंटित किये जाने वाले ईवीएम के अलावे अतिरिक्त ईवीएम भी निर्वाची पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं ताकि सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराया जा सके।

              उप विकास आयुक्त द्वारा सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन कार्यों की सतत मॉनिटरिंग की जाय। परिवहन कोषांग द्वारा पर्याप्त संख्या में वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। नोडल पदाधिकारी, परिवहन कोषांग निर्वाची पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे।

               समीक्षा के क्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक-02.12.2023 को किया जा चुका है। प्रपत्र-5 में सूचना का प्रकाशन दिनांक-08.12.2023 को कर दिया गया है। दिनांक-09.12.2023 से 15.12.2023 (पूर्वाह्न 11.00 बजे से 04.00 बजे अपराह्न) तक नामांकन प्राप्त करने की तिथि निर्धारित है। दिनांक-16.12.2023 से 18.12.2023 ( पूर्वाह्न 11.00 बजे से 04.00 बजे अपराह्न) तक संवीक्षा की तिथि निर्धारित है। अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि दिनांक-20.12.2023 निर्धारित है। उन्होंने बताया कि दिनांक-20.12.2023 को अपराह्न 04.00 बजे के बाद अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक आवंटन किया जाना है।

                 उन्होंने बताया कि मतदान की तिथि दिनांक-28.12.2023 (प्रातः 07 बजे से अपराह्न 05.00 बजे तक) है। साथ ही दिनांक-30.12.2023 (प्रातः 08.00 बजे) को मतों की गणना होगी। उन्होंने बताया कि संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मतगणना संबंधित प्रखंड मुख्यालय में सम्पन्न कराया जाना है। ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी के रिक्त सभी पदों पर मतदान ईवीएम के माध्यम से कराए जायेंगे।

              उन्होंने बताया कि पंचायत उप निर्वाचन 2023 को लेकर जिले में कुल-97 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य एवं पंच के कुल-50 रिक्त पदों के विरूद्ध निर्वाचन सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि मझौलिया प्रखंड में वार्ड सदस्य के 02, पंच के 04 रिक्त पदों पर निर्वाचन होगा। इसी तरह नौतन प्रखंड में पंच के 02, बैरिया प्रखंड में मुखिया के 01, योगापट्टी प्रखंड में वार्ड सदस्य के 01 एवं पंच के 05, चनपटिया प्रखंड में पंच के 03, लौरिया प्रखंड में वार्ड सदस्य के 01 एवं पंच के 02, नरकटियागंज प्रखंड में पंच के 05, गौनाहा प्रखंड में वार्ड सदस्य के 02 एवं पंच के 02, सिकटा प्रखंड में पंच के 01, मैनाटांड़ प्रखंड में पंच के 01, रामनगर प्रखंड में वार्ड सदस्य के 01 एवं पंच के 01, बगहा-01 प्रखंड में वार्ड सदस्य के 01 एवं पंच के 03, बगहा-02 प्रखंड में मुखिया के 01, सरपंच के 01 एवं पंच के 05, ठकराहां प्रखंड में पंच के 02, भितहां प्रखंड में में वार्ड सदस्य के 01, पिपरासी प्रखंड में पंच के 01 सहित मधुबनी प्रखंड में वार्ड सदस्य के 01 एवं पंच के 01 पदों पर निर्वाचन होगा।

               ज्ञातव्य हो कि निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए  जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) द्वारा विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। इन कोषांगों में कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, ईवीएम कोषांग, परिवहन कोषांग, बज्रगृह एवं मतगणना कोषांग, आदर्श आचार संहिता-सह-विधि व्यवस्था कोषांग, मीडिया कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मतपत्र/बैलेट बॉक्स कोषांग, शिकायत अनुश्रवण-सह-कम्प्यूटराइजेशन, एसएमएस, लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन रिपोर्टिंग कोषांग, कोविड कोषांग, सैनिटाइजेशन कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग, व्यय लेखा कोषांग, कम्युनिकेशन प्लान, जिला नियंत्रण कक्ष, हेल्पलाइन कोषांग एवं जिला निर्वाचन कोषांग शामिल हैं।

                    इस अवसर पर सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी तथा नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post