राजधानी में क्रिसमस फीवर चरम पर
पटना. राजधानी में क्रिसमस फीवर चरम पर है.हालांकि क्रिसमस आने में 10 दिन शेष है. इस बीच पटना महाधर्मप्रांत के द्वारा क्रिसमस कैरोल गायन प्रतियोगिता आयोजित किया. सेंट माइकल हाई स्कूल (दीघा) में आयोजित प्रतियोगिता में पटना व आसपास के दस चर्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में सेंट मेरी चर्च (मसौढ़ी) ने प्रथम पुरस्कार जीता. प्रेरितों की रानी ईश मंदिर ( कुर्जी) को दूसरा, जबकि इमैक्युलेट कॉन्सेप्शन चर्च (खगौल) को तीसरा पुरस्कार मिला. हर प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिया गया. कार्यक्रम का संचालन निदेशक आध्यात्मिक केंद्र मोकामा फादर सेबेस्टियन ने किया.
कैरोल सिंगिंग का कार्यक्रम 12 दिसंबर से शुरू हो गया है
क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय तैयारी में जुट गये हैं. मंगलवार 12 दिसंबर से कैरोल सिंगिंग की शुरुआत हो गयी. कैरोल सिंगिंग को लेकर फादर दिनेश टोप्पो और संध्या ओस्ता को संयोजक बनाया गया है. कुर्जी चर्च के मुख्य पुरोहित फादर सेल्विन जेवियर ने बताया कि कैरोल सिंगिंग शाम 4ः30-7ः30 बजे तक चलेगा.
बताया गया कि मंगलवार 12 एवं बुधवार 13 दिसम्बर को कुर्जी क्रिश्चियन कॉलोनी, मगध कॉलोनी, चश्मा सेन्टर, पटेल नगर, कुम्हार गली और हमीदपुर में घर घर जाकर कैरोल सिंगिंग किया गया.उसी तरह आज गुरुवार 14 एवं कल शुक्रवार 15 दिसंबर को संत माइकल कॉलोनी, कोठिया विकास नगर और बालूपर पर किया जाएगा.शनिवार 16 एवं रविवार 17 दिसंबर को बाँस कोठी गेट नंबर 93-94, मखदुमपुर और बाजीतपुर में, 17 रविवार,सोमवार 18 एवं मंगलवार 19 दिसम्बर शिवाजी नगर, गंगा विहार कॉलोनी और फेयर फील्ड कॉलनी में होगा.
पादरी की हवेली चर्च
पादरी की हवेली चर्च में क्रिसमस की तैयारी शुरू हो गयी है. चर्च के पल्ली पुरोहित फादर प्रवीण लोबो, सहायक पल्ली पुरोहित फादर सुरेश खाका और सुप्रीयिर फादर प्रदीप सोरेंग की देखरेख में सोमवार से घर-घर कैरोल गायन का सिलसिला आरंभ हो गया.
क्रिसमस गैदरिंग में पेश किया नृत्य व नाटक
पटना एम्स की नर्स सहित सैकड़ों लोगों ने सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग में भाग लिया. इस दौरान नृत्य, क्रिसमस नाटक प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर कर दिया. मुख्य अतिथि के कि रूप में फादर जोवाकिम ठाकुर के साथ पास्टर आनंद व अन्य मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु मुक्तिदाता बनकर हमें प्रेम, शांति एवं भाईचारे का तोहफा लेकर आज हमारे बीच उपस्थित है.
आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/