अल्पसंख्यक ईसाई नेताओं का जदयू से मोहभंग
दीघा विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले अल्पसंख्यक ईसाई नेताओं ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया.इसे तत्काल प्रभाव से स्वीकार करने का आग्रह किया गया है.जदयू से इस्तीफा देने वालों में शैलेश अंतुनी,रौनी बर्नड और रीना पीटर हैं.तीनों नेताओं का कहना है कि जदयू तुष्टिकरण की राजनीतिक कर रही है.इससे इस्तीफा देने वाले तीनों नेता खफा हो गये थे.इन नेताओं के इस्तीफा देने से जदयू को जोरदार झटका लगा है.
जानकार सूत्रों का कहना है कि निकट भविष्य में कद्दावर ईसाई नेता से मिलकर आगे की रणनीति तैयार करेंगे.उक्त कद्दावर नेता को अधिकार देंगे कि आप सही दिशा में देश को ले जाने वाले राजनीतिक दल को समर्थन करने को कहेंगे तो हम तीनों नेता उसका अनुशरण करेंगे.
आलोक कुमार



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/