गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय संचालन समिति की बैठक सम्पन्न

 

एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालिका प्रशिक्षण केन्द्र, हरनाटांड़ तथा गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र सेमरी-डुमरी को कराएं शीघ्र फंक्शनल : जिलाधिकारी

एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालक प्रशिक्षण केन्द्र, हरनाटांड़ में सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रखने का निर्देश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय संचालन समिति की बैठक सम्पन्न

बेतिया। एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालिका प्रशिक्षण केन्द्र, हरनाटांड़ तथा गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र सेमरी-डुमरी को शीघ्र फंक्शनल कराने के उदेश्य से आज जिलास्तरीय संचालन समिति की बैठक पश्चिम चंपारण जिले के  जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। इस बैठक में एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालक प्रशिक्षण केन्द्र, हरनाटांड़ में सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रहें, इस के लिए भी विचार-विमर्श हुआ।

       जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालक प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन बेहतर तरीके से किया जाय। छात्रावास में रहने वाले बच्चों की देखरेख, चिकित्सा, खान-पान सहित सामान क्रय आदि सभी कार्य विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए कराना सुनिश्चित किया जाय।

      उन्होंने निर्देश दिया कि नियमित रूप से प्रशिक्षुओं का मेडिकल टेस्ट कराना जरूरी है।  मल्टी जीम फंक्शनल कराने के लिए अग्रतर कार्रवाई शीघ्र की जाय। खेल, पोशाक, छात्रावास सामग्री का क्रय नियमानुसार करने की व्यवस्था की जाय।

       समीक्षा के क्रम में जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालिका प्रशिक्षण केन्द्र राजकीय युगुल साह जनजातीय बालिका उच्च विद्यालय प्लस टू, हरनाटांड़, बगहा-02 में संचालित किया जाना है। इसी तरह उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेमरी डुमरी में गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र (एथलेटिक्स बालिका) भी संचालित किया जाना है।

जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बारी-बारी से संचालित किये जाने वाले उक्त प्रशिक्षण केन्द्रों से संबंधित अद्यतन स्थिति की जानकारी से अवगत कराया गया।

          जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालिका प्रशिक्षण केन्द्र, हरनाटांड़ तथा गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र सेमरी-डुमरी को शीघ्र फंक्शनल कराने के लक्ष्य को लेकर तीव्र गति से अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

         इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, श्री विजय कुमार पंडित, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, सिविल सर्जन, डॉ0 श्रीकांत दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी केन्द्राधीक्षक आदि उपस्थित रहे।

आलोक कुमार






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post