गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024

अधिक से अधिक निर्धन कारीगरों और शिल्पकारों को करें लाभान्वित

 प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन में लाएं तेजी : जिलाधिकारी



जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत जिलास्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न

बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत जिलास्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुयी.जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत किये जा रहे कार्यों में तेजी लायी जाय ताकि लक्ष्य के अनुरूप जिले के निर्धन कारीगरों और शिल्पकारों को लाभान्वित किया जा सके.उन्होंने कहा कि योजना अंतर्गत सभी स्टेजों को तीव्र गति से संपादित कराने के लिए सार्थक प्रयास करना है.

          उन्होंने उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधियों से कहा कि प्रखंड स्तर पर मुखिया/प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक आवेदन स्टेज-02 में स्वीकृति के लिए भेजने का प्रयास करें ताकि जिले के योग्य व्यक्तियों को लाभ प्रदान किया जा सके.बैठक में उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी द्वारा आवेदकों की पात्रता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी.

             इस योजनान्तर्गत परंपरागत तरीके से कार्य कर रहे शिल्पकारों को विभिन्न 18 ट्रेंडों में योग्य लाभार्थियों का चयन कर लाभान्वित करने का उदेश्य उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया. उन्होंने बताया कि अब तक द्वितीय स्तर पर आवेदक का फील्ड वेरिफिकेशन के पश्चात 70 आवेदकों का चयन कर स्टेज-03 के लिए अनुशंसित किया गया है. समिति की बैठक में एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नामित डोमेन विशेषज्ञ श्रीमती रेणु गुप्ता, श्री पंकज कुमार झुनझुनवाला, श्री भूपेन्द्र नाथ तिवारी ने अपने-अपने सुझावों से जिलाधिकारी को अवगत कराया.

             इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री शंभू कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, श्री अनिल कुमार सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक, श्री सतीश कुमार, श्रम अधीक्षक, श्री विरेन्द्र कुमार महतो, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.


आलोक कुमार

बुधवार, 21 फ़रवरी 2024

रैली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी विशेष रूप से शामिल होंगे

 बिहार की राजनीति में नीतीश 12वें प्लेयर की तरह : डा0 अखिलेश

पटना.बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने घोषणा की है कि आगामी 3 मार्च को पटना के गाँधी मैदान में महागठबंधन की महारैली


होगी.इस रैली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी विशेष रूप से शामिल होंगे. डा0 सिंह ने यह घोषणा पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में भारत जोड़ो कार्यक्रम के तहत आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान की.

   डा0 सिंह ने नीतीश कुमार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश किसी भी दल या गठबंधन के लिए भार हैं. कांग्रेस ऐसे तत्वों से दूर रहती है जो स्थिर नहीं होते और बार-बार भरोसा तोड़ने का काम करते हैं. नीतीश के भाजपा में जाने से महागठबंधन और मजबूत हुआ है. पिछले चुनाव में जब नीतीश भाजपा के साथ थे तब भी नीतीश-भाजपा गठबंधन को केवल 12 हजार वोट ज्यादा मिले थे इसलिए बिहार की राजनीति में नीतीश फैक्टर का कोई औचित्य नहीं रह गया है.

   डा0 सिंह ने आगे कहा कि नीतीश किसी भी गठबंधन के लिए अतिथि की भूमिका में रहते हैं उनके आने-जाने का कोई असर नहीं होता. वे बिहार की राजनीति में 12वें प्लेयर की तरह हो गये हैं.

      ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने की. इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी से आये प्रतिनिधियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा के गूढ़ मंत्र बताये एवं आने वाले चुनाव में वोटरों को लामबंद करने का सूत्र साझा किया. जो लोग ट्रेनिंग सेसन में हिस्सा लिये उनमें मुख्य हैं सांसद डा0 मो0 जावेद, कृपानाथ पाठक, नरेन्द्र कुमार, विधायक राजेश कुमार, प्रतिमा कुमारी दास, इजहारूल हुसैन,  प्रमोद कुमार सिंह, निर्मल वर्मा, राजेश राठौड़, राजकुमार राजन, आलोक हर्ष, कैसर अली खान, तारानन्द सदा, डा0 विनोद शर्मा,  रामायण प्रसाद यादव, आई0पी0 गुप्ता, असित नाथ तिवारी, राजकिशोर सिंह, धर्मवीर शुक्ला, अमरेन्द्र सिंह,  गरीब दास, सौरभ सिन्हा, रीता सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता,डा0 कमलदेव नारायण शुक्ला, गुंजन पटेल, सुधा मिश्रा, सुनीता देवी, जयप्रकाश चौधरी,  सिद्धार्थ क्षत्रिय,  गुरूदयाल सिंह, निधि पाण्डेय, मृणाल अनामय, रामाशंकर पाण्डेय, अरूणा सिंह, वसी अख्तर, मो0 कामरान, विमलेश तिवारी, प्रियंका सिंह, मिथलेश शर्मा मधुकर, विशाल झा, सुनैना झा, धनंजय शर्मा, राजीव कुमार मेहता इत्यादि.


आलोक कुमार

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024

भागलपुर के ट्रिपल आई०टी० के स्थायी भवन का किया वर्चुअल उद्घाटन

 प्रधानमंत्री ने आई०आई०टी० पटना के नवनिर्मित भवनों, बोधगया आई०आई०एम० के स्थायी भवन, भागलपुर के ट्रिपल आई०टी० के स्थायी भवन का किया वर्चुअल उद्घाटन, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, दोनों उप मुख्यमंत्री तथा विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री भी हुए शामिल

पटना.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज आई०आई०टी० पटना के नवनिर्मित 24 भवनों, आई०आई०एम० बोधगया के स्थायी भवन तथा भागलपुर ट्रिपल आई०टी० के नये स्थायी भवन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया.इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार भी बिहार विधानसभा के विस्तारित भवन स्थित अपने कक्ष से जुड़े.

ध्यातव्य है कि 466 करोड़ रुपये की लागत से बने आई०आई०टी० पटना में 24 भवनों के निर्माण होने से अकादमिक ब्लॉक, केंद्रीय पुस्तकालय, छात्रावास, सेंट्रल लेक्चर हॉल और स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर सहित अन्य सुविधाएं छात्रों को मिलने लगी.कल मुख्यमंत्री ने बिहटा स्थित आई०आई०टी० परिसर पहुंचकर नवनिर्मित भवनों का जायजा लिया था और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली थी. मुख्यमंत्री ने वर्ष 2007 में भारत सरकार से पटना में आई०आई०टी० की स्थापना के लिए आग्रह किया था और वर्ष 2008 में पटना में इसकी स्थापना हुई थी. राज्य सरकार द्वारा पटना के बिहटा में उसके लिए 500 एकड़ भूमि निःशुल्क उपलब्ध कराई गई थी. 

   मूलभूत शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवनों का निर्माण होने पर वर्ष 2012 में यह संस्थान बिहटा के स्थायी परिसर में हस्तांतरित हो गया. आज नवनिर्मित भवनों का प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण किए जाने से अब यहां पठन-पाठन का कार्य और बेहतर ढंग से संचालित हो सकेगा.

आई०आई०एम०, बोधगया के भवन के उद्घाटन होने से इस परिसर में छात्रों को अत्याधुनिक स्मार्ट कक्षाएं और पुस्तकालय आदि की और बेहतर सुविधाएं मिलने लगी हैं. 128 करोड़ रुपये की लागत से भागलपुर में ट्रिपल आई०टी० भवन के उद्घाटन से छात्र-छात्राओं को भी सुविधाएं मिलने लगी है। कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के साथ उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा तथा विज्ञान,प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह भी जुड़े हुए थे.




आलोक कुमार

भाजपा-नीतीश की अवसरवादी राजनीति का अंत करीब: डा0 अखिलेश

 अपनी जीत का प्रमाण पत्र महाबली हनुमान को अर्पित किया

पटना.बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह मंगलवार को राज्यसभा के लिए दूसरी बार निर्विरोध चुने गये. मंगलवार को करीब 3 बजे सैकड़ों गाड़ियों के लाव-लस्कर के साथ डा0 सिंह अपने निर्वाचन का प्रमाण पत्र लेने विधान सभा पहुँचे. वहां इंडिया गठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल से राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने वाले मनोज झा उनका इंतजार कर रहे थे. बाद में विधान सभा गेट पर करीब 500 कार्यकर्ता व नेता ने उन्हें फूल-मालाओं से भर दिया और उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की. डा0 अखिलेश वहां से निकलकर महावीर मंदिर दर्शन करने गए और अपनी जीत का प्रमाण पत्र महाबली हनुमान को अर्पित किया.

        इसके बाद वे पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम गये जहां पार्टी जनों के बीच मिठाइयां बांटी गयी. वहां इक्कठी भीड़ को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा और नीतीश कुमार की अवसरवादी राजनीति का अंत करीब है और 2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन सभी सीटों पर सफलता दर्ज करेगी. मालूम हो कि डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह बिहार कांग्रेस के पहले ऐसे अध्यक्ष हैं जो विधानसभा के अलावा संसद के दोनों सदनों के सदस्य रहे हों.

         
इस अवसर पर पार्टी के नेताओं ने डा0 सिंह की एवं उनके नेतृत्व में कांग्रेस की उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं पार्टी में नई जान फूंकने के लिए उनका धन्यवाद किया. बधाई देनेवाले नेताओं में शामिल हैं-डा0 शकील अहमद खान, कौकब कादरी, कृपानाथ पाठक, वीणा शाही, नरेन्द्र कुमार, आकाश प्रसाद सिंह,  राजेश कुमार, प्रेम चन्द्र मिश्रा, अजय कुमार सिंह, नीतू सिंह, बिजेन्द्र चौधरी, आनन्द शंकर, विश्वनाथ राम, प्रमोद कुमार सिंह, बंटी चौधरी, राजेश राठौड़, निर्मल वर्मा, मनोज कुमार सिंह, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राजकुमार राजन, धर्मवीर शुक्ला, चन्द्रिका यादव, विनोद यादव, आलोक हर्ष, असित नाथ तिवारी, राजेश मिश्रा, ज्ञान रंजन, अवनीश कुमार सिंह, रीता सिंह, सुधा मिश्रा, डा0 विनोद शर्मा, सुमन मल्लिक, डा0 संजय यादव, शरबत जहां फातिमा, नागेन्द्र कुमार विकल, प्रभात कुमार सिंह, अमरेन्द्र कुमार सिंह, बैद्यनाथ शर्मा, सिद्धार्थ क्षत्रिय, मिरनाल अनामय, निधि पाण्डेय, मो0 कामरान, रामाशंकर पाण्डेय, सुदय शर्मा इत्यादि.


आलोक कुमार

विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल

 

मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग अन्तर्गत नवनियुक्त अभ्यर्थियों को प्रदान किया नियुक्ति / नियोजन-पत्र, कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का भी किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कृषि विभाग अंतर्गत नियुक्ति/नियोजन-पत्र वितरण सह कृषि विभाग की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद‘ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप से 10 नवनियुक्त सहायक प्राध्यापक सह कनीय वैज्ञानिकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया.

    मुख्यमंत्री ने श्रीमती दिव्या महतो, श्री देवेन्द्र मंडल, श्रीमती प्रियंका, श्री पंकज कुमार, श्रीमती अपर्णा पाण्डेय, सुश्री शाहीना परवीन, श्री मुन्ना यादव, श्रीमती नेहा पाण्डेय, सुश्री गायत्री कुमारी, श्री अवधेश कुमार, श्रीमती अंकिता देवी एवं श्रीमती काव्या विश्वास को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर के अधीन 239 सहायक प्राध्यापक एवं विषय-वस्तु विशेषज्ञों तथा कृषि विभाग अंतर्गत 789 प्रखण्ड स्तरीय तकनीकी प्रबंधक, लेखापाल आदि सहित कुल 1028 अभ्यर्थियों को नियुक्तिध्नियोजन-पत्र प्रदान किया गया.

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा तथा जल संसाधन सह भवन निर्माण मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी ने भी नवनियुक्त अभ्यर्थियों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया.कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से 14 करोड़ रूपये की लागत से बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर (भागलपुर) में 800 क्षमता वाले नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन किया तथा तीन कृषि अभियंत्रण महाविद्यालयों- 145 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होनेवाले कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, भोजपुर (आरा), 123 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होनेवाले कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय, पटना एवं 28 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होनेवाले पोषक अनाज मूल्य श्रृंखला के लिए गुणवत्तावर्द्धन केन्द्र, टनकुप्पा (गया) का शिलान्यास किया.कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया.

        इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह भवन निर्माण मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव श्री चंद्रशेखर सिंह, बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० डी०आर० सिंह सहित कृषि विभाग के पदाधिकारीगण/ कर्मीगण, नवनियुक्त अभ्यर्थीगण उपस्थित थे जबकि विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों से पदाधिकारीगण एवं नवनियुक्त अभ्यर्थीगण कार्यक्रम से जुड़े थे.


आलोक कुमार

पार्टी के अकाउंट सील होने पर कांग्रेस का हल्लाबोल

 मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन 

पटना.केन्द्र की भाजपा सरकार के द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एकाउन्ट सील किये जाने के बाद कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा है. इसकी बानगी राजधानी पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर देखने को मिला.सैंकड़ों कांग्रेस नेता व कार्यकत्र्ता पार्टी का झण्डा उठाये मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया एवं जमकर नारेबाजी की.प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान ने की.

     इस अवसर पर अपने संदेश में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार प्रजातंत्र को नष्ट करना चाहती है.वह नहीं चाहती कि देश में विपक्ष रहे ताकि उसकी करतूतों का पर्दाफाश हो. कांग्रेस ई0डी0, इनकम टैक्स या सी0बी0आई0 से डरने वाली नहीं है. यह संघर्ष के लिए पैदा हुई पार्टी है और उसको दबाना मोदी के लिए मुमकिन नहीं.

     इस अवसर पर शकील अहमद खान ने कहा कि भाजपा सरकार जम्हूरियत के उसूलों के खिलाफ है. और विरोध विहीन शासन प्रणाली में विश्वास करने वाली विचारधारा है जो नफरत की भावना के आसरे चलती है. कांग्रेसजनों ने शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया एवं जमकर नारेबाजी की.गौरतलब है कि पार्टी का अकाउंट तीन रोज पहले इनकम टैक्स के द्वारा सील कर दी गई थी जिस पर कांग्रेस में व्यापक रोष फैल गया. इसी के विरोध में सोमवार को राष्ट्रीय स्तर पर धरना-प्रदर्शन का आयोजित किया गया.

    इस विरोध प्रदर्शन में जो कांग्रेसी शामिल हुए वे हैं - कौकब कादरी, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, प्रमोद कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, निर्मल वर्मा, राज कुमार राजन, राजेश राठौड़, आलोक हर्ष, नागेन्द्र कुमार विकल, आनन्द माधव, शिव प्रकाश गरीब दास, डा0 संजय यादव, शरवत जहां फातिमा, डा0 विनोद शर्मा, मिन्नत रहमानी, कुमार आशीष, रीता सिंह, सुधा मिश्रा, असफर अहमद, दुर्गा प्रसाद, शशिकांत तिवारी, रामायण प्रसाद यादव, वैद्यनाथ शर्मा, उदय शंकर पटेल, राजेश मिश्रा, सुमन कुमार मल्लिक, शंकर स्वरूप, अविनाश कुमार, मिहिर झा, गुरूदयाल सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, गुरजीत सिंह, कुन्दन गुप्ता, नवनीत जयपुरियार, खुशबू कुमारी, रवि गोल्डन, अरूणा सिंह, निधि पाण्डेय, वसी अख्तर, विशाल झा, रामनरेश चौधरी, प्रदुम्न यादव, सुनील कुमार सिंह, अनिता कुमारी, सुदय शर्मा, सौरभ सिन्हा, राम सागर पाण्डे, विमल झा, नीतू निषाद, मृणाल अनामय, अविनाश शर्मा, विमलेश तिवारी, मुन्द्रिका यादव, अरविन्द चौधरी, मिथिलेश शर्मा मधुकर, पूनम यादव, रामाशंकर पाण्डेय, गोरख नाथ, मुद्रिका यादव, अहमद रजा, चितरंजन सिंह, सज्जन जी, प्रदुमन राय, सुन्दर सहनी, धनन्जय मधु, नवीन अख्तर अंसारी, अफरोज खान, मो0 कामरान, वसीम अहमद.

आलोक कुमार

रविवार, 18 फ़रवरी 2024

जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए


 जिलाधिकारी ने राजगीर में अवस्थित ब्रह्म कुंड परिसर में सूखे हुए व्यास कुंड एवं गंगा जमुना कुंड का निरीक्षण किया 

राजगीर। नालंदा जिले के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर है। जिलाधिकारी ने राजगीर में अवस्थित ब्रह्म कुंड परिसर में सूखे हुए व्यास कुंड एवं गंगा जमुना कुंड का निरीक्षण किया गया है। स्थलीय निरीक्षण के क्रम में  राजगीर तपोवन तीर्थ स्थल रक्षार्थ पंग समिति के सदस्यों एवं स्थानीय पदाधिकारी के साथ सूखे कुंड पर चर्चा किया गया, इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

         वन विभाग के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा  कि व्यवहार गिरी पर्वत पर अवस्थित बेलवाडोभ तालाब की उड़ाही  कराया जाए, ताकि बरसात का पानी इसमें जमा हो सके । कुंड के 500 मीटर परिधि में बोरिंग की जांच कराई जाएगी तथा संप बनवाकर  बोरिंग को बंद करवाया जाएगा।पूर्व में  भी गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत राजगीर में जलापूर्ति चालू हो जाने पर सभी प्रतिष्ठानों को संप बनाने का निर्देश दिया गया, ताकि धीरे-धीरे बोरिंग के माध्यम से भूगर्भ जल स्तर पर निर्भरता बंद किया जा सके ।

    इस अवसर पर विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर ,सहायक अभियंता पीएचडी ,पांडा समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित थे ।




आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post