बुधवार, 21 फ़रवरी 2024

रैली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी विशेष रूप से शामिल होंगे

 बिहार की राजनीति में नीतीश 12वें प्लेयर की तरह : डा0 अखिलेश

पटना.बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने घोषणा की है कि आगामी 3 मार्च को पटना के गाँधी मैदान में महागठबंधन की महारैली


होगी.इस रैली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी विशेष रूप से शामिल होंगे. डा0 सिंह ने यह घोषणा पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में भारत जोड़ो कार्यक्रम के तहत आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान की.

   डा0 सिंह ने नीतीश कुमार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश किसी भी दल या गठबंधन के लिए भार हैं. कांग्रेस ऐसे तत्वों से दूर रहती है जो स्थिर नहीं होते और बार-बार भरोसा तोड़ने का काम करते हैं. नीतीश के भाजपा में जाने से महागठबंधन और मजबूत हुआ है. पिछले चुनाव में जब नीतीश भाजपा के साथ थे तब भी नीतीश-भाजपा गठबंधन को केवल 12 हजार वोट ज्यादा मिले थे इसलिए बिहार की राजनीति में नीतीश फैक्टर का कोई औचित्य नहीं रह गया है.

   डा0 सिंह ने आगे कहा कि नीतीश किसी भी गठबंधन के लिए अतिथि की भूमिका में रहते हैं उनके आने-जाने का कोई असर नहीं होता. वे बिहार की राजनीति में 12वें प्लेयर की तरह हो गये हैं.

      ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने की. इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी से आये प्रतिनिधियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा के गूढ़ मंत्र बताये एवं आने वाले चुनाव में वोटरों को लामबंद करने का सूत्र साझा किया. जो लोग ट्रेनिंग सेसन में हिस्सा लिये उनमें मुख्य हैं सांसद डा0 मो0 जावेद, कृपानाथ पाठक, नरेन्द्र कुमार, विधायक राजेश कुमार, प्रतिमा कुमारी दास, इजहारूल हुसैन,  प्रमोद कुमार सिंह, निर्मल वर्मा, राजेश राठौड़, राजकुमार राजन, आलोक हर्ष, कैसर अली खान, तारानन्द सदा, डा0 विनोद शर्मा,  रामायण प्रसाद यादव, आई0पी0 गुप्ता, असित नाथ तिवारी, राजकिशोर सिंह, धर्मवीर शुक्ला, अमरेन्द्र सिंह,  गरीब दास, सौरभ सिन्हा, रीता सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता,डा0 कमलदेव नारायण शुक्ला, गुंजन पटेल, सुधा मिश्रा, सुनीता देवी, जयप्रकाश चौधरी,  सिद्धार्थ क्षत्रिय,  गुरूदयाल सिंह, निधि पाण्डेय, मृणाल अनामय, रामाशंकर पाण्डेय, अरूणा सिंह, वसी अख्तर, मो0 कामरान, विमलेश तिवारी, प्रियंका सिंह, मिथलेश शर्मा मधुकर, विशाल झा, सुनैना झा, धनंजय शर्मा, राजीव कुमार मेहता इत्यादि.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post