आजकल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चल रहा है
नालंदा। आजकल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चल रहा है। इसके तहत जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में बिहारशरीफ में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। हेलमेट, सीट बेल्ट, प्रदूषण, वाहन बीमा, फिटनेस एवं नाबालिग द्वारा ई-रिक्शा (टोटो) चालक आदि को लेकर लगाये गये अभियान में अर्थ दंड में लगभग 8 लाख रुपये की वसूली की गई ।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान विभिन्न माध्यमों से चलाया जा रहा है। इसके तहत आज बिहारशरीफ में हॉस्पिटल चैक एवं अम्बेर चैक पर जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
जाँच अभियान में हेलमेट, सीट बेल्ट,वाहन प्रदूषण, फिटनेस, बीमा, नाबालिग द्वारा वाहन चालक आदि की जांच की गई।नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगभग 8 लाख रुपये के अर्थदंड की वसूली की गई। दो नाबालिग बच्चे ई-रिक्शा चलाते हुए पाये गये, जिनके विरुद्ध प्रति वाहन 25 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया।
इस अवसर पर मोटर यान निरीक्षक, यातायात थाना के पदाधिकारी आदि भी मौजूद रहे।
आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/