सोमवार, 8 जुलाई 2024

कुशासन की सरकार कों जल्द उखाड़ फेंकेगी युवा कांग्रेस: राजेश सन्नी

 


युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

 मानसून सत्र में युवा कांग्रेस करेगा विशाल विधानसभा का घेराव : गरीब दास

कुशासन की सरकार कों जल्द उखाड़ फेंकेगी युवा कांग्रेस: राजेश सन्नी

 पटना। आज सदाकत आश्रम में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास की अध्यक्षता में संगठन मजबूती कों लें प्रदेश कार्यकारिणी की अतिमहत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।जिसमें बैठक को संबोधित करते हुए वहीं प्रदेश अध्यक्ष गरीब दास ने कहा  एक महीने के अन्दर नीट, अग्निवीर , पुल बहने जैसे सभी मुद्दों  के लिए प्रत्येक जिले में मुख्यालय घेराव किया जाएगा। वहीं जैसे बिहार में पुल ढहने वाली सरकार है इस सरकार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पुल ढहने और बहनें की तरह बहा देने का काम करेंगे। वहीं कहा मानसून सत्र के दौरान बिहार विधानसभा का विशाल घेराव व प्रदर्शन किया जाएगा।

       बैठक में उपस्थित अतिथि के रुप में बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह जी शामिल हुए और उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार कि इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युवा कांग्रेस के एक - एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ लग जाए। वहीं इस बैठक कों संबोधित करते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी राजेश कुमार सन्नी जी ने कहा बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन मजबूती पर दिया बल वहीं कहा कि  राहुल गांधी जी के सपनों कों जन जन तक पहुंचाने के लिए सभी युवा कांग्रेस साथी संकल्प लें और बिहार की कुशासन की सरकार के विरोध में प्रत्येक जिले में अग्निवीर जैसे देश के ज्वलंत मुद्दे कों लें जिलेवार धरना-प्रदर्शन प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

        बैठक में लाल बाबू लाल,दौलत इमाम,चंदन यादव, युवा कांग्रेस के शरीकुज्जमा फारूकी उर्फ खुर्रम, खुशबू कुमारी, करूण नंदन पासवान,विकास कुमार झा, डा0 आलोक कुमार, रूद्रमा आर्या, विशाल यादव, सोनू अग्रवाल विवेक कुमार चैबे,विकास सिंह, रीचा सिंह के अलावे युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्षगण उपस्थित थे।


आलोक कुमार

रविवार, 7 जुलाई 2024

संसाधन विभाग के कार्य योजनाओं से संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

 

संसाधन विभाग के कार्य योजनाओं से संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक


इस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में माननीय विधानमंडल के सदस्य गणों की उपस्थिति

नालंदा। इस जिले के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर है। इस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में माननीय विधानमंडल के सदस्य गणों की उपस्थिति में हरदेव भवन सभागार में शिक्षा ,विद्युत एवं जल संसाधन विभाग के कार्य योजनाओं से संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को  निर्देशित किया गया कि कृषि फीडर विद्युतीकरण योजना को धरातल पर उतारे ,साथ ही नंगा तार का बदलाव सुनिश्चित करते हुए बांस की जगह स्थाई पॉल  लगाना सुनिश्चित करें ।

      इच्छुक किसानों को कृषि फीडर से जोड़ा जाए , साथ ही ट्रांसफार्मर ,तार, पोल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। कृषि फीडर योजना से लाभान्वित पंचायत स्तर के किसानों की सूची उपलब्ध कराई जाए, एक भी इच्छुक किसान इस योजना से वंचित न रहे इसे विशेष प्राथमिकता दी जाए। माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले भर में  हर खेत तक  पानी के समस्या निवारण के लिए  संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अनेकों सुझाव दिए गए। सभी विद्यालयों में बांस हटाकर पोल लगाना सुनिश्चित करेंगे ।

      कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्रों में शत प्रतिशत नंगे तार की जगह, प्लास्टिक कवर तार से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है। माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अनुसंशित एवं जिला स्तर पर अनुमोदित शिक्षा विभाग के योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। कुल योजना 95, पूर्ण 52 ,प्रक्रियाधीन 35,निविदा के लिए  आठ। विद्यालय  सुदृढ़ीकरण यथा -गुणवत्तापूर्ण बोरिंग/शौचालय/ अतिरिक्त वर्ग कक्ष/ बेंच डेस्क/ विद्युतीकरण/ बाउंड्री वॉल / मरम्मती आदि का कार्य करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

       जल संसाधन विभाग की समीक्षा के क्रम में चेक डैम निर्माण/  छिलका निर्माण/ पैइन उड़ाही /नदी उड़ाही/ बांध मरम्मती/गाद की सफाई / तटबंधों की सुरक्षा /ऊंचे स्थलों पर समुदायिक शरण स्थली / सामुदायिक किचेन आदि के लिए संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश देते हुए कहा कि टाल क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत चेक डैम/बियर/ पैइन/ कैनाल की उड़ाई आदि से संबंधित कार्य को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करेंगे।

           बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण  प्रमंडल के सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ नियंत्रण के मद्देनजर हमेशा अलर्ट मूड में रहे। तटबंध कटाव की मरम्मती के लिए बोरा / बालू/ श्रमिक की  पर्याप्त मात्रा में स्टॉक/ भंडारण  हर हाल में सुनिश्चित करेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की बाढ़ आपदा से तुरंत निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि रेलवे अंडरपास में जल जमाव की निकासी के लिए रेलवे विभाग पंपिंग सेट से पानी को तुरंत निकालना सुनिश्चित करेंगे।

     जिलाधिकारी महोदय ने माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बताए गए समस्याओं के निष्पादन के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। माननीय विधायक गणों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में सड़क,पुल ध्पुलिया सहित जिला स्तरीय बड़ी 5 -10 योजना यथा (पान कृषक अनुसंधान केंद्र स्टोरेज -सह- बिक्री केंद्र ) स्टेडियम आदि पारित कराने के लिए बड़ी योजनाओं को चिन्हित कर प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित विभाग यथा  विद्युत विभाग , शिक्षा विभाग , बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल  के पदाधिकारियों द्वारा पीपीटी के माध्यम से कार्य प्रगति से माननीय विधायक गणों को अवगत कराया गया।

     इस अवसर पर श्री राजेंद्र प्रसाद, माननीय मंत्री के आप्त सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार , श्री जितेंद्र कुमार ,माननीय विधायक, अस्थावां, श्री राकेश कुमार रौशन , माननीय विधायक, इस्लामपुर , श्री कृष्ण मुरारी शरण ,माननीय विधायक हिलसा , श्री कौशल किशोर, माननीय विधायक राजगीर ,माननीय सांसद/विधायक के प्रतिनिधि गण , नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा ध्राजस्व  , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा , जिला शिक्षा पदाधिकारी ,कार्यपालक अभियंता विद्युत/बाढ़ नियंत्रण/ लघु सिंचाई आदि उपस्थित थे।


आलोक कुमार



शनिवार, 6 जुलाई 2024

शोषित, वंचित समाज को मुख्यधारा में लाने वाले नेता थे पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम: डॉ अखिलेश

 


शोषित, वंचित समाज को मुख्यधारा में लाने वाले नेता  थे पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम: डॉ अखिलेश’

पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम का जीवन सभी के लिए आदर्श : डॉ अखिलेश

पटना। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री रहें स्व. जगजीवन राम की 38 वीं पुण्यतिथि आज बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय  सदाकत आश्रम में मनायी गयी।

   इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि करने के उपरांत कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. जगजीवन राम आधुनिक भारत के निर्माण में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के सहयोगी रहें। उनके मंत्रिमण्डल में जगजीवन बाबू सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री थे।

     उन्होंने कहा कि 1971 में बांग्लादेश मुक्ति आन्दोलन के समय बाबू जगजीवन राम देश के रक्षा मंत्री थे और उस समय पाकिस्तान के 91 हजार सैनिकों ने भारत के सैनिक कमान्डर के समक्ष आत्म समर्पण किया था यह देश नहीं बल्कि विश्व के इतिहास में सबसे बड़ी अभूतपूर्व घटना थी। उनके कुशल नेतृत्व और सांगठनिक क्षमता की तारीफ करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि शोषित, वंचित समाज को मुख्यधारा में लाने वाले नेता रहें पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम का जीवन आदर्श है और उनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।

     सदाकत आश्रम में पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. जगजीवन राम के चित्र पर पुष्पांजलि करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा, कोषाध्यक्ष निर्मलेन्दु वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल, ब्रजेश प्रसाद मुनन, कपिलदेव प्रसाद यादव, आनन्द माधव, विनोद यादव, नागेन्द्र कुमार विकल,आलोक हर्ष, कुमार आशीष, डा0 संजय यादव, ज्ञान रंजन, राज किशोर सिंह, शिशिर कोंडिल्य, राज छविराज,रीता सिंह, आशुतोष शर्मा, कमलदेव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी,उदय शंकर पटेल, प्रदुम्न यादव, सुदय शर्मा, मिथलेश शर्मा मधुकर, विश्वनाथ बैठा, विशाल झा, रवि गोल्डन, रूपन झा, हसीब खान, विमलेश तिवारी, प्रियंका सिंह, अनूप कुमार सिंह, ताहिर अनीस खां, प्रेम कुमार, नीतीश कुमार, हिमांशु कुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहें।


आलोक कुमार

बुधवार, 3 जुलाई 2024

संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

 नालंदा। जनता दरबार में जिलाधिकारी, नालंदा के द्वारा 15 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया , साथ ही समस्या निदान के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों  को आवश्यक  दिशा-निर्देश दिए।

   दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 15 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए  संबंधित विभाग  के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । आवेदक द्वारा बताए गए कृषि भूमि पर कब्जा दिलाने से संबंधित समस्या निदान के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा, नालंदा को  निर्देशित किया गया ।

    आवेदक के द्वारा बताये गये शंकरडीह पंचायत सरकार भवन में रात्रि प्रहरी के रूप में कार्यरत हूं। परन्तु मुझे प्रारंभिक भुगतान नहीं किया गया है। से संबंधित मामला निष्पादन के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा  जिला पंचायत राज पदाधिकारी, नालंदा को निर्देशित किया गया। आवेदक द्वारा बताया गया कि विधवा पेंशन नहीं मिलने से सम्बंधित मामले का समस्या निदान के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, नालंदा को निर्देशित किया गया ।

 रहुई प्रखंड के आवेदक के द्वारा बताया गया कि  मेरी घर की स्थिति दयनीय है। मुझे आवासन के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना की जरूरत है।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादित के लिए उप विकास आयुक्त, नालंदा को निर्देश दिया। आवेदक के द्वारा बताया गया कि हिलसा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत अरपा में अवस्थित रामगढ़ में हमारे परिवार के लोगों का पैतृक भूमि पर संगठित अपराधी गिरोह के सरगना अवधेश प्रसाद उर्फ भोसु यादव एवं अजित सिंह के द्वारा आतंक फैला कर हमारी भूमि पर कब्जा करने एवं खेती से रोकने से संबंधित मामला निष्पादन के लिए  जिलाधिकारी महोदय द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, हिलसा एवम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,हिलसा को निर्देश दिया गया। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।


आलोक कुमार

मंगलवार, 2 जुलाई 2024

डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने उपस्थित व्यक्तियों के मामले को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच

 

गया। जिला पदाधिकारी के जनता दरबार रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी बिहार ( रेरा) के एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित रहने के कारण स्थगित रखा गया था, इसके बावजूद भी समाहरणालय परिसर में में आये हुए लगभग 100 से अधिक व्यक्तियों को आये देख, डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने उपस्थित व्यक्तियों के मामले को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

       आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।

           जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास/ मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया।

       जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बंटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबंधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए।

       जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने के लिए आदेशित करें। इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच के लिए निर्देशित किया है। साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे।

             जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिसपर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन के लिए लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें।

                  जनता दरबार में जमीन से संबंधित आये मामलों में डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को कहा कि ये आम जनता ज्यादातर गाँव के ही होते हैं और किसान होते है, इन्हें सरकारी कागजी प्रक्रिया के बारे में हर तरह से मदद करे। जरूरत पड़े तो ग्रामीणों की जो उनकी समस्या है, उसके आलोक में उन्हें आवेदन लिखवाने में मदद करे, किसी को बेवजह दौड़ना न पड़े इसका पूरा ख्याल रखें।  

   आमस से आये आवेदक ने बताया कि 1 साल से दाखिल खारिज लंबित है, डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करे।

   मैगरा थाना क्षेत्र से आये आवेदक ने बताया कि राशन कार्ड नहीं बनने की समस्या है। डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी को निर्देश दिया कि राशन कार्ड संबंधित आये आवेदनों को जांच कर राशन कार्ड बनवाये साथ ही बाराचट्टी, इमामगंज, डुमरिया, बांके बाजार क्षेत्र के लोगों को भी घूम कर राशन कार्ड से वंचित लोगों को राशन कार्ड बनवाने के लिए पहल करने को कहा है।


आलोक कुमार

सोमवार, 1 जुलाई 2024

स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कयूम अंसारी की 120 वीं जयंती


स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कयूम अंसारी की 120 वीं जयंती 

पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व मंत्री स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कैयूम अंसारी की 120 वीं जयन्ती आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनायी गयी।

इस अवसर पर अब्दुल कैयूम अंसारी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कोषाध्यक्ष निर्मलेंदु वर्मा ने कहा कि स्व0 अंसारी साहेब उच्च कोटि के स्वतंत्रता सेनानी एवं गरीबों के मशीहा थे। राज्य सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में गरीबों के इलाज के लिये कई योजनाएं चलायी। राज्य के बुनकरों के विकास के लिये उन्होंने कई कार्यक्रम चलाये। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल में कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं का काफी सम्मान था।

सर्वप्रथम अंसारी साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल,ब्रजेश प्रसाद मुंनन, राज किशोर सिंह, उदय शंकर पटेल, आशुतोष शर्मा,प्रदुम्न यादव, राहुल पासवान, मनोज मेहता, सुदय शर्मा, रमाशंकर पांडे,अब्दुल वाकी एवं अन्य कांग्रेसजनों ने भी अब्दुल कैयूम अन्सारी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाँजलि अर्पित की।


आलोक कुमार


 

रविवार, 30 जून 2024

जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने में सक्रिय भूमिका निभाएं

 




गया।  भू-सम्पदा  विनियामक प्राधिकरण (रेरा), बिहार के अध्यक्ष श्री विवेक कुमार सिंह ने मगध प्रमंडल के जिलों के जिला एवं म्युनिसिपल  प्रशासन से आग्रह किया है कि वे रेरा अधिनियम को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

        “घर /भूखंड खरीदारों के हितों की रक्षा करने के मुख्य उद्देश्य से इस अधिनियम को लागू किया गया था। इसलिए, जमीनी स्तर पर इसके प्रभावी क्रियान्वयन और अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए जिला एवं म्युनिसिपल प्रशासन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है,” रेरा बिहार के अध्यक्ष ने शुक्रवार को यहां रेरा बिहार द्वारा आयोजित एक संवेदीकरण-सह-उन्मुखीकरण  कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा।

          कार्यक्रम में रेरा बिहार के  सदस्य श्रीमती नुपुर बनर्जी एवं  श्री एस.डी. झा, मगध प्रमंडलीय आयुक्त श्री मयंक वरवड़े, गया के जिला पदाधिकारी  श्री त्यागराजन एस.एम., जहानाबाद डीएम सुश्री अलंकृता पांडे, औरंगाबाद डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री, नवादा डीएम श्री आशुतोष कुमार वर्मा, अरवल के उप विकास आयुक्त श्री रवींद्र कुमार और गया के जिला अवर निबंधक श्री राकेश सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम में गया नगर निगम और गया प्लानिंग एरिया, बोधगया नगर परिषद, जहानाबाद नगर परिषद, औरंगाबाद नगर परिषद, नवादा नगर परिषद, अरवल नगर परिषद, शेरघाटी नगर परिषद, टेकारी नगर परिषद, वारसलीगंज नगर परिषद, हिसुआ नगर परिषद और दाउदनगर नगर परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में क्रेडाई बिहार और बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।

                  रेरा बिहार की एक टीम द्वारा एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसमें प्रतिभागियों को रेरा अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों और रेरा बिहार के मुख्य कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद, प्रस्तुति में उन बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया, जिनके लिए जिला प्रशासन अधिनियम के प्रावधानों का पालन किए बिना रियल एस्टेट परियोजनाओं को लागू करने वाले प्रमोटरों से लोगों की रक्षा  करके अधिनियम को अपनी वास्तविक भावना में लागू करने में बहुत प्रभावी भूमिका निभा सकता है। प्रस्तुति ने 2022 में संशोधित बिहार बिल्डिंग बायलॉज, 2014 के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने के लिए नगर पालिका प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला।

                  रेरा के अध्यक्ष ने कहा, कार्यशाला आयोजित करने का उद्देश्य एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां रेरा बिहार जिला और नगरपालिका प्रशासन को रेरा अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के बारे में बता सके और साथ ही अधिनियम के प्रावधानों को जमीन पर लागू करने और डिफॉल्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित कर सके। और कहा कि आने वाले महीनों में राज्य के सभी प्रमंडल मुख्यालयों में ऐसी कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।

               इस अवसर पर बोलते हुए रेरा बिहार की सदस्य श्रीमती नूपुर बनर्जी ने प्राधिकरण के साथ अपनी परियोजनाओं को निबंधित  करने के लिए प्रमोटरों द्वारा अपेक्षित दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से आवेदनों के त्वरित निपटान के लिए भी आग्रह किया।

                      रेरा बिहार के सदस्य श्री एस.डी. झा ने कहा कि प्राधिकरण एक ऐसा मंच उपलब्ध करा रहा है, जिसके माध्यम से घरध्भूखंड खरीदार अपनी शिकायतों का निवारण करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा आदेश जारी होने के बाद भी घर भूखंड खरीदारों का पैसा वापस नहीं करने वाले डिफॉल्टरों पर प्राधिकरण द्वारा लगाए गए जुर्माने की वसूली में जिला प्रशासन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

                  इस आयोजन के लिए रेरा बिहार के प्रयास की सराहना करते हुए मगध प्रमंडल के आयुक्त श्री मयंक वरवड़े ने कहा कि इस आयोजन से जिला एवं नगर प्रशासन को अधिनियम के मुख्य प्रावधानों को समझने का बहुत अच्छा अवसर मिला है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि मगध प्रमंडल के सभी जिलों - गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद एवं नवादा - को ऐसे कदम उठाने के निर्देश जारी किए जाएंगे, जिससे अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। गया, जहानाबाद, नवादा एवं औरंगाबाद के जिलाधिकारियों तथा अरवल के डीडीसी ने भी इसी प्रकार के विचार व्यक्त किए तथा रेरा बिहार से समय-समय पर विशिष्ट जानकारी साझा करने का आग्रह किया, ताकि जिला प्रशासन डिफॉल्टरों को सजा दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठा सके।

               प्रमोटरों से संबंधित मुद्दों को उठाते हुए बीएआई के अध्यक्ष श्री मणिकांत और क्रेडाई बिहार के अध्यक्ष श्री भवेश कुमार ने कहा कि डिफॉल्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार काम करने वालों के लिए प्रक्रियाओं को सरल बनाया जाना चाहिए ताकि बिहार में रियल एस्टेट सेक्टर का विकास हो सके।

               अपने समापन भाषण में रेरा बिहार के अध्यक्ष ने कहा कि कार्यशाला के दौरान जिला और नगर प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उठाए गए सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार किया जाएगा और प्राधिकरण अपनी टीम को जिलों में भेजकर सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि अधिनियम के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए काम करने वालों को घर भूखंड खरीदारों के हितों की रक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी मिल सके।

 इस सत्र के बाद, रेरा बिहार के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ-साथ इसके वरिष्ठ अधिकारियों ने एक और इंटरैक्टिव सत्र में भाग लिया, जिसमें रियल एस्टेट क्षेत्र के हितधारकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को रेरा में निबंधन करने की प्रक्रिया इवन  निबंधित  परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद एक प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें रेरा बिहार के अध्यक्ष, सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रमोटरों और अन्य हितधारकों की शंकाओं का समाधान किया गया।


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post