संसाधन विभाग के कार्य योजनाओं से संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
इस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में माननीय विधानमंडल के सदस्य गणों की उपस्थिति
नालंदा। इस जिले के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर है। इस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में माननीय विधानमंडल के सदस्य गणों की उपस्थिति में हरदेव भवन सभागार में शिक्षा ,विद्युत एवं जल संसाधन विभाग के कार्य योजनाओं से संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि कृषि फीडर विद्युतीकरण योजना को धरातल पर उतारे ,साथ ही नंगा तार का बदलाव सुनिश्चित करते हुए बांस की जगह स्थाई पॉल लगाना सुनिश्चित करें ।
इच्छुक किसानों को कृषि फीडर से जोड़ा जाए , साथ ही ट्रांसफार्मर ,तार, पोल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। कृषि फीडर योजना से लाभान्वित पंचायत स्तर के किसानों की सूची उपलब्ध कराई जाए, एक भी इच्छुक किसान इस योजना से वंचित न रहे इसे विशेष प्राथमिकता दी जाए। माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले भर में हर खेत तक पानी के समस्या निवारण के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अनेकों सुझाव दिए गए। सभी विद्यालयों में बांस हटाकर पोल लगाना सुनिश्चित करेंगे ।
कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्रों में शत प्रतिशत नंगे तार की जगह, प्लास्टिक कवर तार से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है। माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अनुसंशित एवं जिला स्तर पर अनुमोदित शिक्षा विभाग के योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। कुल योजना 95, पूर्ण 52 ,प्रक्रियाधीन 35,निविदा के लिए आठ। विद्यालय सुदृढ़ीकरण यथा -गुणवत्तापूर्ण बोरिंग/शौचालय/ अतिरिक्त वर्ग कक्ष/ बेंच डेस्क/ विद्युतीकरण/ बाउंड्री वॉल / मरम्मती आदि का कार्य करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जल संसाधन विभाग की समीक्षा के क्रम में चेक डैम निर्माण/ छिलका निर्माण/ पैइन उड़ाही /नदी उड़ाही/ बांध मरम्मती/गाद की सफाई / तटबंधों की सुरक्षा /ऊंचे स्थलों पर समुदायिक शरण स्थली / सामुदायिक किचेन आदि के लिए संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश देते हुए कहा कि टाल क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत चेक डैम/बियर/ पैइन/ कैनाल की उड़ाई आदि से संबंधित कार्य को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी महोदय ने माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बताए गए समस्याओं के निष्पादन के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। माननीय विधायक गणों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में सड़क,पुल ध्पुलिया सहित जिला स्तरीय बड़ी 5 -10 योजना यथा (पान कृषक अनुसंधान केंद्र स्टोरेज -सह- बिक्री केंद्र ) स्टेडियम आदि पारित कराने के लिए बड़ी योजनाओं को चिन्हित कर प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित विभाग यथा विद्युत विभाग , शिक्षा विभाग , बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल के पदाधिकारियों द्वारा पीपीटी के माध्यम से कार्य प्रगति से माननीय विधायक गणों को अवगत कराया गया।
आलोक कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/