शुक्रवार, 12 जुलाई 2024

कांग्रेस ने मनाई पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र बाबू की 108वीं जयंती

 


श्रद्धा से याद किये गए पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र बाबू

कांग्रेस ने मनाई पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र बाबू की 108वीं जयंती

पटना. बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की 108 वी जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई. इस दौरान उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जयंती कार्यक्रम में डॉ. सिंह  ने कहा कि बिहार को विकास के राह पर अग्रसर करने के लिए सत्येंद्र बाबू ने असीमित प्रयास किये. उनके द्वारा बिहार में उद्योग कारखानों के स्थापना को लेकर दूरदर्शी सोच थी, जिसे उन्होंने मूर्त रूप दिया. बिहार के राजनैतिक इतिहास के नायक के रूप में उन्हें आज भी याद किया जाता है.उन्होंने सत्येंद्र बाबू को कांग्रेस के आदर्श पुरुष की संज्ञा दी और कहा कि उनके बताएं रास्तों पर चलना होगा.

सत्येंद्र बाबू के 108वीं जयंती के अवसर पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, प्रेमचन्द्र मिश्रा, लाल बाबू लाल,कपिलदेव प्रसाद यादव, विनय वर्मा, आनन्द माधव, आलोक हर्ष,राजकिशोर सिंह, गुंजन पटेल, शिव प्रकाश गरीब दास, चुन्नू सिंह, नागेन्द्र कुमार विकल,राज छविराज, रीता सिंह, आशुतोष शर्मा,उदय शंकर पटेल, सौरभ सिन्हा,  मिथिलेश शर्मा मधुकर ,उमेश कुमार राम, ई0 विश्वनाथ बैठा, अखिलेश्वर सिंह, सुदय शर्मा, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, सैयद कामरान हुसैन, रामाशंकर पाण्डेय, निधि पाण्डेय,अनूप कुमार, मो0 अब्दुल बाकी, रवि गोल्डन, यशवंत कुमार चमन,विवेक चैबे सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/