बुधवार, 10 जुलाई 2024

विभिन्न योजनाओं की नालंदा जिला अंतर्गत 1 वर्ष की मुख्य प्राथमिकताएं

 नालंदा। आज 10 जुलाई 2024 को श्री विजय कुमार चौधरी,माननीय मंत्री, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य विभाग -सह- प्रभारी मंत्री ,नालंदा जिला की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी महोदय द्वारा विगत कार्यान्वयन समिति की बैठक में अनुपालन कार्य से संबंधित माननीय मंत्री को अवगत कराया गया ।

    विभिन्न योजनाओं की नालंदा जिला अंतर्गत 1 वर्ष की मुख्य प्राथमिकताएं

सरमेरा कृषि फार्म की जमीन पर समेकित कृषि प्रणाली का कृषि अनुसंधान केंद्र खोलने की स्वीकृति /बिहार शरीफ प्रखंड में आलू अनुसंधान केंद्र की स्थापना /बारगइनिया पैइन का जीर्णोधार कार्य /पंचाने सिंचाई कार्य योजना का पुनर्स्थापन/ राजगीर प्रखंड अंतर्गत भूई पंचायत के ग्राम भूइ में एमवीएस सिलाव फेज वन से पाइपलाइन को जोड़कर जलापूर्ति योजना /लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बिहार शरीफ अंतर्गत छूटे हुए टोलों में नल जल से अच्छादन के लिए 67 योजनाएं एवं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल हिलसा अंतर्गत कुल 75 योजनाओं ( कुल 142 योजनाओं) का क्रियान्वयन / हरनौत शहरी क्षेत्र की जल निकासी का क्रियान्वयन ध्नूरसराय संगत के पास हो रहे जल जमाव से निवारण के लिए योजना का क्रियान्वयन / पचासा -नकटपुरा पथ( बिहारशरीफ बायपास पथ )एवं बिहार शरीफ रहुइ पथ  में अवस्थित सोहसराय हॉल्ट के पास रेल ऊपरी पुल- सह- रोटरी का निर्माण /बिहार शरीफ नगर निगम अंतर्गत किसान कॉलेज के पहले पुल से दक्षिण दोनों तरफ आशा नगर होते हुए बाईपास तक सड़क निर्माण एवं पंचाने नदी की उड़ाही और सफाई/ बेनार-सोकसोहरा पीडब्लूडी पथ का चैड़ीकरण एवं निर्माण/ गिरियक प्रखंड अंतर्गत ग्राम सकुची सराय एवं सकुची डीह के बीच सकरी नदी में आरसीसी पुल का निर्माण /रामबाबू हाई स्कूल हिलसा में स्टेडियम का निर्माणफ करायपरसुराय प्रखंड के मुसाढी में लोकाइन नदी पर पुल का निर्माण/एकंगरसराय प्रखंड के केशोपुर पंचायत के ग्राम कोरथु में फल्गु नदी में पुल का निर्माण /चंडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत महकार में  ग्राम दरियापुर से ग्राम चिश्तिपुर तक लगभग 3 किलोमीटर में ग्रामीण पथ का निर्माणध् बिहार शरीफ वार्ड नंबर 12 इमादपुर अवस्थित छठ घाट के दक्षिण भाग में बड़ा नाला का निर्माण एवं क्षेत्र का सौंदर्यीकरण ।

माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अनुशंसित योजनाओं को भी इस कार्य योजना में शामिल किया गया है ।जिलेभर में जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत कार्य प्रगति से माननीय मंत्री को अवगत कराया गया । उन्होंने कहा कि संपूर्ण कुओं तालाबों का जीर्णोद्धार हर हाल में सुनिश्चित करें । माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बताए गए समस्याओं

            2 सुझाव यथा- बांध मरम्मतीध्विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण बेंचडेस्क / विद्युत ट्रांसफार्मर का शीघ्रता शीघ्र बदलाव /स्वस्थ विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधा ध्किसानों के हित में किए जाने वाले कार्यों आदि को पूर्ण करने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण हर हाल में हटाना सुनिश्चित करें ।माननीय मंत्री महोदय द्वारा प्रेस को संबोधित करते हुए जिलेभर में विकासात्मक कार्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई ।

    इस अवसर पर माननीय सांसद नालंदा, माननीय विधायक गण, विधायक के प्रतिनिधि गण, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे ।

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/