नालंदा। श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, नालंदा द्वारा आदेश जारी किया गया है, जिसमें जिलाधिकारी के जनता दरबार, क्षेत्र भ्रमण एवं जनप्रतिनिधियों के फीडबैक के आधार पर यह बात स्पष्ट हुई है कि जिला के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के सघन एवं प्रभावी निरीक्षण की आवश्यकता है।
उक्त के आलोक में निम्नलिखित निर्देश दिये जाते हैं-
1. जिले के तीनों अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिदिन अपने क्षेत्रान्तर्गत किसी एक प्रखंड सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति की जाँच करेंगे। साथ ही निरीक्षण के क्रम में वहाँ मौजूद लोगों / आम जनों से भी फीडबैक प्राप्त करेंगे। यह निरीक्षण यथासंभव 10.00 बजे पूर्वा० में किया जाएगा।
2. सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता सप्ताह में न्यूनतम 03 दिन अपने क्षेत्रीय कार्यालयों एवं योजनाओं का निरीक्षण करेंगे।
3. उपर दिये गये निर्देश के आलोक में किये जाने वाले निरीक्षण का प्रतिवेदन जिला स्तर पर तैयार किये गये गूगल डॉक पर अपलोड करेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय (तकनीकी एवं गैर तकनीकी) पदाधिकारियों के साथ आहूत प्रत्येक सोमवारी बैठक में इन निरीक्षणों के संबंध में समीक्षा की जाएगी। निर्देश दिया जाता है कि तत्काल प्रभाव से उक्त संबंध में अनुपालन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।
आलोक कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/