बुधवार, 19 अप्रैल 2023

कनाडा की डॉ0 प्रेवाल ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बिटिया को लिया गोद

  विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, बेतिया की 18 माह की बिटिया को आज मिली ममता की छांव

कनाडा की डॉ0 प्रेवाल ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बिटिया को लिया गोद


बेतिया. विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, बेतिया की 18 माह की बिटिया को आज ममता की छाँव मिली. अब उसका भरण-पोषण और बेहतर तरीके से हो सकेगा तथा उसका भविष्य बेहतरीन हो सकेगा.

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय, सहायक समाहर्त्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, श्री अभय कुमार की उपस्थिति में कनाडा की एक महिला डॉ0  हरदीप कौर प्रेवाल द्वारा सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्ची को गोद लिया गया.   

श्रीमती प्रेवाल बच्ची को पाकर बेहद खुश दिखी और भावुक होकर बोली कि पश्चिमी चम्पारण, बेतिया में बिटिया को पाकर वे काफी प्रसन्न हैं.उन्होंने कहा कि वे इस बच्ची का पालन-पोषण अच्छे तरीके से करेंगी और इसका भविष्य बेहतर बनाएंगी.

   जिलाधिकारी ने डॉ0 प्रेवाल से कहा कि बच्ची का अच्छे तरीके से ध्यान रखिएगा और इसका भविष्य उज्जवल बनाएं. उन्होंने डॉ0 प्रेवाल तथा बच्ची के उत्तम स्वास्थ्य और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.


आलोक कुमार


मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

स्वच्छता जागरूकता को जन जन तक पहुंचाने के लिए साइकिल रैली

  स्वच्छता जागरूकता को जन जन तक पहुंचाने के लिए साइकिल रैली 21 अप्रैल को


बेतिया.पश्चिम चंपारण जिले में नगर निगम बेतिया संचालित है.नगर निगम बेतिया की महापौर गरिमा देवी सिकारिया हैं.महापौर गरिमा देवी सिकारिया का मानना है कि संपूर्ण स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से और अपने अपने घर से ही शुरू करना वक्त की मांग है. आपका यह ‘स्वच्छता व्रत‘ दूसरे के लिए अनुकरणीय उदाहरण और प्रेरक बनेगा.

   इसके लिए महापौर ने एक नारा देते हुए कहा है कि आप सब से एक प्रार्थना पूर्ण नारा है कि -घर घर से शुरू करें संपूर्ण स्वच्छता की एक नई कहानी, जन जन को बनना है अब नगर निगम का स्वच्छता सेनानी! बेतिया नगर निगम प्रशासन आपका आह्वान करता है कि नगर निगम के सफाई कर्मी के पहुंचने पर घर में ही छांट कर सूखा और गीला कचरा अलग अलग रख दें.

     इस कार्य को घर घर की आदत में शामिल करने के लिए शुक्रवार 21 अप्रैल को सुबह 6 बजे से बेतिया नगर निगम कार्यालय से तीन लालटेन चौक, राजगुरू चौक होते हुए, काली बाग मंदिर उत्तरवारी पोखरा होते हुए, छावनी चौक से सुप्रिया रोड, स्टेशन चौक से कलेक्ट्रेट तक निकलने वाली स्वच्छता जागरूकता को जन जन तक पहुंचाने के लिए साइकिल रैली 21 अप्रैल को अपनी साइकिल के साथ सैकड़ों की संख्या में शामिल होने का आह्वान की हैं.

आलोक कुमार

पछुआ हवा के प्रभाव के कारण चार-पांच जगहों पर फिर से आग सुलग गई


राजगीर. राजगीर के पहाड़ी वन क्षेत्र में रविवार दोपहर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. सैकड़ों वन कर्मी, मजदूर एवं फायर ब्रिगेड दस्ता के माध्यम से सोमवार को सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया था. यह आग जंगली झाड़ियों में कोणार्क नगर से जरासंध का अखाड़ा तक लगभग 4 किलोमीटर लंबाई के लीनियर पैच में लगी थी, जिसे सोमवार सुबह तक नियंत्रित कर लिया गया था.

    सोमवार को दोपहर बाद पछुआ हवा के प्रभाव के कारण चार-पांच जगहों पर फिर से आग सुलग गई, जिसे शाम तक पुनः नियंत्रित कर लिया गया.मंगलवार को दोपहर में फिर से एक जगह आग सुलगने की सूचना मिली, जिसे वन कर्मियों द्वारा तत्काल ही नियंत्रित कर लिया गया.

जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर स्वयं रविवार संध्या से राजगीर में कैम्प कर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तमाम आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते रहे.आज लगातार तीसरे दिन जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी ने राजगीर के पहाड़ी वन क्षेत्र का निरीक्षण किया.

       निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि फिलहाल पूरे वन क्षेत्र में कहीं भी अगलगी की कोई घटना नहीं है, स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. सावधानी के तौर पर लगभग 150 वन कर्मी पूरे वन क्षेत्र में तैनात हैं. 50 मजदूर भी रिजर्व में रखे गए हैं. साथ ही फायर ब्रिगेड का दस्ता एवं पदाधिकारी तथा कर्मी भी राजगीर में कैम्प कर रहे हैं।

        उन्होंने बताया कि वन क्षेत्र के आसपास के गांव में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जंगल-पहाड़, खेत-खलिहान में कहीं भी अगलगी की कोई सूचना मिले तो जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06112 233 168 पर तत्काल जानकारी दें.उन्होंने बताया कि वन क्षेत्र में ड्रोन कैमरा के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है.

आलोक कुमार


ऑक्सीजन फ्लो मीटर नियमित रूप से जांच करते रहें

 

गया.अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में बनाए गए डेडीकेटेड हिट स्टॉक वार्ड का जायजा जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा किया गया. यहां कुल 50 बेड को फंक्शनल कराया गया है, ताकि हीटवेव से संबंधित कोई भी मरीज आने पर उन्हें क्विक इलाज मुहैया हो सके.

         हीट स्टॉक वार्ड में कुल 100 बेड उपलब्ध है. यहां कुल 75 एयर कंडीशन लगाए गए हैं।.इस पूरे वार्ड को वाताकुलीन रखा गया है ताकि क्रिटिकल कंडीशन में हीटवेव से पीड़ित मरीज को पूरी अच्छे तरीके से उपचार किया जा सके.

         जिला पदाधिकारी ने हीट वेब से पीड़ित मरीजों को कैसे उपचार किया जाता है मरीज को पहले कहां लाया जाएगा तथा क्या-क्या एस ओ पी पालन कराया जाएगा इसका पूरी जानकारी लिया.       

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने साफ सुथरा में कमी देखते हुए और बेहतर बनाने का निर्देश दिए. टॉयलेट की नियमित सफाई करवाने का निर्देश आउटसोर्सिंग एजेंसी को दिया. उन्होंने वार्ड में लगाए गए वाटर कूलर पेयजल व्यवस्था को देखते हुए उन्हें पर्याप्त ग्लास एवं निर्बाध बिजली रखने का निर्देश दिए ताकि ठंडा पानी मिल सके. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बेड पर स्लाइन स्टैंड अनिवार्य रूप से रखें ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें स्लाइन वाटर चढ़ाने में दिक्कत ना हो. उन्होंने निर्देश दिया कि डीप फ्रीजर तथा पर्याप्त आइस पैक इसी वार्ड में रखें. निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा की उपलब्धता की जांच की कौन-कौन सी दवाएं उपलब्ध है इन सभी को देखा तथा एक्सपायरी डेट की भी जांच की.     
उन्होंने निर्देश दिया कि गर्मी के पीक सीजन अर्थात हीटवेव के दौरान लगाए गए एयर कंडीशन को पूरी मेंटेनेंस रखने के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा भी एक टीम सेपरेट रखें ताकि एयर कंडीशन खराब होने पर उसे तुरंत मरम्मत कराया जा सके.उन्होंने निर्देश दिया कि रोस्टर बनाते हुए डॉक्टर जीएनएम तथा एएनएम की प्रतिनियुक्ति रखें साथ ही जो डॉक्टर तथा एएनएम इमरजेंसी ड्यूटी में लगाए जाएंगे उन्हें अच्छी तरीके से एस ओ पी के अनुसार ब्रीफिंग अगले 2 दिनों के अंदर करवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी संबंधित चिकित्सकों को नामित करते हुए उनका लिस्ट तैयार करें. ऑक्सीजन फ्लो मीटर नियमित रूप से जांच करते रहें.

          अंत में उन्होंने निर्देश दिया कि रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अस्पताल परिसर के विभिन्न बिंदुओं पर शुद्ध शीतल पेयजल के लिए मटका लगवाना सुनिश्चित करें तथा खराब पड़े आर ओ वाटर को मरम्मत करवाएं.


आलोक कुमार



नई शिक्षक नियमावली को फिलहाल शिथिल किया जाए

  

*शिक्षक और शिक्षक अभ्यर्थियों की मांगों का समर्थन करेगी कांग्रेस

* मुख्यमंत्री से मिलेंगे प्रदेश अध्यक्ष


पटना.बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह से उनके आवास पर मुलाकात कर समर्थन मांगा है. संघ ने एक मांग पत्र के जरिए अनुरोध किया है कि नई शिक्षक नियमावली को फिलहाल शिथिल किया जाए. इसी के साथ पहले से नियोजित और कार्यरत शिक्षकों को बिना शर्त राज्य कर्मी बनाया जाए.

     संघ के नेताओं ने टेट-एसटेट पास सभी अभ्यर्थियों को आयोग की परीक्षा से अलग कर राज्य कर्मी के तहत बहाल करने की मांग की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने आश्वासन दिया कि वो शिक्षकों के मसले पर मुख्यमंत्री से मिलेंगे. डॉ सिंह ने कहा कि वो खुद एक शिक्षक हैं और शिक्षकों का महत्व और उनकी परेशानियों को जानते हैं.

       उन्होंने ने कहा कि पहले से कई तरह की परीक्षाएं पास कर शिक्षक बने लोगों को बार-बार परीक्षा में बैठाना उचित नहीं है. प्रतिनिधिमंडल में संघ के राज्य कोषाध्यक्ष प्रवीण, संघ के मुखपत्र प्राच्य प्रभा के संपादक विजय कुमार सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुधीर कुमार  समेत संघ के पटना इकाई के सचिव जितेंद्र कुमार शामिल थे.


आलोक कुमार

सोमवार, 17 अप्रैल 2023

योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धि की गहन समीक्षा

 पूर्णिया. जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ सोमवारी (साप्ताहिक) बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई.

   


इस बैठक में उप विकास आयुक्त नगर आयुक्त,अपर समाहर्ता, आरक्षी उपाधीक्षक मुख्यालय, सिविल सर्जन,जिला परिवहन पदाधिकारी जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया, निदेशक डीआरडीए जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी मैनेजर डीआरसीसी कार्यपालक अभियंता पीएचईडी एवं बाढ़ निस्सरण प्रमंडल पूर्णिया, डीपीओ आईसीडीएस तथा अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे.

           जिलाधिकारी द्वारा विभाग वार सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धि की गहन समीक्षा की गई.कृषि, पंचायती राज विभाग, राजस्व शाखा, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस ,आपूर्ति विभाग, जिला भू अर्जन, कल्याण, आपदा, मनरेगा, पीएचईडी बाढ़ नियंत्रण एवं संबंधित विभागों की समीक्षा के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अद्यतन भूमिहीन विद्यालयों की संख्या  303 है.

    जिलाधिकारी द्वारा सभी डीसीएलआर एवं संबंधित सीओ को निर्देश दिया गया कि भूमि की उपलब्धता निर्धारित समय सीमा के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया की 2302 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालित है। परन्तु 21 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन का संचालन बंद है.

इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा नियमित रूप से सभी विद्यालयों में भोजन का संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को दिया गया.जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भीषण गर्मी से बचाव के लिए सुबह की पाली में विद्यालय का संचालन सुनिश्चित करें साथ ही साथ यदि निजी विद्यालयों द्वारा इसका अनुपालन नहीं किया जाता है तो जांच कर वैसे निजी विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

    आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जन वितरण प्रणाली दुकानों में ही पॉस मशीन के माध्यम से ही लाभुकों को खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करें. यदि इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत एवं गड़बड़ी मिलने पर जांचोपरांत संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करने की हिदायत दी गई.साथ ही साथ जन वितरण प्रणाली की दुकानों का नियमित रूप से जांच करने का निर्देश दिया गया.

    कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल पूर्णिया तथा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कार्यपालक अभियंता द्वारा बाढ़ नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों का संयुक्त जांच प्रतिवेदन निर्धारित समय पर समर्पित करना सुनिश्चित करें.

आंगनबाड़ी केंद्र की समीक्षा के दौरान पाया गया कि आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए भूमि का एनओसी नहीं मिलने के कारण लंबित.जिलाधिकारी द्वारा सभी डीसीएलआर एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए उपलब्ध कराए गए भूमिका का एनओसी शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. अपर समाहर्ता को इसका मॉनिटरिंग कर निष्पादन कराने का निर्देश दिया गया है.

    सभी आंगनबाड़ी केंद्रों  पेयजल की समुचित व्यवस्था एवं चापाकल की मरम्मती करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचडी को दिया गया। साथ ही साथ डीपीओ आईसीडीएस को जिस आंगनबाड़ी केंद्र में चापाकल खराब है तथा उपलब्ध नहीं है कि सूची कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को शीघ्र देने का निर्देश दिया गया है.

जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जो भी योजनाएं एवं कार्य लंबित हैं एवं पुराने हैं उनका निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण निष्पादन करना सुनिश्चित करें.

     स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान पाया गया कि पूर्णिया पूर्व मेडिकल कॉलेज एवं सदर हॉस्पिटल पूर्णिया, 100 बेड का हॉस्पिटल एवं जीएमसीएच हॉस्पिटल पूर्णिया, 42 वर्ड का आईसीयू जिला हॉस्पिटल पूर्णिया, इसी प्रकार श्रीनगर में तथा धमदाहा में एपीएचसी का भवन इनकंप्लीट है. बैसी में एचएससी भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं रहने के कारण कार्य लंबित है.

स्वास्थ्य विभाग के एचडब्ल्यू सी, एपीएचसी, सीएचसी, यानी कुल 44 भवन निर्माण किया जाना है. जिसमें 38 भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध है. 29 जगहों पर भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ है.

    गर्मी और लू को देखते हुए सभी आवश्यक दवाइयां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सदर एवं जिला मुख्यालय में  उपलब्ध है.

     इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपूर्ण भवनों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण तथा बैसी में एच एस सी भवन निर्माण के लिए संबंधित डीसीएलआर एवं अंचलाधिकारी को जमीन की उपलब्धता कराने का निर्देश दिया गया.गर्मी एवं लू को देखते हुए नगर आयुक्त पूर्णिया नगर निगम को निर्देश दिया गया कि जगह जगह पर आम लोगों के लिए प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

    इस प्रकार माननीय न्यायालय सी डब्ल्यू जे सी, एमजेसी मानवाधिकार आयोग लोकायुक्त, माननीय मुख्यमंत्री के जनता दरबार से प्राप्त पत्रों की गहन समीक्षा की गई. जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त मामलों का निष्पादन समय पर व्यक्तिगत रुचि लेकर समय सीमा के अंदर निष्पादन करना सुनिश्चित करें.

जाति आधारित गणना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी चार्ज पदाधिकारी के कार्यों की गहन समीक्षा की गई .समीक्षा के दौरान विभागीय पोर्टल पर डाटा की प्रविष्टि सही पाया गया. जिलाधिकारी द्वारा इसमें और गति लाने का निर्देश सभी चार्ज पदाधिकारी को दिया गया.

    लोक शिकायत निवारण कार्यों की समीक्षा के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लोक शिकायत की सुनवाई के दौरान संबंधित पदाधिकारी नियमित रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें. यदि ऐसा नहीं करने की स्थिति में संबंधित विभागीय पदाधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने की हिदायत दी गई.

     समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता विद्युत का कार्य संतोषजनक पाया गया. जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत को प्रोत्साहन पत्र देने की बात कही गई.

 आंगनबाड़ी केंद्र,पंचायत सरकार भवन एवं संबंधित विभाग के भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.अभियंता पीएचईडी को चापाकल की मरम्मती शीघ्र करने का निर्देश दिया गया.

     आपदा विभाग की समीक्षा  क्रम में बाढ़, अगलगी, महामारी से निपटने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का निष्पादन पूरी पारदर्शिता एवं गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में करना सुनिश्चित करें.



आलोक कुमार

विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है

पूर्णिया. श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) जिलाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है.

       इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी द्वारा सूचना जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर सभी पंचायतों में ऑडियो के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया गया.सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय पूर्णिया द्वारा अग्नि सुरक्षा को लेकर तथा अगलगी की घटनाओं को काबू में करने के लिए क्या करें या क्या नहीं करें से संबंधित होर्डिंग/फ्लैक्स लगाकर लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है.

       जागरूकता रथ द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा को लेकर क्या करे अथवा क्या नहीं करें कि गहन जानकारी ऑडियो के माध्यम से दिया जा रहा है.इसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों सहित सभी सीओ को भी निर्देश दिया गया है.

       गौरतलब हो कि बढ़ती गर्मी एवं तेज पछुआ हवा के कारण थोड़ी सी भी असावधानी या लापरवाही बरतने पर अगलगी की घटनाएं बढ़ जाती हैं.ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक कर अगलगी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है .

         मौके पर जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि  सावधानी ही बचाव है.उन्होंने कहा है कि थोड़ी सी सतर्कता बरत कर अगलगी की घटनाओं को काबू में किया जा सकता हैं.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post