सोमवार, 31 मार्च 2025

टोले में सामुदायिक भवन निर्माण करने की मांग की है

  टोले में सामुदायिक भवन निर्माण करने की मांग की है

अरवल. इस जिले में बेलखरा पंचायत है.इस पंचायत में महादलित टोला है.इस टोले के महादलित अरवल जिले के जिलाधिकारी वर्षा सिंह को पत्र लिखकर टोले में सामुदायिक भवन निर्माण करने की मांग की है. 

        अरवल जिले के करपी प्रखंड के बेलखरा पंचायत में महादलित टोले के महादलित (चमार) समुदाय लगभग 150 साल से रविदास टोला में स्थायी रूप से गुजर-बसर कर रहे हैं.यहां के सभी महादलित आवासीय भूमिहीन एवं गरीब परिवार के हैं.भूमिहीनों के टोले में सामुदायिक भवन नहीं रहने के कारण शादी-विवाह अथवा अन्य सामाजिक कार्य निपटाने में काफी कठिनाई महसूस व सामना कर रहे है. 

       अजय कुमार दुःख के साथ कहते हैं कि हमलोगों के पास निजी जमीन नहीं रहने के कारण टोले में सामुदायिक भवन नहीं है.वहीं श्री कुमार कहते हैं कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में बिहार सरकार के बहुआंकाक्षी जल जीवन हरियाली योजना के तहत खाता संख्या-261 खेसरा संख्या-2673 में आहर की उड़ाही का निर्माण किया गया है.उसके बाद आहर की परती जमीन है.जिसका खेसरा संख्या-2556 तथा खेसरा संख्यी 2502 है.वह महादलितों के कब्जे में है.वे अपने पूर्वजों की तरह ही जमीन का व्यवहार आज भी करते है. 

     इसके आलोक में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय  से आग्रह किया गया कि आप अपने स्तर से स्थल का निरीक्षण कर आहर की परती जमीन में सामुदायिक भवन निर्माण करने की स्वीकृति प्रदान  करें.ताकि हम महादलितों को  सामुदायिक भवन मिल सके. 


आलोक कुमार


रविवार, 30 मार्च 2025

एक दिवसीय महिला अधिकार सम्मेलन संपन्न

 एक दिवसीय महिला अधिकार सम्मेलन संपन्न


पटना .अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रगति ग्रामीण विकास समिति की ओर से पटना जिले के नौबतपुर प्रखंड में महिला भूमि अधिकार एवं हर महिला को मासिक 3000 मांग को लेकर एक दिवसीय महिला अधिकार सम्मेलन आयोजित की गई.

          इसमें प्रखंड के 40 गांव से हजारों महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई. मौक पर एकता परिषद राष्ट्रीय समिति के सलाहकार प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि देश और प्रदेश की महिलाएं जाग उठी हैं और अपने अधिकारों को भलीभांति समझ रही हैं.उन्होंने कहा कि महिलाओं में आई जागरूकता से बिहार की तस्वीर और तकदीर बदलने लगी है.खास बात यह है कि हिंसात्मक राह को छोड़कर शांति और विकास का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं.

       उन्होंने आगे कहा कि बच्चे शिक्षा की ओर बढ़ रहे हैं गांव का वातावरण बदला है.सामाजिक कटुता कम हुआ है और भेदभाव के बहुत सारे आयाम खत्म हुए है.बावजूद,इसके अभी तक महिलाओं के नाम भूमि का अधिकार देने का काम नहीं किया जा सका है.और 

तो और दो तिहाई कामगार महिलाएं प्रदेश के विकास व कल्याण  का काम करने में लगी हैं.मगर उनको काम का फल और उसका उचित सम्मान नहीं मिल पा रहा है.    

        इसके आलोक में एकता परिषद राष्ट्रीय समिति के सलाहकार प्रदीप प्रियदर्शी ने सरकार से हर महिला को घरेलू समस्या से निजात पाने के लिए वार्षिक ₹3000 देने की मांग की है,ताकि महिलाओं के स्वास्थ्य एवं बच्चों के शिक्षा में मदद मिल सके.

      इस अवसर पर एकता महिला मंच की नेता मंजुला डुंग डुंग ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार के लिए आगे बढ़ना और हक मांगने की बजाय हक लेना है सम्मेलन में संघर्षशील पत्रकार नागेंद्र कुमार,प्रखंड के प्रमुख धर्मदेव पासवान,शिव कुमार ठाकुर, सिंधु सिन्हा आदि उपस्थित थे. उन लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त कर लोगों को विकास के कार्यों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया.


आलोक कुमार

शुक्रवार, 28 मार्च 2025

हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने किया ऐलान

 वक्फ संशोधन बिल का पुरजोर मुखालफत करती है कांग्रेस ;  प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार

वक्फ संशोधन बिल से वक्फ बोर्ड का गला घोंटना चाहती है केंद्र सरकार: डॉ शकील अहमद खान

हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने किया ऐलान

पटना. भाजपा सरकार के द्वारा लाई गई वक्फ संशोधन बिल का कांग्रेस पार्टी पुरजोर मुखालफत करती है.इस कानून में वक्फ की संपत्तियों का दुरुपयोग करने और पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर भाजपा एनडीए सरकार अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से मुस्लिम समुदाय की खिलाफत कर रही है.कांग्रेस बिहार में हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम का भी आज शुरुआत कर रही है.ये बातें बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार ने आज सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही.

             संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि वक्फ संपत्ति को लेकर केंद्र की सरकार की मंशा पूर्वाग्रह से ग्रस्त है. उन्होंने कांग्रेस के हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम की शुरुआत का विधिवत ऐलान किया और कहा कि प्रखंड से लेकर जिला और  प्रदेश के कांग्रेसजन अपने घरों, गाड़ियों और कार्यालयों पर झंडा लगाने का काम करेंगे.इससे कांग्रेस अपनी विरासत और संघर्ष को बयान करेगी. भाजपा के एजेंडे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी नीति रही है कि कमजोर और शोषित वर्ग को प्रताड़ित करने की.ये सरकार अनुसूचित जाति सहित अल्पसंख्यक वर्गों को प्रताड़ित करती है.

    संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने कहा कि संयुक्त संसदीय समिति में सरकार के ज्यादा भागीदार होने के कारण भाजपा ने अपने हिसाब से वक्फ बोर्ड का संशोधन बिल तैयार कर दिया. तमाम आपत्तियों और सुझावों को दरकिनार कर केवल वक्फ की संपत्तियों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर फैसला लिया गया.वक्फ के बारे में विस्तार से उन्होंने बताया और सभी अल्पसंख्यक संगठनों से जो सुझाव आए उसके खिलाफ केंद्र की सरकार ने अंतिम मसौदा तैयार कर दिया.बीजेपी द्वारा संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों की धज्जियां उड़ा रही है. एनडीए के घटक दल ये स्पष्ट करें कि जदयू, लोजपा रामविलास, हम सेक्यूलर के लोग भाजपा के एजेंडे के साथ खड़े हैं या नहीं.

      ये तमाम दल गोडसेवादी भाजपा के साथ रहना चाहते हैं तो फिर उन्हें अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए कि वक्फ के मामले पर वें वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में खड़े हैं या नहीं. कांग्रेस गांधीवादी विचारधारा की पोषक है और लगातार सभी को साथ लेकर चलने का काम करती है.

    एक सवाल के जवाब में बिहार के प्रभारी सचिव सुशील पासी ने कहा कि हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम को सभी कांग्रेसजन घर घर पहुंचाएं.उन्होंने अगले महीने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व देश के विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पटना आगमन की संभावित आगमन की भी सूचना दी.

   संवाददाता सम्मेलन में विधान परिषद में दल के नेता व पूर्व  अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, अशोक गगन,  डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, सौरभ सिंहा, निधि पांडेय, ज्ञान रंजन सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहें.




मंगलवार, 25 मार्च 2025

चास-वास-जीवन बचाओ बागमती संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पटना में विरोध प्रदर्शन


 चास-वास-जीवन बचाओ बागमती संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पटना में विरोध प्रदर्शन

रिव्यू कमिटी की रिपोर्ट आए बिना बागमती तटबंध निर्माण, जनता के साथ धोखा है

सिकरहना और महानंदा पर तटबंध निर्माण को लेकर भी तत्काल रोक की मांग

बागमती तटबंध निर्माण के रिव्यू कमिटी की अनुशंसा के आधार पर निर्णय लिया जाए

पटना.चास वास जीवन बचाओ बागमती संघर्ष मोर्चा ने आज पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.इस प्रदर्शन में मोर्चा के नेता और स्थानीय लोग बागमती तटबंध निर्माण के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे थे.उनका कहना था कि रिव्यू कमिटी की रिपोर्ट आने से पहले इस निर्माण कार्य को फिर से शुरू करना जनता के साथ धोखा है.

  प्रदर्शन में मोर्चा के संयोजक जितेंद्र यादव के नेतृत्व में माले नेता धीरेंद्र झा, मीना तिवारी, सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता, सूरज कुमार सिंह, दीपक कुमार, ठाकुर देवेंद्र सिंह, रामलोचन सिंह, नवल किशोर सिंह, जगरनाथ पासवान, रंजीत सिंह, अशोक कुमार, विवेक कुमार, ललित राय, पतशुराम राय, मनोज कुमार यादव, सुनील यादव समेत अन्य नेताओं ने भाग लिया.

   इस विरोध प्रदर्शन के दौरान न केवल बागमती तटबंध बल्कि सिकरहना और महानंदा नदी पर प्रस्तावित तटबंध निर्माण की योजना पर भी तत्काल रोक लगाने की मांग की गई.प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह तटबंध निर्माण योजनाएं न केवल बेमानी हैं, बल्कि इनसे क्षेत्रीय किसानों, मजदूरों और स्थानीय लोगों की आजीविका पर भी गंभीर असर पड़ेगा.

बागमती तटबंध परियोजना, जो 50 साल से भी पुरानी है, पर कई बार सवाल उठ चुके हैं. बार-बार जन आंदोलनों के दबाव में बिहार सरकार ने 2018 में एक रिव्यू कमिटी का गठन किया था, जिसका उद्देश्य तटबंध के औचित्य का पुनः मूल्यांकन करना था. रिव्यू कमिटी को एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देने का निर्देश था, लेकिन आज तक उसकी कोई बैठक नहीं हुई और रिपोर्ट भी जारी नहीं हो पाई.इसके बावजूद बागमती तटबंध निर्माण के काम को फिर से शुरू कर दिया गया है, जो स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन सकता है.

   सिकरहना नदी पर बांध बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो चुका है, जिससे 250 से अधिक गांव जलमग्न हो सकते हैं. हालांकि, आंदोलन के दबाव में इस योजना को फिलहाल रोक दिया गया है. इसके अलावा, महानंदा नदी पर फेज 2 के तहत प्रस्तावित तटबंध योजना से पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिलों के लगभग 200 गांवों में तबाही मच सकती है और नदी के पारिस्थितिकी तंत्र को गंभीर नुकसान हो सकता है.

   प्रदर्शनकारियों का कहना है कि तटबंधों का निर्माण इस क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों और जीवन-यापन के तरीके पर गंभीर प्रभाव डालेगा. तटबंध के बजाय, उनका कहना है कि इस पैसे का उपयोग कटाव निरोधक कार्यों में किया जाना चाहिए, ताकि नदियों के कटाव से बचाव हो सके और बाढ़ की समस्या को भी नियंत्रित किया जा सके.

    नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार को रिव्यू कमिटी की रिपोर्ट को आधार बनाते हुए तटबंध निर्माण पर कोई भी निर्णय लेना चाहिए.उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि यह तटबंध परियोजनाएं न तो स्थानीय जनता की आवश्यकता को ध्यान में रखती हैं, न ही उनके हितों की रक्षा करती हैं.इसके पीछे इंजीनियरों, ठेकेदारों और सरकार कुछ अधिकारियों के व्यक्तिगत स्वार्थ हो सकते हैं, जो इस निर्माण कार्य से लाभ उठाना चाहते हैं.

   प्रदर्शनकारियों ने यह चेतावनी दी कि अगर सरकार ने बागमती और अन्य नदियों के तटबंधों को रोका नहीं, तो उनका आंदोलन और तेज होगा. तटबंधों का निर्माण इलाके की खेती, आवास, और अन्य आर्थिक गतिविधियों को नुकसान पहुंचाएगा. सरकार को चाहिए कि वह तटबंधों को रोककर जल निकासी के रास्तों का विस्तार करे, ताकि बाढ़ के दौरान जलभराव से राहत मिल सके.


आलोक कुमार


सोमवार, 24 मार्च 2025

यंग इंडिया के बोल सीजन-5 कार्यक्रम

  यंग इंडिया के बोल सीजन-5 कार्यक्रम 

पटना. आज कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में युवा कांग्रेस द्वारा


यंग इंडिया के बोल सीजन-5 कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें पूरे देश के हरेक राज्य से बेहतर प्रतिभागी ने भाग लिया. इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा कांग्रेस अपने बेहतर से बेहतर प्रवक्ताओं को चुनने का काम करती है. प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम अलग-अलग राज्यों में आयोजित किया जाता है.पार्टी के प्रवक्ता सामाजिक कार्यकर्ता एवं मीडिया जगत से जुड़े लोग इस चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेते है. इस बार ग्रेड फिनाले सीजन-5 का आयोजन बिहार में हुआ.इस प्रक्रिया से वाद-विवाद , देशी भाषा एवं हिन्दी, अंग्रेजी स्पीच के माध्यम से चुना जाता है.

हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा के विजेता -सैयद हुसैन अब्बास जैदी, उत्तर प्रदेश से, रनर अप-रानी राठौड, तेलंगाना, द्वितीय रनर अप-रंजीत यादव, बिहार, द्वितीय रनर अप-वीरू थांग, नागालैंड. उसी प्रकार देशी भाषा के विजेता हैं-चन्द्रशेखर आजाद, आंध्र प्रदेश, रनर अप- वसाठा, केरल, द्वितीय रनर अप-दीपांकर दास, असम.उसी प्रकार स्पीच डिबेट के विजेता इस्माइल मोहम्मद, तमिलनाडु, रनर अप-अभिजीत, केरला, द्वितीय रनर अप-शभीजित गौतम, हिमाचल प्रदेश को सम्मानित किया गया.

             इस अवसर पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अलावरू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुमार चिब, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष, शिव प्रकाश गरीब दास, श्रीकृष्ण हरि सहित गणमान्य युवा कांग्रेसजन उपस्थित रहे.


आलोक कुमार

रविवार, 23 मार्च 2025

राष्ट्रगान के अपमान पर सीएम नीतीश कुमार का महागठबंधन ने फूंका पुतला

 


राष्ट्रगान के अपमान पर सीएम नीतीश कुमार का महागठबंधन ने फूंका पुतला, जताया विरोध

पटना.सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राष्ट्रगान का अपमान किए जाने के विरोध में महागठबंधन के सभी दलों के द्वारा इनकम टैक्स गोलंबर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया.

   कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राष्ट्र की अस्मिता और राष्ट्र के प्रतीक राष्ट्रगान का अपमान करना अक्षम्य अपराध है.आरएसएस संपोषित भाजपा के संगत में रहने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में भी स्वतरू राष्ट्र गान के प्रति असम्मान आ चुका है क्योंकि आरएसएस भी हमारे राष्ट्र के प्रतीक को नहीं मानती है और उनके संगत में रहने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उदासीनता दिखा रहे हैं और अपमान कर रहे हैं.

    विपक्षी दलों के नेताओं लगातार सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं, बल्कि विपक्षी दलों के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला भी दहन किया है.इस पोस्टर में लिखा है - 'नीतीश कुमार इस्तीफा दो', 'अचेतावस्था में आप चले गए हैं', 'राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान'.

   इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष व विधान पार्षद डॉ समीर कुमार सिंह, पटना महानगर अध्यक्ष शशि रंजन सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहें.


आलोक कुमार


शनिवार, 22 मार्च 2025

कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के सहयोग से पार्टी को करूंगा मजबूत : प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार

 

कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के सहयोग से पार्टी को करूंगा मजबूत : प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार

बिहार में संविधान की रक्षा और पार्टी के मजबूती के लिए करूंगा कामरू कांग्रेस अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार

कार्यकर्ताओं का हक और सम्मान रहेगा सर्वोपरि : प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार

पटना .बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे, जहां पार्टी नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे विधायक राजेश कुमार ने सबसे पहले आश्रम में पहुंचते ही आश्रम की सीढ़ियों पर शीश नवाकर प्रणाम करने के उपरांत प्रवेश किए.उसके बाद आश्रम में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.माल्यार्पण के बाद उन्होंने सभी को बिहार स्थापना दिवस के मौके पर उन्होंने समस्त बिहार वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार की गौरवशाली और वैभवशाली परंपरा को ध्यान में रखकर कांग्रेस काल के स्वर्णिम दौर को वापस लाने का प्रयास करूंगा.

     प्रेस के संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने बिहार में संविधान की रक्षा और पार्टी की मजबूती के लिए मुझे चुना है जिसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूं और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं को साथ लेकर सांगठनिक मजबूती के लिए मजबूती से कार्य करूंगा. उन्होंने कहा कि मैं सभी को साथ रखकर काम करने में विश्वास रखता हूं.साथ ही कहा कि पटना आने पर सबसे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से उनके घर जाकर आशीर्वाद लिया. सभी के आशीर्वाद की ताकत और शीर्ष नेतृत्व से मिली जिम्मेदारी से मैं पार्टी को बिहार में मजबूत करूंगा. संविधान रक्षा और दलित, शोषित वंचित व पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए हमारे शीर्ष नेतृत्व की जो आशा है उसको बिहार में मजबूती से क्रियान्वित करूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी का हित मेरे लिए सर्वोपरि है और कार्यकर्ताओं के हक और सम्मान में ही फैसले लूंगा.प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार ने आश्रम के कर्मचारियों और बौद्ध समुदाय के धर्मगुरुओं से मिलकर उनसे  शुभकामनाएं प्राप्त किए.

    इस दौरान पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में पूर्व मंत्री वीणा शाही, वरिष्ठ नेता मोती लाल शर्मा, जमाल अहमद भल्लू, विधायक प्रतिमा कुमारी दास, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अजय चैधरी, प्रमोद कुमार सिंह, आनंद माधव, डॉ स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय, मुन्ना शाही, नागेन्द्र कुमार विकल,शरवत जहां फातमा, कैलाश पाल, सौरभ सिन्हा, राजेश कुमार सिन्हा, रामायण प्रसाद यादव, शकीलुर रहमान, अरविन्द लाल रजक, शशि रंजन, धनंजय शर्मा, संतोष श्रीवास्तव, इंतेखाब आलम,  प्रदुम्न यादव, राज कुमार शर्मा, सत्येन्द्र कुमार सिंह, कुंदन गुप्ता, मंजीत आनन्द साहू, मनोज मेहता, अशोक गगन, रूपम यादव, विश्वनाथ बैठा, राजेन्द्र  चौधरी , मृणाल अनामय, सुनील कुमार सिंह, सुदय शर्मा, वैद्यनाथ शर्मा, दुर्गा प्रसाद, अश्विनी कुमार, आदित्य पासवान, राहुल पासवान, राज किशोर सिंह, पंकज यादव, गुरूदयाल सिंह, सत्येन्द्र पासवान, राजीव मेहता , मृगेन्द्र सिंह, सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहें.

आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post