यंग इंडिया के बोल सीजन-5 कार्यक्रम
पटना. आज कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में युवा कांग्रेस द्वारा
यंग इंडिया के बोल सीजन-5 कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें पूरे देश के हरेक राज्य से बेहतर प्रतिभागी ने भाग लिया. इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा कांग्रेस अपने बेहतर से बेहतर प्रवक्ताओं को चुनने का काम करती है. प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम अलग-अलग राज्यों में आयोजित किया जाता है.पार्टी के प्रवक्ता सामाजिक कार्यकर्ता एवं मीडिया जगत से जुड़े लोग इस चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेते है. इस बार ग्रेड फिनाले सीजन-5 का आयोजन बिहार में हुआ.इस प्रक्रिया से वाद-विवाद , देशी भाषा एवं हिन्दी, अंग्रेजी स्पीच के माध्यम से चुना जाता है.
हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा के विजेता -सैयद हुसैन अब्बास जैदी, उत्तर प्रदेश से, रनर अप-रानी राठौड, तेलंगाना, द्वितीय रनर अप-रंजीत यादव, बिहार, द्वितीय रनर अप-वीरू थांग, नागालैंड. उसी प्रकार देशी भाषा के विजेता हैं-चन्द्रशेखर आजाद, आंध्र प्रदेश, रनर अप- वसाठा, केरल, द्वितीय रनर अप-दीपांकर दास, असम.उसी प्रकार स्पीच डिबेट के विजेता इस्माइल मोहम्मद, तमिलनाडु, रनर अप-अभिजीत, केरला, द्वितीय रनर अप-शभीजित गौतम, हिमाचल प्रदेश को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अलावरू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुमार चिब, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष, शिव प्रकाश गरीब दास, श्रीकृष्ण हरि सहित गणमान्य युवा कांग्रेसजन उपस्थित रहे.
आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/