प्रभु येसु के दुखभोग से संबंधित ‘मुसीबत‘
पटना.एस.के.लॉरेन्स के नेतृत्व में भक्त जनों के सहयोग से चालीसा काल (लेंट पीरियड) के दौरान प्रभु येसु के दुखभोग से संबंधित ‘मुसीबत‘ नामक गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम 14 मार्च 2025 को आशा सदन (होली क्रॉस कॉन्वेंट) बालूपर में संपन्न हुआ.जिसमें कॉन्वेंट की बुजुर्ग सिस्टर तथा गायक मंडली के भक्तजन शामिल हुए.इस गायन में एस.के. लॉरेन्स के साथ-साथ सुजीत ओस्ता, सिरिल मरान्डी ,रीता अगस्टीन, सिमरन साह,किशोरी नटाल, अल्का पॉल, सिस्टर सबीना तथा अन्य सिस्टर्स ने गायक के रूप में अपनी भागीदारी निभाई.प्रार्थना के दौरान सिस्टर ने सभी उपस्थित भक्तजनों की उपस्थिति के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए उनकी खुशहाली की कामना की तथा सभी अस्वस्थ लोगों की चंगाई तथा सभी की सुख-शान्ति के लिये प्रार्थना की.एस.के.लॉरेन्स ने गायक मंडली के सभी उपस्थित लोगों तथा उपस्थित सभी सिस्टरों को धन्यवाद दिया.
आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/