विश्व शांति के लिए प्रार्थना
पटना. आजकल ईसाई समुदाय का दुखभोग चल रहा है.जो चालीस दिनों तक चलता है.इसलिए चालीसा काल कहा जाता है. प्रभु येसु के दुखभोग से संबंधित ’मुसीबत’ को गीत रूप में प्रस्तुत किया जाता है.इस ’मुसीबत’ नामक गीत को गाकर एवं प्रार्थना करने का अभियान एस.के.लॉरेन्स चला रहे हैं.आज रविवार 16 मार्च 2025 को यह धार्मिक कार्यक्रम कमल डेविड के निवास स्थान कोठिया विकास नगर में किया गया. एस.के.लॉरेन्स के नेतृत्व में भक्त जनों के सहयोग से चालीसा काल के दौरान प्रभु येसु के दुखभोग से संबंधित ’मुसीबत’ नामक गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम कमल डेविड के निवास स्थान कोठिया विकास नगर में संपन्न हुआ.जिसमें कई भक्त जन शामिल हुए.इस कार्यक्रम में एस.के. लॉरेन्स के साथ-साथ करुणा कमल,कमल डेविड तथा उनका परिवार,सुसन रिचर्ड ,सुजीत ओस्ता,प्रदीप केरोबिन, रंजीत ओस्ता एवं उनका परिवार, प्रकाश अब्राहम,किशोरी नटाल , अल्का पॉल, रीता अगस्टीन, सिमरन पी साह, के नाम गायक के रूप में उल्लेखनीय हैं.प्रार्थना के दौरान करुणा कमल ने बुजुर्ग तथा अस्वस्थ लोगों की चंगाई,देश में अमन शान्ति,आपसी भाईचारा, परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों की सफलता तथा सभी मानव के अच्छे स्वास्थ्य के लिये प्रार्थना की.उपस्थित ’मुसीबत’ गायन मंडली के सभी भक्तजनों के साथ-साथ उपस्थित सभी भक्तजनों को एस.के.लॉरेन्स ने धन्यवाद देते हुए विश्व शांति के लिए प्रार्थना की.
आलोक कुमार



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/