कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के सहयोग से पार्टी को करूंगा मजबूत : प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार
बिहार में संविधान की रक्षा और पार्टी के मजबूती के लिए करूंगा कामरू कांग्रेस अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार
कार्यकर्ताओं का हक और सम्मान रहेगा सर्वोपरि : प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार
पटना .बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे, जहां पार्टी नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे विधायक राजेश कुमार ने सबसे पहले आश्रम में पहुंचते ही आश्रम की सीढ़ियों पर शीश नवाकर प्रणाम करने के उपरांत प्रवेश किए.उसके बाद आश्रम में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.माल्यार्पण के बाद उन्होंने सभी को बिहार स्थापना दिवस के मौके पर उन्होंने समस्त बिहार वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार की गौरवशाली और वैभवशाली परंपरा को ध्यान में रखकर कांग्रेस काल के स्वर्णिम दौर को वापस लाने का प्रयास करूंगा.
प्रेस के संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने बिहार में संविधान की रक्षा और पार्टी की मजबूती के लिए मुझे चुना है जिसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूं और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं को साथ लेकर सांगठनिक मजबूती के लिए मजबूती से कार्य करूंगा. उन्होंने कहा कि मैं सभी को साथ रखकर काम करने में विश्वास रखता हूं.साथ ही कहा कि पटना आने पर सबसे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से उनके घर जाकर आशीर्वाद लिया. सभी के आशीर्वाद की ताकत और शीर्ष नेतृत्व से मिली जिम्मेदारी से मैं पार्टी को बिहार में मजबूत करूंगा. संविधान रक्षा और दलित, शोषित वंचित व पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए हमारे शीर्ष नेतृत्व की जो आशा है उसको बिहार में मजबूती से क्रियान्वित करूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी का हित मेरे लिए सर्वोपरि है और कार्यकर्ताओं के हक और सम्मान में ही फैसले लूंगा.प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार ने आश्रम के कर्मचारियों और बौद्ध समुदाय के धर्मगुरुओं से मिलकर उनसे शुभकामनाएं प्राप्त किए.
इस दौरान पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में पूर्व मंत्री वीणा शाही, वरिष्ठ नेता मोती लाल शर्मा, जमाल अहमद भल्लू, विधायक प्रतिमा कुमारी दास, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अजय चैधरी, प्रमोद कुमार सिंह, आनंद माधव, डॉ स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय, मुन्ना शाही, नागेन्द्र कुमार विकल,शरवत जहां फातमा, कैलाश पाल, सौरभ सिन्हा, राजेश कुमार सिन्हा, रामायण प्रसाद यादव, शकीलुर रहमान, अरविन्द लाल रजक, शशि रंजन, धनंजय शर्मा, संतोष श्रीवास्तव, इंतेखाब आलम, प्रदुम्न यादव, राज कुमार शर्मा, सत्येन्द्र कुमार सिंह, कुंदन गुप्ता, मंजीत आनन्द साहू, मनोज मेहता, अशोक गगन, रूपम यादव, विश्वनाथ बैठा, राजेन्द्र चौधरी , मृणाल अनामय, सुनील कुमार सिंह, सुदय शर्मा, वैद्यनाथ शर्मा, दुर्गा प्रसाद, अश्विनी कुमार, आदित्य पासवान, राहुल पासवान, राज किशोर सिंह, पंकज यादव, गुरूदयाल सिंह, सत्येन्द्र पासवान, राजीव मेहता , मृगेन्द्र सिंह, सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहें.
आलोक कुमार



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/