गुरुवार, 16 मई 2024

25 मई को जिले के सभी मतदाता अवश्य करें मतदान : जिला निर्वाचन पदाधिकारी


 25 मई को जिले के सभी मतदाता अवश्य करें मतदान : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए प्रत्येक मतदाता का मत देना है जरूरी

संत आग्नेस स्कूल, चुहड़ी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न

मानव श्रृंखला के माध्यम से बिहार का भव्य मानचित्र और लौरिया का अशोक स्तम्भ बनाकर दिया गया मतदान का संदेश

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला, झांकी, मतदाता जागरूकता रैली, शपथ पत्र, नाटक, रंगोली, हस्ताक्षर अभियान, मतदाता सेल्फी प्वाइंट आदि का हुआ आयोजन


बेतिया। छठे चरण में पश्चिमी चंपारण में भी मतदान होना है। इसके आलोक में चुहड़ी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजित की गयी। इसमें संत आग्नेस मध्य विद्यालय, संत आग्नेस उच्च विद्यालय, संत लौरेंस स्कूल चुहड़ी, लोयोला बालक मध्य विद्यालय चुहड़ी और माउंट कार्मेल एकेडमी स्कूल के हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों ने उत्साह एवं उमंग के साथ लिया भाग। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय के दिशा-निर्देश के आलोक में समूचे पश्चिम चम्पारण जिले में स्वीप अंतर्गत लगातार विभिन्न जगहों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को 25 मई 2024 को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। जिला प्रशासन का उदेश्य है कि जिले के शत-प्रतिशत मतदाता अपने मत का प्रयोग करें।

इसी कड़ी में आज 02-पश्चिम चम्पारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत चनपटिया प्रखंड के चुहड़ी अवस्थित संत आग्नेस मध्य विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संत आग्नेस मध्य विद्यालय, संत आग्नेस उच्च विद्यालय, संत लौरेंस स्कूल चुहड़ी, लोयोला बालक मध्य विद्यालय चुहड़ी और माउंट कार्मेल एकेडमी स्कूल के दो हजार से अधिक छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों ने उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लिया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला के माध्यम से बिहार का भव्य मानचित्र और लौरिया का अशोक स्तम्भ का निर्माण, झांकी, मतदाता जागरूकता रैली, शपथ पत्र, नाटक, रंगोली, हस्ताक्षर अभियान, मतदाता सेल्फी प्वाइंट आदि का आयोजन किया गया।

सामान्य प्रेक्षक महोदय एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मानव श्रृंखला से बने भव्य बिहार के नक्शे और उसके बीच में दर्शाए गए अशोक स्तम्भ के द्वारा दिये गए मतदान का संदेश देखकर छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बच्चों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आप सभी बच्चे अपने माता पिता के साथ-साथ अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए जागरूक बनाइये और 25 मई को वोट डालने जरूर भेजिए। 

         मानव श्रृंखला के अवलोकन के बाद सामान्य प्रेक्षक महोदय, जिला पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने मतदाता जागरूकता थीम पर बनी झांकियों की प्रस्तुति को देखा। साथ ही साथ छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली, चित्रांकन और मेहंदी प्रतियोगिता की प्रस्तुति का भी अवलोकन किया। वही अधिकारियों ने हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर अपने हस्ताक्षर और सेल्फी पॉइन्ट में सेल्फी लेकर मतदाता जागरूकता का संदेश देकर कहा पश्चिम चम्पारण मतदान के लिए तैयार है। आप सभी मतदाता 25 मई को अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। 

           इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाया गया और झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। हस्ताक्षर पट्टी पर हस्ताक्षर करने के साथ ही मतदाता सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी लिया। 

       इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि छठे चरण अंतर्गत 25 मई 2024 को पश्चिम चम्पारण जिले में लोकसभा चुनाव है। मतदान के दिन जिले के सभी मतदाता अपने-अपने मत का प्रयोग अवश्य करें इसके लिए स्वीप कोषांग द्वारा नियमित रूप से विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि संत आग्नेस स्कूल सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सराहनीय पहल किया है। बच्चों ने अच्छी प्रस्तुति दी है। जिला प्रशासन इन बच्चों एवं शिक्षकों का आभार प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावक एवं अन्य मतदाता बच्चों की भावनाओं को समझें। बच्चे जिलेवासियों को मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित कर रहे हैं। 

       उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट देना आवश्यक है। 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता अपने-अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। उन्होने कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति का मत एक समान है। मतदाता अपने वोट के महत्व को समझें और मतदान के दिन अपने-अपने घरों से निकलें और बूथ पर जाकर अपना मतदान करें। 

     जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के मतदाताओं से अपील किया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट डालना आवश्यक है। जिलेवासी अपने-अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। 25 मई को होने वाले चुनाव में जिले के शत-प्रतिशत मतदाता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, श्री कमलाकांत त्रिवेदी एवं स्वीप कोषांग की सदस्या सुश्री मेरी आडलीन ने बताया कि श्रीमती प्रतिभा रानी, उप विकास आयुक्त सह अध्यक्ष स्वीप कोषांग, प० चंपारण स्थापित कर मतदाता जागरूकता संबंधित भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

           कार्यक्रम में मानव श्रृंखला से बिहार का मानचित्र बनाया गया जिसके बीचों बीच लौरिया का अशोक स्तंभ दर्शाया गया। इसके अतिरिक्त मतदान थीम बेस आठ झांकियों की प्रस्तुति की गई। जिसमें माउंट कार्मेल विद्यालय की तरफ से नव विवाहित जोड़े को मतदान के लिए जाते झांकी, अंधे और पैर से अपाहिज दिव्यांगों को मतदान देने जाने की झांकी, बीमार बुजुर्ग को पानी चढ़ाते हुए खाट पर लादकर वोट दिलाने ले जाते हुए झांकी, फर्स्ट टाइम वोटर, आप निर्भीक होकर मतदान करें पुलिस प्रशासन आपके साथ है, के संदेश के साथ पुलिस वर्दी में संत लौरेंस स्कूल की छात्रों की झांकी, व्हील चेयर पर बैठी बीमार बहन को वोट के लिए ले जाती बड़ी बहन की झांकी, संत आग्नेस उच्च विद्यालय की छात्राओं की मतदाता जागरूकता की लघु नुक्कड़ नाटक की झांकी के माध्यम से छात्र और छात्राओं ने जागरूक मतदाता का संदेश दिया।

         उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला द्वारा बिहार के नक्शे और अशोक स्तंभ का भव्य निर्माण लोयोला विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक रेजीनोल्ड अमर सिंह और स्वीप कोषांग की सदस्या सुश्री मेरी आडलीन के द्वारा किया गया।

वही संत आग्नेस मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर अजिता कुमारी और संत आग्नेस उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर निर्मला कुमारी ने अपने विद्यालय की छात्राओं द्वारा झांकी, रंगोली, मेहंदी, निबंध लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता की प्रस्तुति किया गया। संत लौरेंस स्कूल चुहड़ी के प्रधानाध्यापक श्री रोनाल्ड कुँअर सिंह ने अपने विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा झांकी की प्रस्तुति दिलाई। माउंट माउंट एकाडमी के प्रधानाध्यापक श्री रोबर्ट रिकार्डो ने अपने विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पांच मतदाता जागरूकता झांकियों की प्रस्तुति दिया। मानव श्रृंखला द्वारा बिहार के नक्शे और अशोक स्तंभ का भव्य निर्माण लोयोला विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक रेजीनोल्ड अमर सिंह और स्वीप कोषांग की सदस्या सुश्री मेरी आडलीन के द्वारा किया गया।

          इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक, 02-पश्चिम चम्पारण लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र, श्री एस कृष्णा चैतन्य, उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री रामानुज प्रसाद सिंह, एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री ललन प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, श्री अमरेन्द्र कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री शंभू कुमार, अधीक्षक, मद्य निषेध, श्री मनोज कुमार सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार, नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, श्री कमलाकांत त्रिवेदी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लालबहादुर राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, जिला स्वीप कोषांग की सदस्या, सुश्री मेरी ऑडलीन सहित रानी कुमारी, शशिकांत, उतम सिंह, संजय कुशवाहा, विद्यालय की शिक्षिका पूनम कुमारी, पिंकी मिस, रोज मेरी, अजय सर, प्रिंसी रोबर्ट, शीला राकेश, आकाश सेन्सिल, संजय कुमार, नीतू मिस, शिखा रवि, मनोरमा उत्तम वोलेंटियर्स समीर संजय, जैक कुमार, डायमंड रोबर्ट सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न जगहों पर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों से 25 मई 2024 को वोट करने की अपील की गई।


आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post