पटना.पटना महाधर्मप्रांत की कुर्जी पल्ली में पहली बार प्रेरितों की रानी का पर्व मनाया गया.यह पर्व 10 मई से 19 मई तक चला.दस दिनों तक चले उत्सव में हर दिन अलग अलग थीम लेकर मां मरियम के ग्रोटो के पास माला विनती प्रार्थना की जाती थी.10 मई को प्रथम दिन था.इस दिन माता मरियम का एक स्वरूप को दर्शाकर कार्मेल माता से प्रार्थना की गयी. प्रथम दिन बक्सर महाधर्मप्रांत के बिशप डॉ जेम्स शेखर ने प्रेरितों की रानी ईश-मंदिर का झंडा फहराया.इसके बाद बिशप डॉ जेम्स शेखर नोवेना एवं मिस्सा किये.
सर्वविदित है कि सबसे बड़ा चर्च कुर्जी पल्ली में है.इस चर्च का नाम प्रेरितों की रानी ईश मंदिर है.यह राजधानी पटना में है.बिहार में कैथोलिक चर्च की उत्पत्ति और विकास, सेंट माइकल स्कूल, कुर्जी की स्थापना से जुड़ा हुआ है.इस समय कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर सेल्विन जेवियर है.सहायक पल्ली पुरोहित फादर दिनेश टोप्पो है.इन पुरोहित ने मिलकर कुर्जी पल्ली में पहली बार प्रेरितों की रानी का पर्व आयोजित किया. जो शानदार से ढंग से दस दिनों तक चला.हरेक दिन शाम 5ः30 बजे से माला विनती की जाती थी.उसके बाद शाम 6ः00 बजे से प्रेरितों की रानी ईश-मंदिर में मिस्सा किया जाता था.
बता दे कि 10 मई को बिशप डॉ जेम्स शेखर ने मिस्सा किया.इस दिन कार्मेल माता पर ध्यान केंद्रित कर प्रार्थना और मिस्सा अर्पित किया गया.इस दिन का थीम ‘ हमारे मृत प्रियजनों के प्रति आभार एवं प्रार्थना थी.‘11 मई को संत माइकल हाई स्कूल के रेक्टर फादर नोबर्ट मेनेजेस ने मिस्सा किया.इस दिन माता सदा सहायिका पर ध्यान केंद्रित कर प्रार्थना और मिस्सा अर्पित किया गया. इस दिन का थीम ‘ शिक्षकों एवं शैक्षणिक संस्थान के प्रति कृतज्ञता थी.‘ 12 मई को कुर्जी पल्ली के पूर्व पल्ली पुरोहित फादर हेनरी रेबेल्लो ने मिस्सा किया.इस दिन फातिमा माता पर ध्यान केंद्रित कर प्रार्थना और मिस्सा अर्पित किया गया.इस दिन का थीम ‘ बच्चे येसु के प्यारे मित्र था‘. 13 मई को पटना डिनरी के डीन फादर मार्टिन आनंद ने मिस्सा अर्पित किया गया.इस दिन बंडेल माता पर ध्यान केंद्रित कर प्रार्थना और मिस्सा अर्पित किया गया.इस दिन का थीम ‘बुजुर्गो के प्रति कृतज्ञता, सम्मान एवं उनके लिए प्रार्थना था‘.14 मई को कुर्जी पल्ली के पूर्व सह पल्ली पुरोहित फादर जोस चिराकल ने मिस्सा अर्पित किया.वहीं फातिमा माता सुसमाचार केंद्र के निदेशक फादर सत्या ने प्रवचन दिया. इस दिन वेलांकन्नी माता पर ध्यान केंद्रित कर प्रार्थना और मिस्सा अर्पित किया गया.इस दिन का थीम ‘बीमार,दिव्यांग,शोषित और जरूरतमंदों के लिए प्रार्थना था.‘ 15 मई को पटना महाधर्मप्रांत के यूथ संचालक फादर जयकुमार ने मिस्सा अर्पित किया.वहीं एक्सटीटीआई के प्रबंधक फादर जीवन इसहाक ने प्रवचन दिया.इस दिन मोकामा माता पर ध्यान केंद्रित कर प्रार्थना और मिस्सा अर्पित किया गया.इस दिन का थीम ‘ युवा,कलीसिया के भविष्य था.‘ 16 मई को कुर्जी पल्ली के पूर्व पल्ली पुरोहित फादर विंसेंट फ्रांसिस ने मिस्सा अर्पित किया.इस दिन ग्वाडालूपे माता को ध्यान केंद्रित कर प्रार्थना और मिस्सा अर्पित किया गया. इस दिन का थीम ‘ नारी तू धन्य है‘. 17 मई को कुर्जी पल्ली के पूर्व पल्ली पुरोहित फादर ग्रेगरी गोम्स ने मिस्सा अर्पित किया.इस दिन लुर्द माता को ध्यान केंद्रित कर प्रार्थना और मिस्सा अर्पित किया गया.इस दिन का थीम ‘ चिकित्सकों,नर्सों,स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वास्थ्य संस्थानों के प्रति आभार एवं प्रार्थना था.‘ 18 मई को पटना महाधर्मप्रांत के पूर्व महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा ने मिस्सा अर्पित किया.इस दिन निष्कलंक माता पर ध्यान केंद्रित कर प्रार्थना और मिस्सा अर्पित किया गया.इस दिन का थीम ‘ पुरोहितों,धर्म संघियों एवं धर्म प्रचारकों के प्रति आभार एवं बुलाहट में वृद्धि के लिए प्रार्थना था.‘ 19 मई को पटना येसु समाज के प्रोविंशियल फादर डोनाल्ड मिरांडा ने मिस्सा अर्पित किया.इस दिन प्रेरितों की रानी को ध्यान में केंद्रित कर प्रार्थना और मिस्सा अर्पित किया गया.इस दिन का थीम ‘पल्ली के परिवारों के लिए प्रार्थना था.‘
आलोक कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/