रविवार, 30 जून 2024

जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने में सक्रिय भूमिका निभाएं

 




गया।  भू-सम्पदा  विनियामक प्राधिकरण (रेरा), बिहार के अध्यक्ष श्री विवेक कुमार सिंह ने मगध प्रमंडल के जिलों के जिला एवं म्युनिसिपल  प्रशासन से आग्रह किया है कि वे रेरा अधिनियम को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

        “घर /भूखंड खरीदारों के हितों की रक्षा करने के मुख्य उद्देश्य से इस अधिनियम को लागू किया गया था। इसलिए, जमीनी स्तर पर इसके प्रभावी क्रियान्वयन और अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए जिला एवं म्युनिसिपल प्रशासन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है,” रेरा बिहार के अध्यक्ष ने शुक्रवार को यहां रेरा बिहार द्वारा आयोजित एक संवेदीकरण-सह-उन्मुखीकरण  कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा।

          कार्यक्रम में रेरा बिहार के  सदस्य श्रीमती नुपुर बनर्जी एवं  श्री एस.डी. झा, मगध प्रमंडलीय आयुक्त श्री मयंक वरवड़े, गया के जिला पदाधिकारी  श्री त्यागराजन एस.एम., जहानाबाद डीएम सुश्री अलंकृता पांडे, औरंगाबाद डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री, नवादा डीएम श्री आशुतोष कुमार वर्मा, अरवल के उप विकास आयुक्त श्री रवींद्र कुमार और गया के जिला अवर निबंधक श्री राकेश सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम में गया नगर निगम और गया प्लानिंग एरिया, बोधगया नगर परिषद, जहानाबाद नगर परिषद, औरंगाबाद नगर परिषद, नवादा नगर परिषद, अरवल नगर परिषद, शेरघाटी नगर परिषद, टेकारी नगर परिषद, वारसलीगंज नगर परिषद, हिसुआ नगर परिषद और दाउदनगर नगर परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में क्रेडाई बिहार और बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।

                  रेरा बिहार की एक टीम द्वारा एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसमें प्रतिभागियों को रेरा अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों और रेरा बिहार के मुख्य कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद, प्रस्तुति में उन बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया, जिनके लिए जिला प्रशासन अधिनियम के प्रावधानों का पालन किए बिना रियल एस्टेट परियोजनाओं को लागू करने वाले प्रमोटरों से लोगों की रक्षा  करके अधिनियम को अपनी वास्तविक भावना में लागू करने में बहुत प्रभावी भूमिका निभा सकता है। प्रस्तुति ने 2022 में संशोधित बिहार बिल्डिंग बायलॉज, 2014 के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने के लिए नगर पालिका प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला।

                  रेरा के अध्यक्ष ने कहा, कार्यशाला आयोजित करने का उद्देश्य एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां रेरा बिहार जिला और नगरपालिका प्रशासन को रेरा अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के बारे में बता सके और साथ ही अधिनियम के प्रावधानों को जमीन पर लागू करने और डिफॉल्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित कर सके। और कहा कि आने वाले महीनों में राज्य के सभी प्रमंडल मुख्यालयों में ऐसी कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।

               इस अवसर पर बोलते हुए रेरा बिहार की सदस्य श्रीमती नूपुर बनर्जी ने प्राधिकरण के साथ अपनी परियोजनाओं को निबंधित  करने के लिए प्रमोटरों द्वारा अपेक्षित दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से आवेदनों के त्वरित निपटान के लिए भी आग्रह किया।

                      रेरा बिहार के सदस्य श्री एस.डी. झा ने कहा कि प्राधिकरण एक ऐसा मंच उपलब्ध करा रहा है, जिसके माध्यम से घरध्भूखंड खरीदार अपनी शिकायतों का निवारण करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा आदेश जारी होने के बाद भी घर भूखंड खरीदारों का पैसा वापस नहीं करने वाले डिफॉल्टरों पर प्राधिकरण द्वारा लगाए गए जुर्माने की वसूली में जिला प्रशासन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

                  इस आयोजन के लिए रेरा बिहार के प्रयास की सराहना करते हुए मगध प्रमंडल के आयुक्त श्री मयंक वरवड़े ने कहा कि इस आयोजन से जिला एवं नगर प्रशासन को अधिनियम के मुख्य प्रावधानों को समझने का बहुत अच्छा अवसर मिला है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि मगध प्रमंडल के सभी जिलों - गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद एवं नवादा - को ऐसे कदम उठाने के निर्देश जारी किए जाएंगे, जिससे अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। गया, जहानाबाद, नवादा एवं औरंगाबाद के जिलाधिकारियों तथा अरवल के डीडीसी ने भी इसी प्रकार के विचार व्यक्त किए तथा रेरा बिहार से समय-समय पर विशिष्ट जानकारी साझा करने का आग्रह किया, ताकि जिला प्रशासन डिफॉल्टरों को सजा दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठा सके।

               प्रमोटरों से संबंधित मुद्दों को उठाते हुए बीएआई के अध्यक्ष श्री मणिकांत और क्रेडाई बिहार के अध्यक्ष श्री भवेश कुमार ने कहा कि डिफॉल्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार काम करने वालों के लिए प्रक्रियाओं को सरल बनाया जाना चाहिए ताकि बिहार में रियल एस्टेट सेक्टर का विकास हो सके।

               अपने समापन भाषण में रेरा बिहार के अध्यक्ष ने कहा कि कार्यशाला के दौरान जिला और नगर प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उठाए गए सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार किया जाएगा और प्राधिकरण अपनी टीम को जिलों में भेजकर सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि अधिनियम के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए काम करने वालों को घर भूखंड खरीदारों के हितों की रक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी मिल सके।

 इस सत्र के बाद, रेरा बिहार के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ-साथ इसके वरिष्ठ अधिकारियों ने एक और इंटरैक्टिव सत्र में भाग लिया, जिसमें रियल एस्टेट क्षेत्र के हितधारकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को रेरा में निबंधन करने की प्रक्रिया इवन  निबंधित  परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद एक प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें रेरा बिहार के अध्यक्ष, सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रमोटरों और अन्य हितधारकों की शंकाओं का समाधान किया गया।


आलोक कुमार

शनिवार, 29 जून 2024

स्वतंत्रता सेनानी स्व0 मुंगेरी लाल जी की 23 पुण्यतिथि

 पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, स्वतंत्रता सेनानी स्व0 मुंगेरी लाल जी की 23 पुण्यतिथि आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में मनाई गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल ने कहा कि स्व0 मुंगेरी लाल उच्च कोटि के स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सुधारक थे। राज्य सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंने दलितों के विकास की कई योजनाएँ चलायीं। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने जो रिपोर्ट पेश की उसी के आधार पर आज तक बिहार में पिछड़ों एवं अति पिछड़ों के लिये आरक्षण की व्यवस्था है।

     मुंगेरी लाल की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस पार्टी की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया , जिसमें डा0 मृत्यंजय कुमार झा एवं डा0 जूही प्रशांत ने स्वास्थ्य शिविर में आये सैकड़ों मरीजो का इलाज किया एवं मुफ्त में दवाईयों का वितरण किया गया।

             इस अवसर पर निर्मल वर्मा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, ब्रजेश पाण्डेय,संजय यादव, राजकिशोर सिंह, शशिकांत तिवारी, प्रदुम्न यादव, उदय शंकर पटेल,रामाशंकर पाण्डेय, सुनील कुमार सिंह,उमेश कुमार राम, विमलेश तिवारी,जन्मोत्री ममता निषाद,मिथिलेश शर्मा मधुकर, विन्धवासिनी आनन्द, राहुल पासवान, निधि पाण्डेय, भूषण कुमार, प्रेरणा,कुमार गौरव,स्मिता कुमारी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


आलोक कुमार

शुक्रवार, 28 जून 2024

निरीक्षण रिपोर्ट अपलोड करना सुनिश्चित करें

 


नालंदा। आज 28 जून को श्री शशांक शुभंकर ,जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में जिला शिक्षा विभाग से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।समीक्षा के क्रम में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों,शिक्षकों एवं कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।नामित निरीक्षी पदाधिकारी धर्मी द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण रिपोर्ट अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे ।

      उन्होंने कहा कि विद्यालयों के नियमित अनुश्रवण का मूल उद्देश्य यह है कि प्रत्येक सरकारी विद्यालय का संचालन निर्धारित मानक के अनुरूप हो रहा है अथवा नहीं ।

यदि विद्यालय संचालन में किसी प्रकार की कमी अथवा कठिनाई है तो अनुश्रवण के माध्यम से उसे ठीक कराया जा सके, ताकि अध्ययनरत बच्चों के लिए विद्यालय में उचित शैक्षणिक वातावरण का निर्माण कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराया जा सके ।

      इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु विद्यालय अनुश्रवण व्यवस्था को और प्रभावी एवं सशक्त बनाने की आवश्यकता है, जिसके तहत शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थित आधारभूत संरचना के साथ ही एकेडमिक एक्टिविटी तथा वर्ग कक्षा संचालन इत्यादि का भी सघन अनुश्रवण किया जा सके । इस अनुश्रवण व्यवस्था से जहां एक तरफ विद्यालय में कराए जा रहे हैं विकास कार्य एवं शैक्षिक परिवेश में सुधार परिलक्षित होंगे, वहीं दूसरे तरफ सरकारी विद्यालयों के प्रति अभिभावक एवं बच्चों में आकर्षण भी बढ़ेगा।

  आधारभूत संरचना यथा विद्यालय में शिक्षक एवं बच्चों की संख्या के अनुरूप वर्ग कक्षा की उपलब्धता, विद्यालय भवन में रंग रोगन का अवलोकन ध्विद्यालय में निर्माणाधीन असैनिक कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता , विद्यालय में किचन सेड, गैस चूल्हा एवं थाली की उपलब्धता.छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की उपलब्धता,  पेयजल की सुविधा, गुणवत्तापूर्ण बेंच डेस्क की उपलब्धता,  प्रयोगशाला की उपलब्धता,  पुस्तकालय का बच्चों द्वारा नियमित उपयोग करने , आईसीटी लैब की उपलब्धता , विद्यालय परिसर में चहारदीवारी की उपलब्धता, बिजली कनेक्शन एवं मीटर की उपलब्धता , वर्ग कक्षा में पंखा ,ट्यूबलाइट एवं बल्ब की उपलब्धता , खेल मैदान की उपलब्धता , खेल सामग्री की उपलब्धता एवं बच्चों द्वारा उसके उपयोग की स्थिति , सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन  उपलब्धता , विद्यालय परिसर की स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण की स्थिति , कक्षा वाले विद्यार्थियों का नामांकन एवं वास्तविक स्थिति , प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों  की उपस्थिति, समय सारणी के अनुसार वर्ग कक्ष संचालित हो रहा है या नहीं , विद्यालय में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी  का आयोजन की स्थिति , शारीरिक शिक्षक संगीत शिक्षक, नृत्य शिक्षक ,ललित कला शिक्षक द्वारा उनसे संबंधित गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है या नहीं आदि ।

      जिलाधिकारी महोदय ने शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा पदाधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हालत में सेवांत लाभ ध्वेतन आदि लंबित न रखें ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर शिक्षा से जुड़े सभी कार्य ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे, लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी ,सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी अभियंता आदि उपस्थित थे ।


आलोक कुमार

बुधवार, 26 जून 2024

नेता प्रतिपक्ष पद संभालने वाले प्रधानमंत्री या उप प्रधानमंत्री भी बनते है

 नेहरू-गांधी परिवार से नेता प्रतिपक्ष बनने वाले राहुल गांधी तीसरे सदस्य हो गए

नेता प्रतिपक्ष पद संभालने वाले प्रधानमंत्री या उप प्रधानमंत्री भी बनते है

पटना.एक दशक बाद लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चुन लिए गए हैं.माता सोनिया गांधी (1999), पिता राजीव गांधी (1989) और पुत्र राहुल गांधी (2024) नेता प्रतिपक्ष बने. जो एक कीर्तिमान है.तीनों ही यूपी से सांसद रहते हुए नेता प्रतिपक्ष चुने गए हैं.

    मंगलवार को देर शाम हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने का फैसला लिया गया. इस तरह राहुल गांधी ने इस बार एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. नेहरू-गांधी परिवार से नेता प्रतिपक्ष बनने वाले राहुल गांधी तीसरे सदस्य हो गए हैं. राहुल गांधी भी अपनी मां की तरह रायबरेली के सांसद रहते हुए यह जिम्मेदारी उठाएंगे. राहुल के पिता राजीव गांधी नेहरू-गांधी परिवार से पहले नेता प्रतिपक्ष बने थे. खास बात यह है कि माता-पिता और पुत्र तीनों ही यूपी से सांसद रहते हुए नेता प्रतिपक्ष चुने गए हैं.लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए किसी दल के पास कम से कम 10% (55 सांसद) होना जरूरी होता है. जो इस बार कांग्रेस के पास है. जबकि 2014 में कांग्रेस के 44 और 2019 में 52 सांसद थे. जिसकी वजह से दोनों बार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मजबूत नहीं रहा.

       बताया जाता है कि सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष राम सुभाग सिंह 1969 में चुने गए थे. यशवंत राव चव्हाण 1977 और 1979, सीए.एम. स्टीफन 1978, जगजीवन राम 1979, राजीव गांधी 1989,लालकृष्ण आडवाणी 1990-91 और 2004, अटल बिहारी वाजपेयी 1993 और 1996, पीवी नरसिम्हा राव 1996, शरद पवार 1998, सोनिया गांधी 1999, सुषमा स्वराज 2009 में नेता प्रतिपक्ष चुनी गईं थीं. जबकि 6 बार कोई भी औपचारिक रूप से नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना गया था. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की रायबरेली से नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी लोकसभा के 12वें नेता प्रतिपक्ष बन गए हैं.

    नेता प्रतिपक्ष के साथ बाद में राजीव गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी और पीवी नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री बने.उसी तरह जगजीवन राम और लालकृष्ण आडवाणी उप प्रधानमंत्री बने.अब देखना है कि 12वें नेता प्रतिपक्ष बने राहुल गांधी कब प्रधानमंत्री या उप प्रधानमंत्री बन पाते हैं.

    फिलवक्त नेता प्रतिपक्ष की संवैधानिक पदों पर होने वाली नियुक्तियों में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. सतर्कता आयुक्त (CVC), सूचना आयुक्त, और लोकपाल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जैसी केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुखों की नियुक्ति में नेता प्रतिपक्ष से राय ली जाती है. चयन समितियों में नेता प्रतिपक्ष की उपस्थिति सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करती है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सेसिल साह ने नेता प्रतिपक्ष बनने पर बधाई दी है.

आलोक कुमार


राहुल के नेतृत्व में देश देखेगा विपक्ष का नया तेवर : डा0 अखिलेश

 राहुल के नेतृत्व में देश देखेगा विपक्ष का नया तेवर : डा0 अखिलेश

पटना। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष
राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने पर बिहार कांग्रेस में खुशी व्याप्त है। मालूम हो कि बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह राहुल को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने की पहल करने वाले अग्रणी नेताओं में थे और नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने पर खुशी जाहिर की। 

     अपने संदेश में डा0 सिंह ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है। इंडिया गठबंधन इस चुनाव के बाद कितना शक्तिशाली बनके उभरी है उसका सारा श्रेय राहुल गांधी को जाता है। राहुल एक बेहद निर्भिक, स्पष्टवादी एवं दूरदर्शी  नेता के रूप में लोकप्रिय रहे हैं। इस लोकसभा चुनाव के बाद यह स्थापित हो गया है कि राहुल की बातों का जनमानस पर कितना गहरा असर होता है। वे राष्ट्रीय नायक के रूप में उभरे हैं। 

     हमें नहीं भूलना चाहिए कि नेता प्रतिपक्ष एक संवैधानिक पद है इसलिए इसकी एक गरिमा है। अहम सरकारी संस्थानों के सर्वोच्च पदों पर नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री के साथ नेता प्रतिपक्ष की सहमति भी जरूरी होती है। इसलिए राहुल जी जैसे सूझबूझ वाले एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर मौलिक विजन वाले व्यक्ति का इस पद पर रहना लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए अहम है। कांग्रेस राहुल के नेतृत्व में एक अलग तेवर के साथ उभरी है और राहुल को नेता प्रतिपक्ष के रूप में पाकर विपक्षी राजनीति का नया कलेवर देखने को मिलेगा। 

    इससे यह तय हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विपक्ष को दबाना नामुमकिन होगा। यह देश के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए विपक्ष के नेता के रूप में राहुल जी नया मापदण्ड स्थापित करेंगे यह मेरा विश्वास है। प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गांधी को बधाई दी एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

           राहुल गाँधी को बधाई देनेवालों में कांग्रेस के कई नेता है जिनमें शामिल हैं -डा0 शकील अहमद खान, डा0 मदन मोहन झा, कृपानाथ पाठक, प्रेमचन्द्र मिश्र, डा0 समीर कुमार सिंह, निर्मल वर्मा, लाल बाबू लाल, ब्रजेश पाण्डेय, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन।


आलोक कुमार

सोमवार, 24 जून 2024

गुरुओं की योग्यता बढ़ाने के लिए दो दिवसीय सेमिनार

 


गुरुओं की  योग्यता बढ़ाने के लिए दो दिवसीय सेमिनार  

उत्तर बिहार के प्रसिद्ध है ख्रीस्त राजा हाई स्कूल. यह के.आर.हाई स्कूल से विख्यात है.भला क्यों न हो!सेंट इग्नेशियस के द्वारा स्थापित जेसुइट के निछावर  पुरोहितों के द्वारा संचालित है.यहां पर पेशेवर अध्यापक सेवारत हैं.इन सेवारत गुरुओं की  योग्यता बढ़ाने के लिए दो दिवसीय सेमिनार रखा गया.इसका संचालक रतनपुरा में स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के फादर फ्रांसिस के द्वारा किया गया.

  पोस्ट ग्रेजुएट टीचर जेम्स माइकल ने बताया कि दो दिवसीय सेमिनार में इग्नेशियन आध्यात्मिकता, इग्नेशियन शिक्षाशास्त्र प्रतिमान (आईपीपी),क्यूरा पर्सोनलिस - मानव व्यक्ति की देखभाल और मैगिस-उत्कृष्टता के लिए प्रयास पर व्यापक चर्चा की गई.

    उन्होंने कहा कि सेवा और सामाजिक न्याय के तहत वैश्विक परिप्रेक्ष्य,आलोचनात्मक सोच और आध्यात्मिक गठन पर बल दिया गया. अंतर विषयक दृष्टिकोण,समुदाय और सहयोग, आजीवन शिक्षा और व्यक्तिगत विकास और नेतृत्व के लिए शिक्षा पर जोर दिया गया.

   मालूम हो कि के.आर.हाई स्कूल के गुरूओं के तपस्या से तप कर मनोज वाजपेयी बॉलीवुड फ़िल्मी जगत के मशहूर अभिनेता है उन्होंने अपनी शिक्षा इसी स्कूल से पूरी की और वे समय-समय पर इस स्कूल के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल भी होते है.

    इसके अलावे हर्ष वर्धन देव जो की बॉलीवुड जगत के प्रसिद्ध अभिनेता है, ने भी अपनी शिक्षा इसी स्कूल से पूरी की है.

    लालमनी जो की ISRO में एक वैज्ञानिक है, जिन्होंने “विक्रम सारा भाई स्पेस सेंटर में PSLV- C34 डिजाईन किया. उन्होंने भी अपनी प्रारंभिक शिक्षा इसी स्कूल से पूरी की है.राहुल नवीन, निदेशक ई.डी. भी 1983 में इसी स्कूल से उत्तीर्ण हुए थे.

आलोक कुमार

शनिवार, 22 जून 2024

चार दिनों के अंदर लंबित विपत्रों की भुगतान

नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक 


चार दिनों के अंदर लंबित विपत्रों की भुगतान 



नालंदा। श्री शशांक शुभंकर , जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त  लंबित विपत्रों की भुगतान के लिए संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

समीक्षा के क्रम में संबंधित कोषांग के वरीय /नोडल पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि चार दिनों के अंदर लंबित विपत्रों की भुगतान के लिए जांच कमेटी के समक्ष विपत्र प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,नगर आयुक्त, सहायक समाहर्ता , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे ।




आलोक कुमार

 

शुक्रवार, 21 जून 2024

नीट यूजी परीक्षा में हुए व्यापक धांधली

 भाजपा शासन में पेपर लीक राष्ट्रीय त्रासदीः डा0 अखिलेश


नीट यूजी परीक्षा में हुए व्यापक धांधली

पटना। नीट यूजी परीक्षा में हुए व्यापक धांधली के खिलाफ बिहार कांग्रेस के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेसजनों ने शुक्रवार को राजधानी के इनकम टैक्स गोलंबर पर इकट्ठा होकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रतियोगिता परीक्षा में हो रही धांधली पर कड़ा एतराज जताया। 

    उन्होंने कहा कि जहां-जहां भाजपा शासन है वहां-वहां इस तरह की घटनाएं बराबर होती रही हैं। भाजपा शासन में देश की शिक्षा और परीक्षा व्यवस्था धांधली का शिकार होती जा रही है। पेपर लीक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शिवराज सिंह चैहान की नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में व्यापम घोटाला से इसकी शुरूआत हुई और उत्तर प्रदेश होते हुए यह बिहार पहुँच गई। उत्तर प्रदेश के भाजपा शासन में शायद ही कोई परीक्षा हुई जिसमें पेपर लीक नहीं हुआ या धांधली नहीं हुई। इसीलिए कांग्रेस ने पेपर लीक को राष्ट्रीय मुद्दा बनाया और अपने मैनिफेस्टो में शामिल किया ।

      उन्होंने कहा कि दरअसल भाजपा शिक्षा और परीक्षा की अहमियत को समझने में नाकाम रही है। बेरोजगारी के दंश से युवा पहले से अवसाद से ग्रसित हैं और इस तरह के मामले उनको भावनात्मक स्तर पर तोड़ने का काम करती है। डा0 सिंह ने कहा कि युवा देश का भविष्य है और उनके भविष्य से खिलवाड़ करने का अर्थ है देश को गर्त में ढकेलना। सालो भर बच्चे दिन-रात मेहनत करके परीक्षा की तैयारी करते हैं। और पता चलता है कि शिक्षा माफिया सरकार के संरक्षण से पेपर लीक कर देता है। ये घिनौना खेल है जो बच्चों की जिन्दगी को त्रासद बनाता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी मजाक का केंद्र बनता जा रहा है। क्योंकि इस तरह की घटना पहली नहीं है। पेपर लीक एक राष्ट्रीय त्रासदी बनता जा रहा है। इसकी गहन जाँच होनी चाहिए और पूरी व्यवस्था की बुनियादी ढाँचे को दुरूस्त करने की जरूरत है। ताकि युवा पीढ़ी के दिमाग में परीक्षा की विश्वसनीयता कायम रहे।    

    विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले नेताओं में कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, पार्षद डा0 समीर कुमार सिंह,पूर्व सांसद अजय निषाद, विधायक नीतू सिंह, लाल बाबू लाल, निर्मल वर्मा, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अनिल कुमार, आनन्द माधव, राज कुमार राजन, प्रभात कुमार सिंह, ज्ञान रंजन, शरवत जहां फातिमा, कुमार आशीष, आलोक हर्ष, केसर कुमार सिंह, संजय यादव, राज किशोर सिंह, शिव प्रकाश गरीब दास, नागेन्द्र कुमार विकल, आशुतोष शर्मा, उदय शंकर पटेल, शशि रंजन,विजय कुमार मिट्ठू, रामाशंकर पाण्डेय, सुदय शर्मा, संजीव कर्मवीर, अखिलेश्वर सिंह, अशोक गगन, विशाल झा, गुरूजीत सिंह, वसी अख्तर, आदित्य पासवान, अनूप कुमार सिंह, अमित सिकन्दर, कामरान हुसैन, रवि गोल्डन, शरीफ रंगरेज, अजय पासवान, पंकज यादव, प्रदुम्न यादव, धु्रव कुमार सिंह, संजय पाण्डेय, सुमित कुमार सन्नी, सत्येन्द्र बहादुर, राहुल पासवान, विमलेश तिवारी, पंकज पासवान, निधि पाण्डेय, राजनन्दन कुमार आदि प्रमुख हैं।

आलोक कुमार

गुरुवार, 20 जून 2024

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत ए.एन.एम.को अप्रैल और मई माह का वेतनादि नहीं मिल रहा है

पटना. इस समय बिहार में एनडीए सरकार है.इस सरकार में जदयूू, बीजेपी,एलजेपी (रामविलास) और हम पार्टी शामिल है.इन तीनों ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़े.एनडीए को 30 सीट पर जीत मिली. जिसमें भाजपा और जदयू को 12-12 सीटों पर जीत मिली है. लोजपा रामविलास को 5 और जीतन राम मांझी की हम को एक सीट पर जीत .केंद्र में एनडीए  की सरकार बनी.किंग मेकर के रूप में जदयू सामने आया.इस समय डबल इंजन की सरकार संचालित है.

  इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते है कि ‘डबल  इंजन‘ की सरकार होने का सीधा मतलब राज्यों में विकास की दोगुनी रफ्तार से है और इसके ना होने से जनता पर ‘डबल मार‘ पड़ती है. आगे कहते हैं कि जनता के बीच जाएं और बताएं कि ‘डबल इंजन‘ सरकार के क्या फायदे हैं. केंद्र व राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने को भाजपा ‘डबल इंजन‘ की सरकार कहती है.

  इस समय बिहार में ‘डबल इंजन‘ सरकार है.बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत ए.एन.एम.को अप्रैल और मई  माह का वेतनादि नहीं मिल रहा है.जून माह के 20 तारीख तक वेतनादि मिलने का कोई आसार नहीं है.80 दिनों से वेतनादि नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत ए.एन.एम. का बुरा हाल हो गया है.परिवार की चक्की चलाने के लिए व्याज पर ऋण लेकर दाल-रोटी का जुगाड़ कर रहे हैं.आजकल हर कार्य ऑनलाइन हो गया है. पैसा नहीं है तो  ऑनलाइन  का कार्य ठप है. बैंक का ऋण नहीं चुकता हो रहा है.बिजली बिल भुगतान नहीं हो पा रहा है.बच्चों का स्कूल फीस नहीं दिया जा सक रहा है.बढ़ती मंहगाई में जीवन बचाना मुश्किल हो रहा है.

  इसके आलोक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि लोकसभा का चुनाव संपन्न हो गया है. सरकार गठित हो गयी है. अब सरकारी सेवकों पर ध्यान दिया जाए.जल्द से जल्द अप्रैल और मई माह का वेतनादि भुगतान करने का आदेश निर्गत करें. ताकि सुखमय जीवन बिताया जा सके.


आलोक कुमा

बुधवार, 19 जून 2024

राहुल संसद में इंडिया गठबंधन का करें नेतृत्व: डा0 अखिलेश

 राहुल संसद में इंडिया गठबंधन का करें नेतृत्व: डा0 अखिलेश

पटना। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि लोकसभा चुनाव के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि मोदी की विश्वसनीयता धूल चाट रही है वहीं राहुल गांधी जी की विश्वसनीयता का परचम पूरे देश में लहरा रहा है। हम अंक गणित में जरूर पिछड़ गये लेकिन (जनता के साथ) केमिस्ट्री बिछाने में अब्बल रहे। उनके विचार जिस तरह जनमानस की भावनाओं को उद्वेलित करने लगी है उससे साफ होता जा रहा है कि राहुल जी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। और हम चाहते हैं कि राहुल जी नेता प्रतिपक्ष के तौर पर संसद में इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करें।

    यह विचार बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में राहुल गांधी के जन्मदिन समारोह में प्रकट की। इस अवसर पर एकत्रित सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गाँधी के फोटो को केक काटकर जन्म दिन मनाया। मीडिया द्वारा राहुल गाँधी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना के बारे में पूछे गये सबाल पर डा0 सिंह ने कहा कि यह अवश्यंभावी है। राहुल जी को प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता।

            डा0 सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नालन्दा विश्वाविद्यालय परिसर के उद्घाटन के लिए बिहार दौरे पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि मोदी को प्राचीन भारत का इतिहास पढ़ना चाहिए। नालन्दा विश्वविद्यालय पूरे विश्व के लिए शिक्षा का केन्द्र रहा है। ठीक उसी तरह जैसे आज ऑक्सफोर्ड, कैंब्रिज एवं हावर्ड विश्वविद्यालय है। लेकिन मोदी जी के साथ समस्या है कि काम की बात करना वो नहीं जानते। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत पहले से मांग करते आ रहे हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए। लेकिन मोदी जी को बिहार की सुध नहीं है। उनको चाहिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा ददें तब मैं भी धन्यवाद करूँगा। घूम-घूम कर फीता काटने से समाज का भला नहीं होगा। इस अवसर पर बच्चों में मिठाइयाँ और केक बांटी गयी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी की दीर्घायू होने की कामना की गई।

            इस मौके पर उपस्थित नेताओं में शामिल हैं पूर्व विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, विधायक राजेश कुमार, डा0 समीर कुमार सिंह, लाल बाबू लाल, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, आनन्द माधव, रीता सिंह, आलोक हर्ष, शरवत जहां फातिमा, ज्ञान रंजन, नागेन्द्र कुमार विकल, उमेश कुमार राम, अरविन्द लाल रजक, संजय पाण्डेय, कमलदेव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी, गप्पू राय, राज किशोर सिंह, संतोष श्रीवास्तव, आशुतोष शर्मा, निधि पाण्डेय, सुदय शर्मा, रवि गोल्डन, अश्विनी कुमार, प्रदुम्न यादव, असफर अहमद, कैसर खान, विमलेश तिवारी, सुनील कुमार सिंह, राहुल पासवान, अनूप कुमार, विश्वनाथ बैठा, सत्येन्द्र कुमार सिंह, मनीष सिन्हा, यशवंत कुमार चमन, आदित्य कुमार पासवान,राजनन्दन कुमार, शारीफ रंगरेज इत्यादि।


आलोक कुमार

मंगलवार, 18 जून 2024

आजादी की लड़ाई नहीं देखी वे देख रहे भाजपा सरकार में गुलामी की प्रक्रिया : डा0 अखिलेश


जिन्होंने आजादी की लड़ाई नहीं देखी वे देख रहे भाजपा सरकार में गुलामी की प्रक्रिया :  डा0 अखिलेश

पटना। जिन्होंने आजादी की लड़ाई नहीं देखी वे भाजपा सरकार में गुलामी की प्रक्रिया देख रहे हैं। राष्ट्रभक्ति का स्वांग भरने वालों को मैं कहना चाहता हूँ कि स्वतंत्रता सेनानियों की जिन्दगी से सीख लेकर इसकी परिभाषा को समझें और अनुकरण करें। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार विभूति डा0 अनुग्रह नारायण सिंह की 136वीं जयंती के अवसर पर ये बातें कही। 

     वे पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में मंगलवार को आयोजित महान स्वतंत्रता सेनानी एवं बिहार के प्रथम वित्त मंत्री अनुग्रह बाबू के जयंती समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अनुग्रह बाबू उन बिरले विभूतियों में थे जिन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई भी लड़ी और आजादी के बाद राष्ट्र निर्माण में अपना अनूठा योगदान दिया। बिहार के प्रथम वित्तमंत्री के तौर पर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डा0 श्रीकृष्ण सिंह के साथ आधुनिक बिहार की पटकथा लिखी।

      डा0 सिंह ने कहा कि अनुग्रह बाबू स्पष्ट वक्ता थे तथा सादा जीवन उच्च. विचार की प्रतिमूर्ति थे। उनका दरबाजा गरीबों, पिछड़ों तथा असहायों के लिये हमेशा खुला रहता था। आज कृतज्ञ राज्य अनुग्रह बाबू के योगदान को स्मरण कर उनके चरण में शत-शत नमन कर रहा है। इसके पूर्व डा0 अनुग्रह नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

            उन्होंने कहा कि अनुग्रह बाबू स्वतंत्रता आन्दोलन के संग्राम में महात्मा गाँधी के नेतृत्व में डा0 राजेन्द्र प्रसाद, स्व0 ब्रजकिशोर प्रसाद, मौलाना मजहरूल हक, डा0 श्रीकृष्ण सिंह जैसे नेताओं के साथ कंधे-से-कंधे मिलाकर देश की स्वाधीनता की लड़ाई लड़ी।

             जयंती  समारोह में कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, डा0 समीर कुमार सिंह, लाल बाबू लाल,आनन्द माधव, दिनेश कुमार, उदय शंकर पटेल, प्रदुमन कुमार, राहुल पासवान, सुदय शर्मा, विश्वनाथ बैठा, राजनन्दन कुमार,राज छविराज,  निधि पाण्डेय, अमित यादव, मो0 अबदुल बाकी, संतोष कुमार, सत्येन्द्र सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह ने भी भाग लिया एवं अनुग्रह बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित की।


आलोक कुमार

बीजेपी ने 2014,2019 और 2024 तक नहीं किया इजाफा

 ईपीएस-95 पेंशनभोगियों के लिए कोश्यारी कमेटी की सभी सिफारिशों को 90 दिनों के भीतर लागू किया जाएगा

बीजेपी ने 2014,2019 और 2024 तक नहीं किया इजाफा

पटना.लोकसभा चुनाव 2004 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए)  की सरकार बनी और डॉक्टर. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने.पांच साल बाद लोकसभा चुनाव 2009 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार बनी और सत्ता में लगातार दूसरी बार डॉक्टर.मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार ने ईपीएस-95 पेंशनभोगियों को न्यूनतम पेंशन में ₹1000 बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी.इस घोषणा के आलोक में भगत सिंह कोश्यारी कमेटी ने एक रिपोर्ट सदन को सौपा.भगत सिंह कोश्यारी कमेटी की रिपोर्ट को बीजेपी ने लपक लिया.2013 से ही बीजेपी के नेता प्रकाश जावड़ेकर जोरदार ढंग से यूपीए सरकार की आलोचना करते रहे.उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की सत्ता आने के बाद ईपीएस-95 पेंशनभोगियों के लिए कोश्यारी कमेटी की सभी सिफारिशों को 90 दिनों के भीतर लागू किया जाएगा. 

     निवृत्त कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल बाजपेई का कहना है कि कोशियारी कमेटी ने साल 2013 में न्यूनतम पेंशन 3000 प्रति महीने करने और महंगाई भत्ता देने की सिफारिश की थी, इसके साथ वारसदार को 100  प्रतिशत पेंशन एवं मुफ्त उपचार की सुविधा की सिफारिश की थी पर इस पर अभी तक अमल नहीं किया गया. 2014 में बीजेपी सत्ता में आने के बाद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की घोषणा को ही न्यूनतम पेंशन 1000 प्रतिमाह लागू कर दिया.जो आज वर्तमान में भी न्यूनतम पेंशन 1000 प्रतिमाह है.

     इस कोश्यारी कमेटी की सिफारिश को लागू करवाने के लिए पेंशनभोगी लामबंद हो चुके हैं.देशभर के लाखों पेंशनभोगी संघटनो के नेता पेंशनभोगियों के अधिकारों की लड़ाई के लिए 22 जून को भोपाल के कालिंदी होटल में बड़ी बैठक में भाग लेनेवाले हैं, जिसमें मंथन किया जानेवाला है कि किस प्रकार से कोशियारी कमेटी की सिफारिशो को सरकार से लागू करवाया जाए. नई लोकसभा का सत्र बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है ऐसे में कोश्यारी कमेटी की सिफारिश को लोकसभा में पास करवाने के लिए मध्यप्रदेश सहित देश भर के कर्मचारी नेता एकजुट हो रहे हैं, इस संदर्भ में 22 जून को बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है.

        पेंशनभोगियों को उम्मीद है कि न्यूनतम पेंशन ₹1000 से बढ़ाकर 7500 और डीए किया जाएगा.पेंशनभोगियों द्वारा इसकी मांग काफी लंबे समय से की जा रही है लेकिन केंद्र सरकार इसको पूरा नहीं कर पाई है. ऐसे में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पेंशनभोगियों की हाय लगी और भाजपा अपने बलबूते सरकार नहीं बना पाई.ऐसे में श्रम मंत्री से उम्मीद है की पेंशनभोगियों के पक्ष में फैसला लेते हुए न्यूनतम पेंशन को बढ़ाया जाएगा. समिति के पदाधिकारी पिछले 10 साल से दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं परंतु ईपीएफओ और श्रम मंत्रालय द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, इससे पेंशनभोगियों  का भारी नुकसान हो रहा है लेकिन सरकार सुन नहीं रही है.


आलोक कुमार

सोमवार, 17 जून 2024

निर्जला एकादशी 17-18 जून को मनाया जा रहा है

 

गया। निर्जला एकादशी 17-18 जून को मनाया जा रहा है। उक्त अवसर पर आज दोपहर से अत्यधिक भीड़ देखी जा रही है। दूर दराज से आये श्रद्धालुओं रात्रि विश्राम भी मंदिर परिसर या घाट पर ही करेंगे।  अगले दिन यानी 18 जून के प्रातः काल से ही श्रद्धालु विष्णुपद मंदिर एवं देवघाट में पूजा-अर्चना करते हुए अपने घर वापस लौटने लगते हैं। 

     विष्णुपद मंदिर के पुरोहितों ने बताया कि आज रात्रि में विष्णुपद मंदिर बंद नहीं होगा। अर्थात रात्रि 11 बजे मंदिर बंद होता है और सुबह 03 बजे मंदिर का पट खुल जाता है।  आम श्रद्धालु सुबह से लेकर रात्रि तक विष्णुपद मंदिर के आसपास तथा देवघाट में ही विश्राम करते हैं। तत्पश्चात अगले दिन मंगल आरती सुबह 5रू00 बजे करके वह अपने घर वापसी होते हैं।

        उक्त पर्व के अवसर पर जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा श्रद्धालुओं को कहीं कोई किसी प्रकार का छोटी से छोटी समस्या भी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखते हुए कई आवश्यक व्यवस्था एवं सुविधाएं करवाए हैं।

        देवघाट पर लगाए गए सभी महिला एवं पुरुष अलग-अलग सभी स्नानागार वाले झरना को चालू करवा दिया गया है। आम आम श्रद्धालु आराम से स्नानागार का प्रयोग कर रहे हैं।

        विष्णुपद देवघाट में 38 पुरुष टॉयलेट, 30 महिला टॉयलेट, तीन स्नानागार एवं 50 चेंजिंग रूम है। सभी को फंक्शनल कराया गया है साथ ही आउटसोर्सिंग ऐजेंसी के साथ साथ निगम के सफाई कर्मी भी 3 पाली में लगातार सफाई कर रहे है।  सफाई के लिये देव घाट एव मंदिर के लिये डेडिकेटेड 100 से ऊपर सफाई कर्मी लगाए गए हैं।इसके अलावा देव घाट पर फोगिंग मशीन अर्थात स्प्रिंगल मशीन से श्रद्धालुओं को लगातार पानी छिड़काव किया जा रहा है। श्रद्धालुओं इसका भरपूर प्रयोग कर रहे है। 

      घाट से मंदिर एव मंदिर से घाट जाने वाले संकीर्ण गलियों में स्टैमपिड ( भगदड़ या जाम) की स्थिति नही बने इसके लिये गलियों में मजिस्ट्रेट एव पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया है। वो भीड़ पर पूरी नजर रख रहे हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए लगातार माईकिंग की व्यवस्था की गई है लगातार अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है।

        सुरक्षा के दृष्टिकोण से विष्णुपद मंदिर के साथ-साथ देवघाट गजाधर घाट इत्यादि घाटों पर दिन के साथ-साथ रात्रि में भी पुलिस गस्ती कर रही है। बिजली विभाग भी पूरी मुस्तैदी से विष्णुपद क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति दे रही है। देवघाट पर एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति रखी गयी है। साथ मे पर्याप्त संख्या में आवश्यक दवाओं के साथ-साथ ओआरएस भी उपलब्ध है।

        अत्यधिक गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या ना हो, इसके लिए विष्णुपद क्षेत्र के तीन अलग-अलग पॉइंट को चिन्हित करते हुए वहां टैंकर की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ-साथ सुधा डेयरी की ओर से शुद्ध ठंडा पेयजल टैंकर का भी व्यवस्था करवाया गया है। रात्रि में श्रद्धालु विष्णुपद के क्षेत्र में ही प्रवास करेंगे इसे ध्यान में रखते हुए रात्रि में भी टैंकर में पानी रिफलिंग करने की व्यवस्था रखी गयी है। देवघाट सहित अन्य घाटों पर निगम की ओर से पनशाला भी लगाया गया है, अनेको श्रद्धालु इसका भरपूर प्रयोग कर रहे हैं और खूब पानी पी रहे हैं।          

    उधर गया जी डैम के कार्यपालक अभियंता द्वारा भी कई तैयारी की गई है। निर्जला एकादशी के शुभ अवसर हजारों श्रद्धालुओं ने विष्णुपद मंदिर में  पूजा अर्चना किया।  इसके लिए जिला प्रशासन एव जल संसाधन विभाग द्वारा खास इंतजाम की गई है । साफ सफाई, पियाऊ,सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं । सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा जा रही है । स्नान ,पूजा आदि के लिए खासतौर पर जल संसाधन विभाग द्वारा फल्गु नदी के बीच में निर्मित Water makeup system सुबह से ही चालू रखा गया है,ताकि श्रद्धालुओं को स्नान ,पूजा आदि का लाभ मिल सके । गया जी जलाशय में डैम से 150 मीटर आगे भाग में अभी भी दो फीट जल उपलब्ध है । इस सुविधा के  लिए श्रद्धालुओं  द्वारा काफी सराहना की जा रही है । जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित विभाग सेवा के लिए हमेशा तत्पर हैं ।  गया जी जलाशय में जमे गाद की सफाई युद्ध स्तर पे की जा रही है, ताकि सफाई के उपरांत आगामी मानसून के समय स्वच्छ जल भंडारित की जा सके।

आलोक कुमार

शनिवार, 15 जून 2024

अविलंब फंक्शनल कराएं शत-प्रतिशत डब्ल्यूपीयू: उप विकास आयुक्त

 अविलंब फंक्शनल कराएं शत-प्रतिशत डब्ल्यूपीयू: उप विकास आयुक्त

लैंड इश्यू को एक सप्ताह के अंदर करें क्लीयर, 25 जून तक हर हाल में प्रारंभ करें डब्ल्यूपीयू निर्माण कार्य

बेतिया. उप विकास आयुक्त की द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना आदि की कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी. आवास योजना के तहत अपूर्ण योजनाओं को तुरंत पूरा कराने का निर्देश.लाभुकों को लंबित किस्तों का भुगतान अविलंब कराने का निर्देश.

             उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना आदि की कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी.

       लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप डब्ल्यूपीयू निर्माण एवं कार्य प्रारंभ की स्थिति, द्वितीय चरण अंतर्गत आईएचएचएल निर्माण एवं भुगतान, वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 में एसएलडब्ल्यूएम के तहत चयनित पंचायतों को उपलब्ध करायी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की स्थिति आदि की समीक्षा उप विकास आयुक्त द्वारा की गयी.

      उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अत्यंत ही महत्वपूर्ण है.इस अभियान को प्राथमिकता देते हुए जिले में डब्ल्यूपीयू निर्माण कार्य को शत-प्रतिशत पूरा करना है. इसके साथ ही लंबित योजनाओं को त्वरित गति से कार्य करते हुए पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूपीयू निर्माण के लिए निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध कुछ प्रखंडों द्वारा बेहतर कार्य किया गया है, जो सराहनीय है. वहीं कुछ प्रखंडों द्वारा चिन्हित स्थानों पर कार्य शुरू नहीं कराया गया है, जो अत्यंत ही निराशाजनक है.उन्होंने निर्देश दिया कि जिन स्थानों पर अबतक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, वहां नापी कराकर, लेआउट कराते हुए अविलंब कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित किया जाए.लैंड इश्यू को एक सप्ताह के अंदर क्लीयर करें.25 जून तक हर हाल में कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करेंगे.

          उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) को निर्देश दिया कि समन्वय स्थापित कर तत्परतापूर्वक जिले में शत-प्रतिशत डब्ल्यूपीयू का निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि डब्ल्यूपीयू का निर्माण मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण तरीके से होना चाहिए. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत जांच करायी जायेगी और संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

           उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी आईएचएचएल में परफोरमेन्स को बेहतर करने के लिए सार्थक प्रयास करें. इसके क्रियान्वयन में आवास सहायकों को भी लगाएं. योजनाओं का रि-वेरिफिकेशन करा लें. आवास योजना की समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि अपूर्ण योजनाओं को तीव्रता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभुकों को लंबित किस्तों का भुगतान किया जाय.

           इस अवसर पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार

शुक्रवार, 14 जून 2024

अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा


पटना। आज गुरूवार 13 जून 2024 को मुख्य सचिव, बिहार एवं अध्यक्ष ,बिहार लोक सेवा आयोग , पटना की संयुक्त अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित विज्ञापन संख्या 22 /2024 , अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा  TRE-3 के सफल आयोजन के लिए संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

    विदित हो कि अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा  TRE-3 का आयोजन दिनांक 19.7..2024 से 22.7.2024 तक चार तिथियों में एकल पाली में की जानी है । समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छ ,निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में उक्त परीक्षा का संचालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए ।


परीक्षा के सफल संचालन के लिए सीसीटीवी कैमरे /जैमर/बज्रगृह की सुरक्षा/  एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए । उक्त परीक्षा में नालंदा जिलान्तर्गत 13 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 8016 परीक्षार्थी भाग लेंगे ।

इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता आपदा,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।


आलोक कुमार

सोमवार, 10 जून 2024

बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम 2015 के तहत 26 परिवाद में आदेश पारित

 बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम 2015 के तहत 26 परिवाद में आदेश पारित


नालंदा। आज सोमवार 10 जून को बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम 2015 के तहत श्री वैभव श्रीवास्तव , प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उप  विकास आयुक्त, नालंदा द्वारा द्वितीय अपीलीय प्राधिकार का  सुनवाई करते हुए 26 परिवाद में आदेश पारित किए गए। परिवादी पंकज कुमार द्वारा दर्ज शिकायत भू-लगान रसीद निर्गत किए जाने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया।

   परिवादी भूषण कुमार द्वारा दर्ज शिकायत नल जल का पाइप 3 फीट नीचे करने एवं स्वास्थ्य केंद्र भवन के अधूरा कार्यों को पूरा करा कर स्वास्थ्य केंद्र डुमरावाँ को देने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया । परिवादी विशुनदेव प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत जमाबंदी रद्द किए जाने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया ।

     परिवादी रविंद्र प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत जमाबंदी में रैयत के नाम में त्रुटि से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया । परिवादी सुमति देवी द्वारा दर्ज शिकायत दाखिल खारिज से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया ।

     परिवादी राजकुमार प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत गलत तरीके से विद्युत शुल्क वसूलने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया । परिवादी नवीन कुमार सिंह द्वारा दर्ज शिकायत अवैध निर्माण से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए  अंचलाधिकारी, बिहार शरीफ का रिपोर्ट परिवादी को उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए गए ।परिवादी संजय कुमार द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण वाद चलाए जाने से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता हिलसा को निर्देशित किया गया । परिवादी शिवरानी देवी द्वारा दर्ज शिकायत अवैध कब्जा करने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया ।

    परिवादी धनंजय कुमार द्वारा दर्ज शिकायत रामचंद्रपुर बस स्टैंड एवं उसके आसपास के इलाके में निजी बसों के द्वारा मल्टी टॉड हॉर्न के द्वारा ध्वनि प्रदूषण से संबंधित मामले के निष्पादन के लिए यातायात थानाध्यक्ष को पार्टी बनाने का निर्देश दिया गया । परिवादी संतोष कुमार द्वारा दर्ज शिकायत राशन कार्ड में कुमारी प्रगति गुप्ता का नाम जोड़कर 15 लोगों द्वारा अवैध रूप से अनाज उठाव करने से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा को जांच का निर्देश दिया गया । परिवादी कृष्ण मोहन कुमार पुजारी एवं अन्य द्वारा दर्ज शिकायत जमीन की जमाबंदी कायम करने तथा मालगुजारी रसीद काटने से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए  अंचलाधिकारी बेन को परिवादी साक्ष्य उपलब्ध कराएंगे ।

      परिवादी संजय कुमार सिंह द्वारा दर्ज शिकायत अवैध निर्माण से संबंधित मामले का निष्पादन किया गया । परिवादी कुमारी रोजी द्वारा दर्ज शिकायत परिमार्जन के तहत खेसरा सुधार करने से संबंधित मामले  का निष्पादन के लिए अंचलाधिकारी राजगीर द्वारा सुधार की कॉपी परिवादी को उपलब्ध कराई जाए । परिवादी उमा भारती ,कृष्ण कुमार, राकेश कुमार एवं अन्य द्वारा दर्ज शिकायत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी हिलसा को अगली सुनवाई में समस्या सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया ।

     परिवादी सुमित आनंद द्वारा दर्ज शिकायत गलत ढंग से दाखिल खारिज कर ऑनलाइन जमाबंदी से रकबा हटाने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया । परिवादी विभाष कुमार द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित मामले का निष्पादन हेतु अगली सुनवाई में फिर से रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया । परिवादी नवीन कुमार सिंह द्वारा दर्ज शिकायत कांड संख्या 22 / 2024 में आवेदनकर्ता का नाम बदलने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया ।परिवादी राहुल कुमार द्वारा दर्ज शिकायत मिर्जापुर के वार्ड संख्या एक एवं दो में चिन्हित जगह पर सोलर लाइट नहीं लगाने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया ।

    परिवादी संजय कुमार पांडेय द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए अंचलाधिकारी बेन से पुनः जांच रिपोर्ट की मांग की गई ।

परिवादी रामचंद्र चौधरी द्वारा दर्ज शिकायत परिमार्जन से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए अंचलाधिकारी सिलाव से पुनः रिपोर्ट की मांग की गई । परिवादी अवधेश प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत दाखिल खारिज का निष्पादन नहीं किए जाने से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए अंचलाधिकारी सिलाव से पुनः रिपोर्ट की मांग की गई ।

    परिवादी जुबैदा सलाम द्वारा दर्ज शिकायत चोरी का आरोप लगाकर परेशान करने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया । परिवादी कृष्ण मोहन कुमार दास द्वारा दर्ज शिकायत धार्मिक न्यास की भूमि की सुरक्षा के लिए चारदीवारी निर्माण से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया ।

     इस अवसर पर सहायक समाहर्ता,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।


आलोक कुमार


रविवार, 9 जून 2024

शनिवार को 14 लोगों की समस्याओं को सुना

 जनता दरबार में जिलाधिकारी , नालंदा द्वारा 14 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया 



नालंदा। दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने शनिवार को 14 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरा राशन कार्ड में नाम होने के बावजूद अनाज नहीं मिल रहा है से संबंधित समस्या निदान के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नालंदा  को  निर्देशित किया गया ।

    जीयर ग्राम के आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरे पिता जी मध्य विद्यालय जीयर में प्रहरी के पद पर कार्यरत हैं लेकिन इन्हें किसी तरह का सहायता राशि नही मिला है जिससे बहुत समस्या उत्पन्न हो रही है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा  समस्या  निष्पादन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा को निर्देशित किया गया। आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरे पुत्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के उपरान्त अनुग्रह अनुदान की राशि नहीं मिली है।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा शाखा, नालंदा को निर्देश दिया गया । ग्राम सोबरन बिगहा, बैरा के आवेदक द्वारा बताये गये  रास्ता बंद करने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा अंचल अधिकारी इस्लामपुर एवं थाना प्रभारी खुदागंज,को निर्देश दिए गए।आवेदक द्वारा बताया गया कि  बिहटा सरमेरा, राज्य पथ के अंतर्गत अधिग्रहण भूमि का मुआवजा से संबंधित अवार्ड का वितरण मनमानी पूर्वक करने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निदान के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, नालंदा को निर्देश दिए गए। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

बुधवार, 5 जून 2024

बिहार से जीतने वाले उम्मीदवार

बिहार से जीतने वाले उम्मीदवार


पटना. बिहार के 40 लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को रिजल्ट जारी कर दिया गया. 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हुई. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई. इसके बाद ईवीएम की गिनती हुई. बिहार में एनडीए या महागठबंधन की कौन होगा विजेता इसकी झलक दोपहर 12 बजे के बाद दिखने लगी थी. अब चुनाव परिणाम सामने आ गया. एनडीए को 30 सीट पर जीत मिली. जिसमें भाजपा और जदयू को 12-12 सीटों पर जीत मिली है. लोजपा रामविलास को 5 और जीतन राम मांझी की HAMS को एक सीट पर जीत मिली. इंडिया गठबंधन में राजद को 4, कांग्रेस को 3, CPI (ML) को 2 सीट पर जीत मिली है. वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने जीत हासिल की है.

भारतीय जनता पार्टी

पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद जीते.

मुजफ्फरपुर से बीजेपी के राज भूषण चौधरी जीते.

पूर्वी चंपारण से बीजेपी के राधा मोहन सिंह जीते.

पश्चिम चंपारण से बीजेपी के डॉ. संजय जायसवाल जीते.

सारण से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी जीते.

दरभंगा से बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर जीते.

मधुबनी से बीजेपी के अशोक कुमार जीते.

अररिया से बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह जीते.

नवादा से बीजेपी के विवेक ठाकुर जीते.

बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह जीते.

महाराजगंज से बीजेपी के जर्नादन सिग्रीवाल जीते.

उजियारपुर से बीजेपी के नित्यानंद जीते.    

कुल 12 उम्मीदवार जीते.


जनता दल (यूनाइटेड)

नालंदा से जदयू के कौशलेंद्र कुमार जीते.

सीतामढ़ी से जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर जीते.

.शिवहर से जदयू की लवली आनंद जीती.

वाल्मीकि नगर से जदयू के सुनील कुमार जीते.

सीवान से जदयू की विजय लक्ष्मी देवी जीती.

गोपालगंज से जदयू के आलोक सुमन जीते.

सुपौल से जदयू के दिलेश्वर कामत जीते.

मधेपुरा से जदयू के दिनेश चंद्र यादव जीते.

भागलपुर से जदयू के अजय कुमार मंडल जीते.

बांका से जदयू के गिरधारी यादव जीते.

मुंगेर से जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जीते.

झंझारपुर से जदयू के रामप्रीत मंडल जीते. 

कुल 12 उम्मीदवार जीते.


लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)

वैशाली से एलजेपीआर की वीणा देवी जीती.

हाजीपुर से एलजेपीआर के चिराग पासवान जीते.

जमुई से एलजेपीआर के अरुण भारती जीते.

खगड़िया से एलजेपीआर के राजेश वर्मा जीते.

समस्तीपुर से एलजेपीआर की शांभवी जीते. 

कुल 5 उम्मीदवार जीत


राष्ट्रीय जनता दल

पाटलिपुत्र से राजद की मीसा भारती जीती.

बक्सर से राजद के सुधाकर सिंह जीते.

औरंगाबाद से राजद के अभय कुमार सिंहा जीते.

जहानाबाद से राजद के सुरेंद्र प्रसाद यादव जीते. 

कुल 4 उम्मीदवार जीत


अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी

कटिहार से कांग्रेस के तारिक अनवर जीते.

किशनगंज से कांग्रेस के मोहम्मद जावेद जीते.

सासाराम से कांग्रेस के मनोज कुमार जीते. 3

कुल 3 उम्मीदवार जीत


सीपीआई माले

आरा से माले के सुदामा प्रसाद जीते.

काराकाट से कुल 5 उम्मीदवार जीत राजा राम सिंह जीते.

कुल 2 उम्मीदवार जीत


हम पार्टी

गया से हम (से.) के जीतन राम मांझी जीते. 

कुल 1 उम्मीदवार जीत


पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव जीते.


कुल 1 उम्मीदवार जीत


आलोक कुमार


 

लोकसभा चुनाव में कुछ गड़बड़ गड़बड़ी करने वाले नपेंगे

 चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर होगी कारवाईः डा0 अखिलेश

 

                पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कुछ गड़बड़ियाँ हुई। पार्टी के नेताओं द्वारा अनुशासनहीनता के मामले सामने आ रहे हैं। पार्टी के जो लोग चाहे किसी भी स्तर के हों, इस तरह की गतिविधि में लिप्त पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। मैं इसकी जांच करवा रहा हूँ। प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव परिणाम की समीक्षा बैठक करने के बाद सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए यह बातें कहीं।

               उन्होंने लोकसभा चुनाव में बिहार के परिणाम को पार्टी के लिए पहले से बेहतर बताया। मालूम हो कि पिछले चुनाव में इंडिया गठबंधन को मात्र एक सीट मिला था, जबकि इस बार 9 सीट पर जीत हासिल हुई है। जिसमें राजद से 4, कांग्रेस से 3 तथा माले से 2 सीट शामिल है।

               डा0 सिंह ने चुनाव परिणाम को मोदी के अहंकार को ध्वस्त करने वाला बताया। मीडिया द्वारा सरकार गठन पर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है। सरकर गठन के मसले पर दिल्ली में हो रहे इंडिया गठबंधन की बैठक में फैसला लिया जायेगा। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार और चन्द्रबाबू नायडू भाजपा को छोड़कर हमारे साथ काम कर चुके हैं।

                  डा0 सिंह ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के अलावा इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के सभी कार्यकत्र्ताओं एवं नेताओं का हृदय से आभार प्रकट किया एवं शुभकामनाएँ दी।

                     प्रेस वार्ता में उपस्थित नेताओं में प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष निर्मल वर्मा, इंटक के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, प्रो0 अम्बुज किशोर झा, डा0 संजय यादव, ज्ञान रंजन, राज किशोर सिंह, धर्मवीर शुक्ला प्रमुख थे।


आलोक कुमार

सोमवार, 3 जून 2024

भाजपा 150 के आँकड़े में सिमट जाएगी



4 जून मोदी के लिए साबित होगा ’वाटरलू‘ :  डा0 अखिलेश



पटना. 4 जून मंगलवार मोदी के लिए अमंगलकारी सिद्ध होगा। यह मोदी के लिए वाटरलू साबित होगा। जिस तरह वाटरलू के युद्ध में हार के बाद नेपालियन आत्मसमर्पण कर गुमनामी के अंधेरे में खो गया था, ठीक वही हाल मोदी का होगा। उस दिन मोदी सरकार का होगा देश की सत्ता से सफाया। भाजपा 150 के आँकड़े में सिमट जाएगी। ये बातें बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कही। वे सोमवार को प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। डा0 सिंह ने कहा कि ये उनका दावा नहीं बल्कि हकीकत है जो पूरे देश भर और खासकर बिहार के कोने-कोने से मिल रहे फीडबैक के आधार पर कह रहे हैं।

     आज के प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष आत्मविश्वास से लबरेज दिखे। बिहार के संदर्भ में उन्होंने कहा कि महागठबंधन कम से कम 25 सीटों पर जीत हासिल करेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली जाने संबंधित सवाल पर चुटकी लेते हुए डा0 अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी को शायद लीची खाने गए हों। उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन 295 का आँकड़ा पार करेगी। डा0 अखिलेश ने खुलासा किया कि मतगणना के दौरान गड़बड़ी की कोशिश को नाकाम करने के लिए हर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में वकील की नियुक्ति की गई है ताकि सत्ताधारी पक्ष द्वारा गड़बड़ी करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सके। प्रेसवार्ता में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा, ब्रजेश पाण्डेय, निर्मल वर्मा, गप्पू राय, राजेश राठौड़, राजकुमार राजन, लाल बाबू लाल, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अम्बुज किशोर झा, अभय सिंह सार्जन, राजनन्दन कुमार, राजकिशोर सिंह आदि उपस्थित थे।


आलोक कुमार

 

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post