शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

15वीं वित्त आयोग की राशि से कराए गए कार्य का भुगतान नहीं

  द्वितीय अपील की सुनवाई के क्रम में कार्य में कोताही बरतने वाले सीओ एवं आरओ पर जिलाधिकारी ने लगाया 5-5 हजार रुपए का अर्थदंड


गया. ’लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 द्वितीय अपील के तहत ज़िला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 50 मामलों की सुनवाई की गई.’  

फक्कड़ मांझी, गया द्वारा अतिक्रमणमुक्त कराने के संबंध के आवेदन दिया गया था. आज सुनवाई में सीओ नगर द्वारा प्रश्नगत भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराने के कारण जिलाधिकारी ने 5000 का अर्थदण्ड अधिरोपित किया.

चंदन कुमार पासवान, बोधगया द्वारा परिमार्जन वाद से संबंधी शिकायत दर्ज किया गया. आज सुनवाई के क्रम में बोधगया के सीओ और आरओ अनुपस्थित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने दोनो पदाधिकारियों पर 5-5 हजार रुपए का दंड लगाया गया.

 बाल गंगाधर, बाराचट्टी द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में वाद दायर किया गया.आज सुनवाई में बाराचट्टी सीओ और आरओ अनुपस्थित पाए गए, जिस कारण जिलाधिकारी द्वारा 5000-5000 रुपए का अर्थदंड लगाया गया.

संतोष कुमार केसरी, मोहनपुर ने शिकायत किया की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा रहा है. जिलाधिकारी द्वारा आज सुनवाई में सीओ मोहनपुर पर 5000 का अर्थदंड लगाया गया.

सुरेंद्र यादव, वजीरगंज द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के संबंध में शिकायत दर्ज किया गया. डीएम ने निदेशक डीआरडीए को उक्त मामले का स्थलीय जांच करने के लिए निर्देश दिया.

विनोद शर्मा, खिजरसराय द्वारा 15वीं वित्त आयोग की राशि से कराए गए कार्य का भुगतान नहीं करने के संबंध में आवेदन दिया गया, जिसमें डीएम ने बीपीआरओ खिजरसराय को निर्देश दिया की एमबी के अनुसार कराए गए कार्य का भुगतान करना सुनि
श्चित करेंगे.

राजकुमार, गोदावरी, गया द्वारा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में शिकायत दर्ज किया गया.जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, गया नगर निगम को उक्त भूमि का जांच करते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. आज सुनवाई में नगर आयुक्त द्वारा जांच प्रतिवेदन समर्पित किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने सीओ नगर को प्रश्नगत भूमि को 15 दिनों के अंदर अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया.


आलोक कुमार


गुरुवार, 13 जुलाई 2023

शिक्षकों के मुद्दे पर व्यर्थ नहीं जाएगा भाजपा कार्यकर्ता का बलिदान

  * लाठी में तेल पिलाने वालों की संगत में नीतीश, बर्बर हुई पुलिस

* शिक्षकों के मुद्दे पर व्यर्थ नहीं जाएगा भाजपा कार्यकर्ता का बलिदान

*  पटना की सड़कों पर लोकतंत्र लहूलुहान हुआ

पटना . पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति, 10 लाख युवाओं की सरकारी नौकरी पर विश्वासघात, शासन में भ्रष्टाचार और चौपट कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दे पर शांतिपूर्ण ढंग से संचालित विधानसभा मार्च पर बर्बर लाठीचार्ज कर एक कार्यकर्ता की जान लेना और दर्जनों लोगों को बुरी तरह जख्मी करना निंदनीय है. क्या यही लोकतंत्र है नीतीश कुमार जी ?

श्री मोदी ने कहा कि प्रदर्शन करने के अधिकार को लाठी के बल पर रौंदने वाली सरकार किस मुँह से लोकतंत्र बचाने की बात करती है ? उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांग के समर्थन में भाजपा के जहानाबाद जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. इसके विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

श्री मोदी ने कहा कि लाठी में तेल पिलाने वालों की संगत में आकर नीतीश कुमार ने पुलिस को निरंकुश और हिंसक बना दिया है.उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों पर भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, संघर्ष किया और लाठी खाई, उसे विधान मंडल में भी पूरी ताकत से उठाया गया. अब हम ये मामला जनता की अदालत में भी ले जाएँगे.


आलोक कुमार

श्रद्धा से याद किये गए पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र बाबू

 


श्रद्धा से याद किये गए पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र बाबू


कांग्रेस ने मनाई पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र बाबू की 107वीं जयंती

पटना. बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की 107वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई. इस दौरान उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जयंती कार्यक्रम में डॉ. सिंह  ने कहा कि बिहार को विकास के राह पर अग्रसर करने के लिए सत्येंद्र बाबू ने असीमित प्रयास किये. उनके द्वारा बिहार में उद्योग कारखानों के स्थापना को लेकर दूरदर्शी सोच थी, जिसे उन्होंने मूर्त रूप दिया। बिहार के राजनीतिक इतिहास के नायक के रूप में उन्हें आज भी याद किया जाता है. उन्होंने सत्येंद्र बाबू को कांग्रेस के आदर्श पुरुष की संज्ञा दी और कहा कि उनके बताए रास्तों पर चलना होगा.

     सत्येंद्र बाबू के 107वीं जयंती के अवसर बिहार प्रभारी श्री भक्त चरण दास, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, बिहार सरकार के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, , विधायक अजित शर्मा, विधान पार्षद डॉ. समीर कुमार सिंह, छत्रपति यादव, ब्रजेश प्रसाद मुनन, मिडिया चेयरमैन, राजेश राठौड़, निर्मल वर्मा, प्रवक्ता आनंद माधव, लाल बाबू लाल, प्रमोद कुमार सिंह, उमेश कुमार राम, डॉ. पुरुषोत्तम मिश्रा, मंजीत आनंद साहू, अरविन्द लाल रजक, कुमार आशीष, उदय शंकर पटेल, इरशाद हुसैन, प्रमोद राय, मोहम्मद फैसल, सिद्धार्थ क्षत्रिय, सत्येन्द्र बहादुर, अखिलेश्वर  सिंह, राजनन्दन कुमार, राकेश कुमार सिन्हा, रुमा सिंह, प्रवीन यादव, प्रतिमा कुमारी, विवेकानंद सिंह, ई. कमलेश मंडल संतोष कुमार चंद्रवंशी, बृजनंदन यादव, रंजीत कुमार सत्येंद्र पासवान, सहित दर्जनों नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहें.


आलोक कुमार


 



प्रधानमंत्री का राहुल गांधी के खिलाफ दमनकारी नीतियों का प्रतिकार

  ’मौन सत्याग्रह मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का एलान-ए-जंग- डॉ. अखिलेश


’गांधी मैदान में राहुल गांधी के समर्थन में मौन सत्याग्रह पर बैठे हजारों कांग्रेसी


’मौन सत्याग्रह से हजारों कांग्रेसजन ने किया प्रधानमंत्री का राहुल गांधी के खिलाफ दमनकारी नीतियों का प्रतिकार


पटना. बहुत दिनों बाद आज गांधी मैदान सत्याग्रह का साक्षी बना.अवसर था बिहार कांग्रेस द्वारा गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन सत्याग्रह का. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रदेश भर से आये हजारों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक मौन सत्याग्रह पर बैठे.

           सत्याग्रह का यह व्रत जरूर मौन था, लेकिन हकीकत में यह लोकतंत्र की रक्षा के लिए और केंद्र की मोदी सरकार के दमनकारी शासन के खिलाफ एलान-ए-जंग था. मौन सत्याग्रह पर जाने से पहले प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस देश में लोकतंत्र की हत्या का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति बन गई है.

             डा0 सिंह ने कहा कि समझ नहीं आता कि कांग्रेस के सर्वमान्य नेता श्री राहुल गांधी के सवालों से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी इतने भयभीत क्योंकि उस आवाज को दबाने के लिए पूरे शासन तंत्र की ताकत झोंक दी है.        

      उन्होंने कहा कि राहुल जी को एक षडयंत्र के तहत फसाया गया और फिर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की गयी जबकि इस देश में लूट, हत्या जैसे अनगिनत संगीन अपराध के मामले हैं जिनमें दोषी के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और मामला वर्षों से कोर्ट में लंबित हैं. लेकिन मोदी उपनाम का जिक्र इतना बड़ा अपराध बन गया कि राहुल जी के खिलाफ आनन.फानन में कार्रवाई कर दी जाती है और सजा भी सुना दी जाती है और संसद की सदस्यता भी खत्म कर दी जाती है. अब कोशिश हो रही है कि किसी तरह राहुल जी को चुनाव लड़ने से रोका जा सके. लेकिन राहुल जी के सवाल से मोदी बच नहीं पायेंगे. राहुल जी को कोई दबा नहीं सकता.

     डा0 अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है जो ब्रिटिश हुकूमत के सामने कभी नहीं झुकी तो इस सरकार की क्या औकात है. मोदी सरकार राहुल जी की आवाज दबाने की जितनी कोशिश करेगी उससे ज्यादा ताकत से कांग्रेस उसका प्रतिकार करेगी.

        बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि कांग्रेस ने इस देश में लोकतंत्र की स्थापना की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उस लोकतंत्र को तहस-नहस किया जा रहा है. इसके खिलाफ कांग्रेस चैन से नहीं बैठेगी और पूरी ताकत से प्रतिकार करेगी. हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा लगातार ऐसी ही दमनकारी नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है जिसे दबाने के लिए केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी के इशारे पर उन्हें परेशान किया जा रहा है. लोकतंत्र के मूल्यों का इस प्रकार से कुचला जाना कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं है और हम लगातार संघर्ष करते रहेंगे.

             अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि देश में लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना के लिए तानाशाही शासक से यह गांधीवादी आदर्शों को लेकर लड़ाई लड़ने का समय है. कांग्रेस को बेहद दुःख होता है जब इस देश में लोकतंत्र को दबाया जाता है. राहुल गांधी ने देश की आम जनता के दर्द को संसद में लगातार उठाने का काम किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूंजीपति मित्रों के खिलाफ सदन में उनकी हमलावर नीतियों का परिणाम है कि उनकी संसद सदस्यता को रद्द कर दिया गया. संसद में हमारे नेता राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने षड्यंत्र रचा और इसे अपने गृह राज्य के माध्यम से कर्नाटक की हार और पूंजीपति साथियों के हक में बदला लेने के एवज में मुकदमेबाजी की है.

     इस मौन सत्याग्रह में प्रदेश कांग्रेस के जो नेता शामिल हुए उनमें प्रमुख हैं  कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, बिहार सरकार के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, अजीत शर्मा, कृपानाथ पाठक, अवधेश कुमार सिंह, कौकब कादरी, प्रेमचंद मिश्रा, डॉ समीर कुमार सिंह, विजय शंकर दुबे, राजेश राम, मुन्ना तिवारी, प्रतिमा कुमारी दास, छत्रपति यादव, इजहारुल हुसैन, संतोष मिश्रा, नीतू सिंह, आनंद शंकर, ब्रजेश पांडेय, राजेश राठौड़, आनंद माधव, निर्मल वर्मा, बंटी चौधरी, ब्रजेश प्रसाद मुनन, श्रीमती ज्योति, नरेन्द्र कुमार, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, वीणा  शाही ,संजीव प्रसाद टोनी, लाल बाबू लाल, असितनाथ तिवारी, राज कुमार राजन, प्रमोद कुमार सिंह, कपिलदेव प्रसाद यादव, आलोक हर्ष,  कुमार आशीष, डॉ. अजय कुमार सिंह, चंद प्रकाश सिंह, ज्ञानरंजन, सौरभ सिन्हा ,राजेश कुमार सिन्हा,  भावना झा, पूनम पासवान, गरीब दास,  सरवत जहां फातमा, चन्द्रिका प्रसाद यादव,  नागेंद्र कुमार विकल, चुन्नू सिंह, कमल देव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी, मनोज कुमार सिंह, डॉ. संजय यादव, ललन यादव, शशी रंजन, आशुतोष शर्मा, डॉ शशि कुमार सिंह, अजय कुमार चौधरी. अनुराग चंदन, इरशाद हुसैन शिशिर कौंडिल्य, दामोदर दुबे, नवनीत जयपुरिया, बैद्यनाथ शर्मा, असफर अहमद, शंकर स्वरूप, कैसर खान, अखिलेश्वर सिंह, राज किशोर सिंह, अविनाश शर्मा, अजय सिंह, मधुरेंद्र कुमार सिंह, सुमित सन्नी,  सत्येंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार श्रीवास्तव, बसी अख्तर, धनंजय शर्मा. दुर्गा प्रसाद, गुरदयाल सिंह, गुरजीत सिंह, राजनन्दन कुमार, संजय कुमार पांडेय, राहुल पासवान, उदय शंकर पटेल, अरविंद लाल रजक, शरीफ रंगरेज, यशवंत कुमार चमन, उमेश कुमार राम, आदित्य कुमार पासवान, निरंजन कुमार, अश्विनी कुमार, मृणाल अनामय, निधि पांडे, विमलेश तिवारी,  राजेंद्र चौधरी, राजन यादव ,पुरुषोत्तम मिश्रा, मनजीत आनंद साहू ,राशिद फाखरी, ध्रुव कुमार सिंह. राजेश मिश्रा, कुंदन गुप्ता, सुधा मिश्रा, हिमांसु कुमार, सुनील कुमार सिंह, प्रदुमन कुमार यादव, अनोखा देवी, रेणु सिंह, अनिता कुमारी सहित सभी जिलाध्यक्ष एवं हजारों कि संख्या में कांग्रेसजन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहें.


आलोक कुमार

बुधवार, 12 जुलाई 2023

जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 14 आवेदकों की समस्याओं को सुना

  * जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 14 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश


नालंदा. दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 14 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

         बिहारशरीफ नगर निगम के एक परिवादी द्वारा नल जल का कनेक्शन नहीं किये जाने की जानकारी दी गई. जिलाधिकारी ने उनके आवेदन को नगर आयुक्त को भेजते हुए शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया.

       राजगीर अनुमंडल के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण संबंधित मामले में स्थल पर कार्रवाई नहीं हुई है. जिलाधिकारी ने राजस्व शाखा प्रभारी को बुलाकर मामले में नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

एक आवेदक द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग में बीटीएम के चयन के लिए पात्र श्रेणी के अंतर्गत उनका काउंसलिंग नहीं किया गया. जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को बुलाकर मामले में नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

         कुछ मामलों की सुनवाई लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनिश्चित करने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.

     अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.


आलोक कुमार

मंगलवार, 11 जुलाई 2023

पर्यवेक्षण के लिए स्वच्छाग्रहियों को दायित्व दिया

  



राजकीय.राजकीय राजगीर मलमास मेला की तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने मेला थाना मैदान में बनाये गए मेला नियंत्रण कक्ष स्थित सभागार में सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया.साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, शौचालयों की तीन शिफ्ट में साफ-सफाई आदि की व्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

     सभी शौचालयों के साफ-सफाई की मॉनिटरिंग मोबाइल एप्प के माध्यम से कराई जाएगी.इसके पर्यवेक्षण के लिए स्वच्छाग्रहियों को दायित्व दिया गया है.मेला नियंत्रण कक्ष में सामान्य साफ-सफाई, शौचालयों की साफ-सफाई, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति से संबंधित अलग-अलग पालियों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से संधारित करने का निर्देश दिया गया. इन कार्यों से संबंधित मानव बल के आवासन के लिए भी व्यवस्था राजगीर में की जा रही है.बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर सहित विभिन्न कार्यों के लिए प्राधिकृत पदाधिकारी उपस्थित थे.



आलोक कुमार


पितृपक्ष मेला 28 सितंबर से प्रारंभ

 गया. इस वर्ष पितृपक्ष मेला 28 सितंबर से प्रारंभ होकर 14 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होगा. इस वर्ष पिछले वर्ष के अपेक्षा और अधिक तीर्थयात्रियों की आने की पूरी संभावना है. पितृपक्ष मेला के सफल आयोजन के उद्देश्य से किये जा रहे तैयारियों का समीक्षा जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने कोषांग वार किया. उन्होंने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अभी से ही अपने कोषांग में अधीनस्थ पदाधिकारी अभियंता एवं संबंधित नामित पुरोहित के साथ स्थल निरीक्षण करते हुए, जो भी कमियां पायी जाती है उसे युद्धस्तर में ठीक करवाये ताकि मेला अवधि में पितृपक्ष मेला की खूबसूरती में और चार चांद लग जाये.

          आज मुख्य रूप से मेल क्षेत्र के सड़को एवं नाली मरम्मती, विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति एवं स्वच्छता कोषांग के कार्याे पर समीक्षा की गई.सड़क एवं नाली मरम्मत के संबंध में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्यपालक अभियंता बुडको, नगर निगम के अभियंतागण तथा आरसीडी विभाग के अभियंता का आपस में सभी का समन्वयन काफी महत्वपूर्ण है.

          उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में अभी से कई सड़कें जर्जर स्थिति में है, कुछ सड़कें में पाइप लाइन बिछाने के दौरान काटी गई है जो अब तक मरम्मत नहीं हुई है. सभी सड़कों की सूची अच्छी तरीके से तैयार करते हुए पर्याप्त मटेरियल तथा मैन पावर को बढ़ाकर त्वरित गति से सड़क रीस्टोरेशन का कार्य करें.

          जिला पदाधिकारी ने विशेष बल देते हुए कहा कि रामशिला सड़क तथा कर्बला के समीप की सड़क वर्तमान स्थिति में काफी दयनीय है, उसे हर हाल में 25 जुलाई तक ठीक करवाने का निर्देश किए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि रामशिला के समीप रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे जलजमाव लगातार देखा जा रहा है, कार्यपालक अभियंता आरसीडी उसे पूरी अच्छी तरीके से आकलन करते हुए जल निकासी की व्यवस्था करवाएं.

          चांद चौरा से विष्णुपद सड़क लगभग 500 मीटर सड़क को काटी गई थी परंतु अब तक रोड नहीं बनाया गया है. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि अगले 4 दिनों के अंदर चकाचक सड़क बनाना सुनिश्चित करें. यह रोड काफी वीआईपी रोड है इसे ध्यान में रखते हुए तेजी से कार्य करें. अक्षय वट वेदी स्थल के समीप जमे पड़े मलवा को तुरंत हटवाने का निर्देश दिए.

          माड़नपुर से अक्षयवट वाली सड़क में पानी लीकेज एवं सड़क मरामति पर डीएम ने बुडको के अभियंता तथा संवेदक को निर्देश दिया कि लीकेज को ठीक कराने पर बल दे. लीकेज को ठीक कराने के दौरान पानी सप्लाई बंद ना हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर जल पर्षद के अभियंता एवं बुडको आपस में बैठकर कार्य योजना तैयार कर लें. यदि लीकेज ठीक करने के दौरान पानी बंद रहता है तो उस क्षेत्र के लोगों को पूरी जानकारी माइकिंग कराकर तथा अन्य माध्यम से हर हाल में सूचित करें.

          दुर्गा स्थान सड़क, समीर तकिया सड़क, कालीबाड़ी सड़क, चांद चौरा सड़क, नारायण चुआ, बंगाली आश्रम, कोइरी बारी, टिलहा धर्मशाला, सूर्यकुंड से देवघाट जाने का सभी रास्ता इत्यादि को अगले 7 दिनों में दुरुस्त करवाना सुनिश्चित करे.

          उन्होंने कोषांग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी वेदी स्थल/ प्रमुख धर्मशाला इत्यादि को अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें तथा वहां पर खराब गलियां/ सड़कें/ नालियां इत्यादि को ठीक करवाएं। मरम्मत टीम की संख्या को बढ़ाते हुए काम करे.

          बैठक में पुरोहितों ने बताया कि मेला क्षेत्र में विभिन्न गलियों में गंगा पानी सप्लाई के लिए बिछाए गए पाइपलाइन के दौरान गलियां काटी गई है जिसे अब तक रिस्टोर नहीं किया गया है इस पर जिला पदाधिकारी ने बुडको के अभियंता को निर्देश दिया कि अति शीघ्र समतल करवाना सुनिश्चित करें.

          जिला पदाधिकारी ने नगर निगम के सभी अभियंताओं को निर्देश दिया कि अगले 5 दिनों के अंदर मेला क्षेत्र के सभी सड़कों गलियों एवं नालियों का पूरी अच्छी तरीके से सर्वेक्षण कर लें तथा जो भी कमियां है उसे आकलन करते हुए दुरुस्त करावे.

          जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर तथा नगर पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिया की चांद चौरा से विष्णुपद जाने वाली मुख्य सड़क पर अभी से ही अतिक्रमण वाद चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करावे.

          पेयजल एवं स्वच्छता कोषांग के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि सभी आवासन स्थल तथा पुलिस आवासन स्थल पर अभी से ही घूम घूम कर पितृपक्ष मेला में किए जाने वाली व्यवस्थाओं का आकलन कर लें उन्होंने कहा कि आवासन स्थलों पर पहले से अति स्थापित टॉयलेट तथा पेयजल की व्यवस्था जो स्थापित है उसे मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें.

          उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि सभी आवासन स्थल पर पानी निकासी के लिए एक फेवरेट टीम नामित रखें ताकि किसी भी आवासन स्थल में जलजमाव की स्थिति रहने पर उसे तुरंत साफ करवाया जा सके.

          सभी पार्किंग स्थल पर पर्याप्त टॉयलेट एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करावे.विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि पूर्व में लगे स्ट्रीट लाइट जो वर्तमान समय में खराब है उसे संबंधित एजेंसी के माध्यम से युद्ध स्तर पर मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें साथ ही मेला क्षेत्र में यदि कहीं अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता है तो उसे आकलन करते हुए यथाशीघ्र लगवाना सुनिश्चित करें.

          उन्होंने बिजली विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में यदि कहीं लूज वायर है तो उसे तुरंत बदलने का कार्य करें.तार का केबलिंग तथा गार्ड वायर इत्यादि अभी से ही लगवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि पूरे मेला क्षेत्र का अभी से ही बिजली ऑडिट कर ले ताकि कहीं कोई करंट लगने संबंधित हताहत के मामले ना मिले.

          मेला क्षेत्र में पितृपक्ष मेला अवधि में बिजली की समस्या न हो इसके लिए पुरोहितों ने जिला पदाधिकारी को 07 अलग-अलग स्थान पर अतिरिक्त ट्रांसफर लगाने के लिए अनुरोध पत्र दिया है.

          जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि सीता कुंड के क्षेत्र में पार्किंग एरिया तथा नदी के किनारे हो रहे अतिक्रमण को जांच करते हुए उसे प्रभावी कार्रवाई करें.

          बैठक में नगर आयुक्त गया नगर निगम, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीसीएलआर सदर, वरीय उप समाहर्ता गण सहित पांडा समाज के पुरोहित, कोषांग के पदाधिकारियों एवं अभियंता गण उपस्थित थे.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post