रविवार, 26 नवंबर 2023

संविधान दिवस के रूप में मनाया

 संचालन की सराहनीय भूमिका शिक्षण संस्थान के सह निदेशक दिवाकर कुमार राय ने किया

समेली (कटिहार). नेहरू युवा केन्द्र संगठन, कटिहार (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत)
सह यूथ पावर स्वयंसेवी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस ब्राइट करियर शिक्षण संस्थान में समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ पावर अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल ने किया। संचालन की सराहनीय भूमिका शिक्षण संस्थान के सह निदेशक दिवाकर कुमार राय ने किया। 

    कार्यक्रम का उद्घाटन उप मुखिया चंदन कुमार, ब्राइट करियर शिक्षण संस्थान के प्राचार्य शिव शंकर राय एवं सचिव मिथलेश पोद्दार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया।इस अवसर पर उप मुखिया चंदन कुमार मंडल ने अपने सम्बोधन में बताया कि हमारे देश में प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस दिन संविधान की विशेषता को जन जन तक पहुंचाना एवं विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना हिस्सों का उद्देश्य है।26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा इसे अंगीकार किया गया।

     इसके पश्चात संविधान सभा के सभी सदस्यों ने 24‌ जनवरी को को इस  हस्ताक्षर किए।और 26 नवंबर 1950 को इसे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।इस उद्देश्य से हम भारतवासी प्रत्येक वर्ष इस तिथि को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस अवसर पर यूथ पावर सचिव मिथिलेश कुमार पोद्दार,अभय कुमार छन्नू, देवव्रत कुमार आडवाणी आदि वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया।वहीं इस अवसर पर शिक्षण संस्थान प्रीति कुमारी, स्नेहा कुमारी,लुशी कुमारी,पूजा कुमारी,जुली कुमारी आदि छात्र छात्राओं ने लोक कला संगीत पर आधारित मनमोहक गीत संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


आलोक कुमार


बक्सर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष डा.जेम्स शेखर के नेतृत्व में राजा ख्रीस्त का पर्व संपन्न

बक्सर.बक्सर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष डा.जेम्स शेखर के नेतृत्व में राजा ख्रीस्त का पर्व संपन्न हो गया.खास बात यह है कि यहां पर तीन दिवसीय धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन आयोजित किया गया.इसमें धर्मप्रांत के भक्त शामिल हुए.झारखंड में स्थित दिव्य केंद्र, हज़ारीबाग़ से फादर सेबेस्टियन, वीसीए फादर डेवेसी वीसी और सिस्टर रेश्मी आये थे.इस टीम से भक्तगण को काफी लाभ मिला.

   पहले दिन 24 नवंबर को पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा ने पवित्र यूचरिस्ट अर्पित किया. 25 नवंबर को दूसरे दिन पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप एमेरिटस विलियम डिसूजा एसजे पवित्र मिस्सा अर्पित किये.अंतिम दिन 26 नवंबर को बक्सर धर्मप्रांत के बिशप जेम्स शेखर का दिन रहा.

   भक्तों को आशीष दिये और पवित्र मिस्सा अर्पित किये.काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर ख्रीस्त को ही राजाओं का राजा माना.इसके साथ ही तीन दिवसीय धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन समाप्त हो गया.

  आलोक कुमार

  






 

शनिवार, 25 नवंबर 2023

ज़िला पदाधिकारी के जनता दरबार में आये हुए लगभग 160 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुने

ज़िला पदाधिकारी के जनता दरबार में आये हुए लगभग 160 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुने

गया। ज़िला पदाधिकारी के जनता दरबार में आये हुए लगभग 160 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

       आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।

           जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया।

       जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबंधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए।

       जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने के लिए आदेशित करें। इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच के लिए निर्देशित किया है। साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रेषित करे।

             जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिस पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन के लिए लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें।

             जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत विभिन्न लंबित आवेदन के विरुद्ध जांच करते हुए जिला आपदा पदाधिकारी उसे तेजी से अनुपालन करवाये।

             जनता दरबार में बिजली विभाग से संबंधित पांच मामले आए, जिसमें बिजली मीटर लगने के बावजूद एवरेज बिलिंग देने की बात बताई गई। इस पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को निर्देश दिया कि एवरेज बिल्डिंग को समाप्त कर एक्यूरेट बिल देते हुए राशि को एडजस्ट करना सुनिश्चित करें।

     जनता दरबार में कुछ आवेदक कृषि विभाग से संबंधित रहने पर जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसान सम्मान निधि योजना का लाभ हर हाल में किसानों को उपलब्ध करवाई।


आलोक कुमार

राज्य स्तरीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का शुभारंभ


गया के गांधी मैदान में आज से शुरू हुआ 10 दिवसीय खादी मेला-सह-उद्यमी बाज़ार

     गया। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड,पटना द्वारा राज्य स्तरीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का शुभारंभ आज गया के गांधी मैदान में हुआ। मेले का उद्घाटन ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा किया गया। मौके पर गया के उप विकास आयुक्त(डीडीसी) श्री विनोद दूहन भी मौजूद रहें।

          जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम कहा कि इस 10 दिवसीय मेले में पूरे राज्य की 115 खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थानों ने भाग लिया है। साथ ही खादी, हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पी०एम०ई०जी०पी०, जीविका समूह एवं दूसरी संस्थाओं का स्टॉल लगाया गया है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना व उद्योग के अन्य योजनाओं के तहत लाभार्थियों के लिए ऐसे मेले का आयोजन एक अच्छी पहल है।

       इस तरह के प्रदर्शनी का लाभ उठाने के लिए लोगों को मेले में आना चाहिए। इस मेले में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित कई लाभार्थियों ने भी अपना स्टॉल लगाया है और काफी बड़ी संख्या में अलग अलग डिज़ाइन के खादी एव ऊनि कपड़े से बने सामग्री को यहां लगाया है, जिसे आम लोग खरीद सके। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित दुकानदार भी बिहार सरकार को काफी सराहना कर रही है कि आज इसी योजना के लाभ से आज गांधी मैदान में अपने मशीन के माध्यम से कपड़ा बुनकर बेचने का काम कर रहे हैं।

        इस मेला में बांके बाजार महिला विकास प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा भी लेमन ग्रास से बने विभिन्न सामग्री यथा साबुन तेल एवं फिनायल इत्यादि का भी काउंटर लगाया है, जो लोगों को काफी भा रहा है।

        हर काउंटर पर बिहार उत्पादित अलग-अलग हस्त निर्मित एवं आधुनिक उत्पादों की बिक्री की जा रही है जो उपभोक्ताओं को काफ़ी आकर्षित कर रही है। यह मेला 24 नवम्बर से 03 दिसंबर 2023 तक चलेगा और प्रतिदिन ग्राहकों के लिए सुबह 10रू30 बजे से रात्रि 9रू00 बजे तक खुला रहेगा।

         बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने इस संबंध में बताया कि खादी मेला में गोपालगंज, सिवान, मधुबनी, भागलपुर, गया, बांका सहित राज्य के सभी जिलों की खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थाओं ने भाग लिया है।

         मेला में  हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट की 60 संस्थाओं द्वारा बिहार में  उत्पादित अपने उत्कृष्ट सामग्रियों के साथ भाग लिया गया है। इस मेला का मुख्य उद्देश्य खादी वस्त्रों एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों का प्रचार-प्रसार तथा उत्पादकों को बाजार उपलब्ध कराना है, ताकि अधिक से अधिक बिक्री हो सके एवं इससे जुड़े कामगारों को प्रोत्साहन मिले।

         खादी और ग्रामोद्योग पूरे देश के साथ बिहार में भी करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है। इसके लिए आज हमलोगों को खादी के प्रति संकल्प लेने का दिन है, हमसब मिलकर खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लें, की कम-से-कम खादी का एक वस्त्र हर घर में हो, ताकि राज्य के हजारों बुनकरों एवं युवाओं को रोजगार मिल सके।


आलोक कुमार

शुक्रवार, 24 नवंबर 2023

तीन दिवसीय धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन शुरू

तीन दिवसीय धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन शुरू

पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा को पौधा और शाल देकर सम्मानित किया गया

धर्मसभा जयंती 2024 से 2025 तक शुरू

बक्सर.बक्सर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष जेम्स शेखर है.इस धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष 23 मार्च 2023 में बनने के बाद बिशप जेम्स शेखर ने तीन दिवसीय धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन आयोजित करने में सफल हो गये.               आज शुक्रवार 24 नवंबर से बक्सर धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन शुरू हुआ.सम्मेलन कमिटी के सदस्यों में बक्सर धर्मप्रांत के पुरोहित फादर भास्कर बोज्जा ने कहा कि आज धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन का प्रथम दिन है.पहले दिन लगभग 450 लोग उपस्थित हुए.आध्यात्मिक दृढ़ता प्रदान करने झारखंड राज्य में स्थित दिव्य केंद्र, हज़ारीबाग़ से फादर सेबेस्टियन, वीसीए फादर डेवेसी,वीसी और सिस्टर रेश्मी आये हैं.   यह कहा गया कि यह सम्मेलन बक्सर के बिशप जेम्स शेखर के आशीर्वाद से शुरू हुआ. इसमें बक्सर के सभी पुरोहित उपस्थित थे. फादर थोमस,फादर जेम्स अम्माकट्ट, फादर आनंद, फादर अमलान,फादर मुकेश, फादर प्रताप, फादर भास्कर, फादर लूर्डू, फादर अनिल, फादर चार्ली, फादर मनोज, फादर जितेंद्र, फादर सुसाई, फादर एलेक्स, फादर डेनिस आदि.यहां  धर्मबहनें भी शामिल हैं.        

           पहले दिन पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा ने पवित्र यूचरिस्ट अर्पित किया. 25 नवंबर को दूसरे दिन पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप एमेरिटस विलियम डिसूजा एसजे पवित्र मिस्सा अर्पित करेंगे.अंतिम दिन 26 नवंबर को बक्सर धर्मप्रांत के बिशप जेम्स शेखर मिस्सा अर्पित करेंगे.         

           पटना महाधर्मप्रांत को विभक्त कर 2000 में बक्सर धर्मप्रांत का निर्माण किया गया था. निर्माण के 23 साल हो गया. इन 23 साल में तीन बिशप बने है. मालूम हो कि इस धर्मप्रांत के प्रथम बिशप विलियम डिसूजा एसजे थे.उनको पदोन्नत कर पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप बनाया गया. उसके बाद बक्सर धर्मप्रांत के द्वितीय बिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा बने.उनको पदोन्नत कर आर्चबिशप का कोदजुएटर बनाया गया. बाद में उनको पदोन्नत कर आर्चबिशप बनाया गया.पटना महाधर्मप्रांतीय पुरोहित के रूप में प्रथम बिशप बनने का गर्व सेबेस्टियन कल्लूपुरा को प्राप्त है.कुछ साल तक बक्सर धर्मप्रांत के एमेरिटस आर्चबिशप विलियम डिसूजा को प्रेरितिक प्रशासक बनाया गया था.उसके बाद धर्मप्रांत के तीसरे बिशप जेम्स शेखर बने है.जो बेहतर ढंग से धर्मप्रांत को चला रहे हैं और प्रगति के पथ पर अग्रसर करवाने के लिए अग्रसर है.    

             अंतिम दिन बक्सर पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर अनिल फादर को धन्यवाद ज्ञापित करेंगे.फादर एल्विन एसजे, फादर प्रताप, फादर. लूर्डू , फादर जितेंद्र और फादर. मुकेश उपस्थित रहेंगे.


  आलोक कुमार

ठंड को देखते हुए पर्याप्त कंबल और ट्रैक सूट की व्यवस्था कराने का निर्देश

पर्यवेक्षण गृह में बच्चों को घर जैसा माहौल, प्यार और स्नेह दें: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने पर्यवेक्षण गृह का किया निरीक्षण

ठंड को देखते हुए पर्याप्त कंबल और ट्रैक सूट की व्यवस्था कराने का निर्देश

बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुस्तकालय-सह-अध्ययन कक्ष, चिकित्सा कक्ष, भंडार कक्ष, आवासन कक्ष, परिवीक्षा अधिकारी-सह-परामर्श कक्ष का जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

            निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने पर्यवेक्षण गृह के बच्चों से खानपान, आवासन, पठन-पाठन आदि को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने बच्चों से कहा कि पर्यवेक्षण गृह में कोई परेशानी हो तो बताएं। बच्चों ने कहा कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है।

            जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्यवेक्षण गृह में बच्चों को घर जैसा माहौल, प्यार और स्नेह दें। इनके स्वास्थ्य एवं सेहत के प्रति सचेत रहे। बच्चों को ससमय पौष्टिक एवं संतुलित भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इनके विकास एवं कल्याण हेतु हमेशा प्रयासरत रहना है।

                  उन्होंने निर्देश दिया कि पर्यवेक्षण गृह में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। ठंड को देखते हुए बच्चों को पर्याप्त कंबल और ट्रैक सूट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। इनके पठन-पाठन को लेकर भी संवेदनशील रहें और कॉपी-किताब आदि मुहैया करायी जाय।

         इस अवसर पर एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एएसडीएम, बेतिया, श्री अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती बेबी कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी, श्री सुजीत बरनवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


आलोक कुमार

कुर्जी पल्ली के समस्त निवासियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित

 


कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर सेल्विन जेवियर ने ईसाई धर्मरीति के अनुसार प्रार्थना की

कुर्जी पल्ली के समस्त निवासियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित

खाजपुरा पटना में शांतियज्ञ एवं शांतिभोज तीन बजे से 

पटना.इन दिनों दीघा विधान सभा के विधायक डॉ संजीव चौरसिया मातृ शोक में है.सिक्किम के पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद जी की धर्मपत्नी और दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया जी की मां कमला देवी जी थी.उनका निधन 09 नवंबर को हो गया था.वे 83 साल 01 माह 15 दिन जीर्वित रही.

     आज विधायक जी के आवास आर्य भवन, खाजपुरा पटना में जाकर कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर सेल्विन जेवियर ने ईसाई धर्मरीति के अनुसार प्रार्थना और माता जी की तस्वीर पर पवित्र जल का छिड़काव किया.प्रभु सर्वेश्रर से उनकी आत्मा को शांति देने और जन्नत में भेजने का निवेदन किया.इसके साथ कुर्जी पल्ली के समस्त निवासियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित किये. मौके पर विधायक डॉ संजीव चौरसिया, बीजेपी के नेता राजन क्लेमेंट साह आदि लोग उपस्थित थे. मालूम हो कि विधायक जी के पिताश्री श्री गंगा प्रसाद जी सिक्किम के पूर्व राज्यपाल है.

दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया ने अनुरोध किया है कि दिवगंत आत्मा की शांति व सद्गगति के लिए 24 नवंबर 2023 (शुक्रवार) को आर्य भवन, खाजपुरा पटना में शांतियज्ञ एवं शांतिभोज तीन बजे से होना है.समय तआप पधारने की कृपा करें।

       सर्वश्री जमुना प्रसाद, विनय कुमार, अरुण कुमार, राजेश कुमार, संजीव चौरसिया (दीघा विधायक),उमेश कुमार (आईपीएस), दीपक चौरसिया,राजीव कुमार,अमित प्रकाश, मनीष कुमार, विकास कुमार,विवेक कुमार, राहुल, राघव, ऋषम, सोनू,ओंकार एवं समस्त शोकाकुल परिवार ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अनुगृहीत करें.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post