गयाजी.दीपावली का पर्व 5 दिनों का पर्व है जो धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज पर समाप्त होता है. 18 अक्टूबर धनतेरस, 19 अक्टूबर 2025 छोटी दिवाली (नरक चतुर्दशी), 20 अक्टूबर दिवाली और लक्ष्मी पूजा, 22 अक्टूबर गोवर्धन पूजा और 23 अक्टूबर भाई दूज दिन है.अबकी बार धनतेरस और दिवाली से लेकर भाई दूज तक का पूरा कैलेंडर. यह तिथि और मुहूर्त होगा धनतेरस, छोटी दिवाली और दिवाली मनाने के लिए सबसे उत्तम रहेगा.
गोवर्धन अन्नकूट पूजा प्रतिपदा तिथि के दिन मनाने की परंपरा है. प्रतिपदा तिथि 21 तारीख को शाम में 5 बजकर 55 मिनट पर लगेगी और 22 तारीख को शाम में 8 बजकर 17 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदय तिथि के अनुसार, 22 तारीख को ही गोवर्धन पर्व मनाया जाना शास्त्र सम्मत होगा.भाई दूज का पर्व कार्तिक मास की द्वितीया तिथि के दिन मनाया जाता है. 22 तारीख को रात में 8 बजकर 17 मिनट पर कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि का आरंभ होगा और 23 तारीख को रात में 10 बजकर 47 मिनट पर द्वितीया तिथि का समापन होगा। ऐसे में पंचांग की गणना के अनुसार भाई दूज पर्व 22 तारीख को ही मनाया जाना उचित होगा.
इस बीच गयाजी जिले के जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देश के आलोक में दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए दिनांक 13.10.2025 को टेकारी एवं गया सदर में स्थित कुल 08 प्रतिष्ठानों में निरीक्षण कर छापामारी किया गया एवं कुल 17 संदिग्ध खाद्य पदार्थ का नमूना संग्रह किया गया जिसका विवरण निम्न है-
1. में0 विजय लड्डू भंडार, पंचानपुर टेकारी, गया जी के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान लगभग 3.5 किलोग्राम दूषित मुरब्बा एवं लगभग 2 किलो दूषित ड्राई फ्रूट लड्डू को जब्त करते हुए नष्ट करने की कार्रवाई किया गया था मुखदल लड्डू, बेसन लड्डू, खोवा बर्फी एवं मुरब्बा का नमूना संग्रह किया गया.
2. में0 संतोष किराना स्टोर, पंचानपुर टेकारी, गया जी के प्रतिष्ठान से लाल मिर्च पाउडर, सरसों तेल एवं जीरा का नमूना संग्रह किया गया.
3. में0 पंडित जी स्वीट्स साॅप, पंचानपुर टेकारी, गया जी के प्रतिष्ठान से कलाकंद, छेना मिठाई एवं नारियल लड्डू का नमूना संग्रह किया गया.
4. में0 मिथुन होटल, बड़की डेल्हा नियर बस स्टैड, गया जी के प्रतिष्ठान से बेसन लड्डू का नमूना संग्रह किया गया.
5. में0 जैन स्वीट्स शहीद रोड, गया जी के प्रतिष्ठान से पनीर का नमूना संग्रह किया गया.
6. में0 श्री कृष्णा मिष्ठान भंडार चौक शहीद रोड, गया जी के प्रतिष्ठान से छेना मिठाई एवं खोवा बर्फी का नमूना संग्रह किया गया.
7. में0 प्रमोड लड्डू भंडार भेज प्लाजा पपरीका, नियर किरण सिनेमा चैक टाॅवर, गया जी के प्रतिष्ठान से सोनपापड़ी एवं पेड़ा का नमूना संग्रह किया गया.
8. में0 श्री राम तिलकुट भंडार, टेकारी रोड, गया जी के प्रतिष्ठान से लाई का नमूना संग्रह किया गया। खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थ को ढ़कवाया गया एवं हमेशा ढ़क कर ही बेचने का निर्देश दिया गया.
2011 के शेड्यूल 4 के अनुसार साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया. बिना अनुज्ञप्ति/ पंजीयन प्राप्त प्रतिष्ठानों को अविलंब अनुज्ञप्ति/ पंजीयन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. सभी नमूने की गुणवत्ता की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है, जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के उपरांत जाँच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
आलोक कुमार
Publisher ID: pub-4394035046473735
Site: chingariprimenews.blogspot.com