शनिवार, 11 अक्टूबर 2025

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया

गुवाहाटी.भारत और श्रीलंका के द्वारा संयुक्त रूप से महिला वनडे विश्व कप का मेजबानी किया जा रहा है.अब तक 12 मैच खेले जा चुके है.अभी तक चार शतक बनाया गया है.विश्व कप 2025 के पहले वनडे मुकाबले में मेजबान भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली है. टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम के लिए यह मैच काफी अहम था, खासकर इसलिए क्योंकि पहली पारी में टीम एक समय बेहद मुश्किल में थी, जब 124 के स्कोर पर छह विकेट गिर चुके थे. लेकिन इस कठिन परिस्थिति से अमनजोत कौर, स्नेह राणा, और दीप्ति शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम को न सिर्फ मजबूत स्कोर तक पहुंचाया, बल्कि गेंदबाजी में भी जीत की नींव रखी.

    महिला वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया.महिला विश्व कप का दूसरा मुकाबला दर्शकों के लिए यादगार बन गया. महिला विश्व कप का दूसरा मुकाबला दर्शकों के लिए यादगार बन गया. 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मैच में बल्लेबाजी का अद्भुत नजारा देखने को मिला. दोनों टीमों की कप्तान और प्रमुख खिलाड़ी शतकों की चमक बिखेरती दिखीं.

     ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने मात्र 83 गेंदों में 115 रन ठोककर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.यह पारी न सिर्फ मैच का टर्निंग पॉइंट बनी, बल्कि महिला विश्व कप इतिहास में छठे या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने वाली खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी भी बन गई.गार्डनर की यह विस्फोटक बल्लेबाजी दर्शाती है कि महिला क्रिकेट अब गति और दमखम दोनों में नए मानक स्थापित कर रहा है.

     दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने भी हार नहीं मानी और 112 रन की शानदार पारी खेली.लेकिन उनके अकेले प्रयास से टीम को जीत नहीं मिल सकी.

   मैच का नतीजा भले ही ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में 89 रन की जीत के रूप में दर्ज हुआ हो, लेकिन इस मुकाबले ने यह साबित किया कि महिला क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा अब उच्चतम स्तर पर है.

एक ही दिन में दो शतक — यह इस विश्व कप के स्तर और रोमांच का प्रतीक है.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post