जनसेवा से जनसमर्पण तक है पूर्व आईएएस दिनेश कुमार राय का नया अध्याय
पश्चिम चंपारण.आईएएस दिनेश कुमार राय का नाम बिहार प्रशासनिक सेवा में उत्कृष्ट कार्य और ईमानदार छवि के लिए जाना जाता है.लगभग नौ वर्षों तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निजी सचिव के रूप में कार्य करने के बाद, उन्होंने दो वर्षों तक पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी (डीएम) के रूप में अपनी पहचान बनाई.कुर्मी समुदाय से आने वाले राय ने हर पद पर अपनी जनसेवा और कर्मठता की मिसाल पेश की.
पश्चिम चंपारण के डीएम रहते हुए उन्होंने ‘हर घर नल का जल’ योजना को युद्धस्तर पर लागू किया, जिससे ग्रामीण इलाक़ों में स्वच्छ पेयजल की सुविधा पहुँची. प्रशासनिक जिम्मेदारियों के बीच भी उन्होंने जनता से सीधा संवाद बनाए रखा और जनकल्याण को सर्वोपरि रखा.
15 जुलाई से उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेकर एक नया सफ़र शुरू किया है. अब पूर्व आईएएस दिनेश कुमार राय जनता के दरबार में “आपका बेटा, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत करगहर विधानसभा-209 के गाँव-गाँव में पहुँच रहे हैं.हरि नारायणपुर, खरसान, कल्याणपुर और मोमिनपुर जैसे गांवों में लोगों का अपार स्नेह और समर्थन देखकर वे भावुक हो उठे.
दिनेश कुमार राय कहते हैं कि “जब मैं नौकरी में था तो बंधनों से घिरा हुआ था, पर अब स्वतंत्र होकर अपनी जनता की सेवा कर रहा हूँ.माता-पिता से मिली जनसेवा की सीख और आप सबका विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है.आपने मुझे बेटा कहा, अपना समझा — यही मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है.”
उन्होंने कहा कि “मैं हृदय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और करगहर की जागरूक जनता का आभार प्रकट करता हूँ. आपको विश्वास मेरी ताकत है, और आपका आशीर्वाद मेरा संबल.मैं वचन देता हूँ — आपके सुख-दुःख और विकास की हर राह पर सदैव आपके साथ खड़ा रहूँगा.”
पूर्व डीएम दिनेश कुमार राय अब जनसेवा के एक नए अध्याय में हैं — जहाँ वे किसी पद की शक्ति से नहीं, बल्कि जनता के विश्वास से प्रेरित होकर “रंक बनकर राजा की जनता” की सेवा में जुटे हैं.
आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/