*स्व. इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को कांग्रेस ने किया याद
पटना .आज बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 41वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर एवं भारत के लौह पुरुष, पूर्व गृह व रक्षा मंत्री स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया.
इस अवसर पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने अदम्य साहस, निर्णायक नेतृत्व और भारत की एकता-अखंडता की रक्षा के लिए जो योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी जी ने गरीबी हटाओ का नारा देकर देश के गरीब और वंचित वर्गों को आत्मसम्मान और अधिकार की भावना दी.
अशोक गहलोत ने साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि लौह पुरुष पटेल ने अपने अद्भुत संगठन कौशल और दृढ़ संकल्प के बल पर 562 रियासतों का एकीकरण कर भारत की एकता की नींव रखी। उनके योगदान को सदैव स्वर्ण अक्षरों में याद किया जाएगा.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अ.भा.कां.कमेटी के महासचिव अविनाश पाण्डेय, अ.भा.कां.क. मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, बिहार चुनाव के पर्यवेक्षक अधीर रंजन चौधरी , सांसद डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, मोती लाल शर्मा,सुबोध कुमार, राजेश राठौड़, जमाल अहमद भल्लू, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अजय चौधरी , शरवत जहां फातिमा, कमलदेव नारायण शुक्ला,रौशन कुमार सिंह, मंजीत आनन्द साहू, राज किशोर सिंह,वैद्यनाथ शर्मा, शशि कांत तिवारी,विमलेश तिवारी, शकीलुर रहमान, सत्येन्द्र कुमार सिंह, अरविन्द लाल रजक, आदित्य पासवान,सुनील कुमार सिंह, गुरूदयाल सिंह, शशि भूषण कुमार, प्रदुम्न कुमार, साधना रजक,मधुरेन्द्र कुमार, हसीब अनवर, वसीम अहमद,राजेन्द्र चौधरी , अर्जुन पासवान, सुदय शर्मा, किशोर कुमार, विवेक यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें.
आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/