शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

साई सुदर्शन भी नए स्टार बनने जा रहे हैं

 जन्मदिन की अग्रिम बधाई


दिल्ली.भारद्वाज साईं सुदर्शन का जन्म 15 अक्टूबर 2001 को हुआ है.वह एक होनहार भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो तमिलनाडु और इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं.उन्होंने दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए अपना एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) पदार्पण किया.

   इसके दो साल के बाद भारद्वाज साईं सुदर्शन ने 20 जून 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट मैच में डेब्यू किया.यह तारीख खास है क्योंकि इसी दिन राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने भी टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था.

     आपको बता दें कि 20 जून की तारीख को ही साल 1996 में राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने एक साथ अपना टेस्ट डेब्यू किया था.ये मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला गया था.इसके बाद साल 2011 में 20 जून को ही विराट कोहली ने अपना डेब्यू किया था. खास बात ये है कि 20 जून को डेब्यू करने वाले ये तीनों ही खिलाड़ी 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने में कामयाब रहे हैं. साथ ही तीनों ने अपने अपने वक्त में भारतीय टीम की कप्तानी भी की है.

     अब देखना है कि साई सुदर्शन किस्मत के कितने धनी आदमी हो सकते हैं. वे पहली बार भारतीय टीम में शामिल ​हुए और पहले ही मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका भी मिल गया. भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के पहले मैच में जब कप्तान शुभमन गिल टॉस के लिए आए तो उन्होंने ऐलान कर दिया कि साई सुदर्शन इस मैच में डेब्यू कर रहे हैं.

    साई सुदर्शन भी नए स्टार बनने जा रहे हैं.ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। साई सुदर्शन अब तक 29 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर उसमें 1957 रन बना चुके हैं। उनका औसत 39.93 का है। साई सुदर्शन ने इस दौरान 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाने काम किया है। अब यही आंकड़े उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दोहराने होंगे.

   जहां तक टेस्ट मैच की बात है.साई सुदर्शन ने अब तक चार टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 21 की औसत से 147 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से एकमात्र अर्धशतक इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में आया था.वहां उन्होंने पहली पारी में 60 रन बनाए थे। अब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे, जिससे कि टेस्ट टीम में उनकी जगह बनी रहे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद मैच में वह 19 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस बीच दूसरे टेस्ट मैच  के बारे में डोएशे ने कहा कि मुझे यकीन है कि सुदर्शन को हमारा पूरा सपोर्ट मिला हुआ है और वह इस बात को जानता है। कप्तान और कोचिंग स्टाफ भी उसे पूरा सपोर्ट करते हैं और हमें लगता है कि वह बहुत जल्द अपना वादा पूरा करेगा.

      दिल्ली में खेले जा रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सुदर्शन पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन करने के दबाव में 87 रन बनाकर पवेलियन चले गए.अब साई सुदर्शन ने पांच टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 234 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से दो अर्धशतक बना है.एक इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में आया था.वहां उन्होंने पहली पारी में 60 रन बनाए थे.दूसरी वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में आया.यहां पहली पारी में 87 रन बनाए हैं.


आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post