मंगलवार, 13 दिसंबर 2022

नवीन तकनीक के इंटरेक्टिव पैनल द्वारा क्लास लिए जाएंगे

 


बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी द्वारा आगामी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए क्रैश कोर्स एवं उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के लिए लाइव क्लास का शुभारंभ किया गया.उन्नयन, बिहार के अंतर्गत स्टेट ऑफ द आर्ट डिजिटल लर्निंग स्टूडियो का उद्घाटन किया गया.नवीन तकनीक के इंटरेक्टिव पैनल द्वारा क्लास लिए जाएंगे.

     विपिन हाई स्कूल अवस्थित डिजिटल स्टूडियो से कक्षा 9 एवं 10 के लिए क्रैश कोर्स सहित रेगुलर क्लासेज तथा राज इंटर कॉलेज अवस्थित डिजिटल स्टूडियो से कक्षा 11 एवं 12 के लिए क्रैश कोर्स तथा रेगुलर क्लास का संचालन किया जायेगा. लिंकः- 09 वीं एवं 10 वीं लाइव क्रैश कोर्स के लिए-https://www.facebook.com/unnayanbiharwc?mibextid=ZbWKwL

10 वीं एवं 11वीं लाइव क्रैश कोर्स के लिए- https://www.facebook.com/profile.php?id=100088672240121...


जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 के लिए क्रैश कोर्स एवं उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के लिए ऑनलाइन क्लास (फेसबुक लाइव के माध्यम से) का शुभारंभ किया गया. साथ ही विपिन हाई स्कूल अवस्थित अत्याधुनिक डिजिटल लर्निंग स्टूडियो का फीता काटकर उद्घाटन भी किया गया.क्रैश कोर्स एवं ऑनलाइन क्लास का विधिवत शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

   विपिन हाई स्कूल अवस्थित डिजिटल स्टूडियो से कक्षा 9 एवं 10 के लिए क्रैश कोर्स सहित रेगुलर क्लासेज तथा राज इंटर कॉलेज अवस्थित डिजिटल स्टूडियो से कक्षा 11 एवं 12 के लिए क्रैश कोर्स तथा रेगुलर क्लास का संचालन किया जायेगा.पिछले वर्ष भी कक्षा 09 एवं 10 के लिए क्रैश कोर्स चलाया गया था. इस वर्ष इसे आगे बढ़ाते हुए कक्षा 11 एवं 12 के लिए भी क्रैश कोर्स प्रारंभ किया गया है एवं इसके लिए राज इंटर कॉलेज में अत्याधुनिक डिजिटल स्टूडियों तैयार किया गया है.

    इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती पूर्णिमा कुमारी, सुश्री सुभाषिणी प्रसाद, श्री रवि प्रकाश, एएसडीएम, बेतिया, श्री अनिल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, डीपीओ, श्री योगेश कुमार सहित उन्नयन पश्चिम चम्पारण की पूरी टीम उपस्थित रही.

    इस अवसर पर जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि बेहतरीन तरीके से बनाये गये स्टेट ऑफ द आर्ट डिजिटल लर्निंग स्टूडियो को देखकर बहुत खुशी हो रही है. आज एक नई शुरुआत की जा रही है. पहले सिर्फ 09 एवं 10 के क्रैश कोर्स संचालित किये जाते थे लेकिन अब 11 एवं 12 वी के क्रैश कोर्स भी संचालित किये जायेंगे.

उन्होंने कहा कि उन्नयन बिहार के तहत पश्चिम चम्पारण जिले में विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम द्वारा ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है.उन्नयन पश्चिम चम्पारण के सभी टीचर गुरू की भूमिका अच्छे से निभा रहे हैं. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जिले के प्रत्येक बच्चे तक निरंतर पहुंचाते रहें.

    जिलाधिकारी ने कहा कि गुरू छात्र-छात्राओं को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं, सभी शिक्षक टेक्नोलॉजी के माध्यम से बच्चों की जिन्दगी बदलें, उन्हें आगे बढ़ायें. उन्होंने कहा कि बच्चों की आंखों में बड़े सपने दें और उसे पूरा करने एवं उनके भविष्य को बेहतर बनाने में शिक्षक, अभिभावक सहित सभी को अपनी-अपनी सहभागिता देनी होगी.

    उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर भविष्य देना है. पीढ़ियों से चली आ रही समस्याओं का सामना आने वाली पीढ़ी नहीं करें, इसके लिए सभी को समन्वित प्रयास करना होगा. जिलाधिकारी द्वारा ऑनलाइन जुड़े सभी बच्चों का आह्वान किया गया कि जिला प्रशासन की इस मुहिम ऑनलाइन क्लास एवं क्रैश कोर्स का लाभ उठायें तथा निरंतन आगे बढ़ते रहें तथा औरो को भी जोड़ें.

   कार्यक्रम को उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण द्वारा भी संबोधित किया गया. सभी के द्वारा उन्नयन पश्चिम चम्पारण की पूरी टीम को धन्यवाद दिया गया तथा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया तथा कहा गया कि ऑनलाइन क्लास से ज्यादा से ज्यादा बच्चे लाभान्वित हों.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post