रविवार, 18 दिसंबर 2022

सभी उम्मीदवारों मैदान मारने के लिए मैदान मडरा रहे हैं

  

पटना. पटना नगर निगम का चुनाव प्रचार अभियान चरम पर है.द्वितीय चरण का चुनाव 28 दिसंबर को है.इसके आलोक में प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं को लुभाने में लग गए हैं.निवर्तमान मेयर और मेयर प्रत्याशी सीता साहू ने तो मैसेज को टेप करके मोबाइल उपभोक्ताओं को फोन करने  लगी है.वहीं निवर्तमान डिप्टी मेयर और मेयर प्रत्याशी रजनी देवी जनसंपर्क पर विश्वास कर मतदाताओं से मिलकर मत देने का आग्रह कर रही हैं.मेयर प्रत्याशी रजनी देवी के समर्थक पटना नगर निगम के 75 वार्ड में छा गए हैं.वार्ड संख्या 1 में ससुर रामजी चौधरी और वार्ड संख्या 22 ए में दमाद उमेश चौधरी मैदान में है.  उल्लेखनीय है कि पटना नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए 32, डिप्टी मेयर के लिए 16 और पार्षद पद के लिए 477 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं.सभी उम्मीदवारों मैदान मारने के लिए मैदान मडरा रहे हैं. 

मेयर की उम्मीदवार

अंजू सिंह, अनुराधा चौधरी, आरती सिंह, कांति देवी, कुसुम लता वर्मा, नूतन कुमारी, पिंकी यादव, पुष्पलता सिन्हा, पुष्पा देवी, पुनम गुप्ता, बबीता कुमारी, विनीता कुमारी, मधु मंजरी, महजबीं, माला सिन्हा, मोसर्रत परवीन, रजनी देवी, रत्ना पुरकायस्थ, रानी कुमारी, रीता रस्तोगी, रूची अरोड़ा, विनीता सिंह, विनिता वर्मा, वीणा देवी, श्वेता झा, सरिता नोपानी, सीता साहू, सुचित्रा सिंह, सोनी कुमारी, स्वाति कानोडिया, स्वाति अग्रवाल.

डिप्टी मेयर की उम्मीदवार


1. अंजना गांधी : किलारोड, पटना सिटी


2. डा. नीलम गुप्ता, कांटी फैक्ट्री रोड


3. अंजु देवी : आरएमएस कालोनी, कंकडबाग


4. कंचन देवी, बीएमदास रोड


5. कुमुम देवी : गोलकपुर, महेंद्रु


6. गुड़‍िया कुमारी, शास्त्रीनगर


7. तेजस्वनी ज्योति, चांदपुर बेला


8. बबीता देवी, पटना सिटी, पूर्वी नंदगोला


9. मंजू कुमारी, चुटकिया बाजार


10. ममता देवी : मखदुमपुर, दीघा


11. रानी कुमारी, पीएण्डटी कालोनी किदवईपुरी


12. रेखा कुमारी : दलदली रोड, बाकरगंज


13. रेश्मी : नया गांव, मुसल्लहपुर


14. विभा देवी, छक्कनटोला उत्तरी मंदिरी


15. सीमा कुमारी : अशोक नगर, कंकडबाग


16. सुनीता देवी, दीघा बांसकोठी.



निवर्तमान डिप्टी मेयर और मेयर प्रत्याशी रजनी देवी का चुनाव प्रभारी समाजसेवी पप्पू राय जोरदार ढंग से चला रहे है जगह जगह नुक्कड़ सभा कर रहे हैं.

आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post