बुधवार, 25 जनवरी 2023

राष्ट्रव्यापी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 जनवरी से

 





हाथ से हाथ जोड़ो अभियान मोदी सरकार के नाकामियों की पोल खोलेगी : राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सापरा


भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस ने आज हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का लोगो जारी किया है. पार्टी के मुताबिक, यह भारत जोड़ो अभियान का दूसरा चरण है और इसकी शुरूआत 26 जनवरी से होगी


हम 10 लाख मतदान केंद्रों, छह लाख गांवों और 2.5 लाख ग्राम पंचायतों तक पहुंच बनाने का प्रयास करेंगे.कांग्रेस के अभियान के तहत पार्टी '  आरोप पत्र '  राहुल गांधी के पत्र को यात्रा के संदेश के साथ घर-घर ले जाएगी.दोनों नेताओं द्वारा जारी आरोप पत्र में भाजपा को श्भ्रष्ट जुमला पार्टीश् करार दिया गया है और आरोप लगाया गया है कि इसका मंत्र  ‘  कुछ का साथ, खुद का विकास, सबके साथ विश्वासघात ' है.यह परोक्ष तौर पर सरकार के ‘सबका-साथ-सबका-विकास-सबका-विश्वास-सबका-प्रयास ‘ नारे पर एक निशाना है


पटना. बेरोजगारी, महंगाई और देश की सीमाओं की असुरक्षा को बढाने वाली केंद्र की मोदी सरकार के नाकामियों को आमजन तक पहुँचाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रव्यापी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 जनवरी से बिहार के सभी जिलों, प्रखंडों और पंचायतों तक संचालित होगा. ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चरण सिंह सापरा ने संवाददाता सम्मेलन में कही.


राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सापरा ने कहा कि चीन देश के मैप को बदल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी एप के बहिष्कार में देश को उलझाए हुए हैं.अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की बातों को ही वें नकार दे रहे हैं.बेरोजगारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश में युवाओं की अधिकांश संख्या बेरोजगारी के दंश में धकेली जा रही है और ऐसे में प्रधानमंत्री अपनी नाकामियों को छिपाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं. गरीबी के स्तर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हाल में आएं निष्पक्ष संस्था के आंकड़ों ने यह बताया कि देश के कुल सम्पत्ति का सबसे बड़ा हिस्सा केवल 3 अमीरों के पास है तो बाकी का हिस्सा देश की सेवा सौ करोड़ जनता के पास है जो यह बताने को काफी है कि बावजूद इसके प्रधानमंत्री अपना ही पीठ खुद थपथपा रहे हैं.


महंगाई पर बोलते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सापरा ने कहा कि गैस-डीजल और पेट्रोल की कीमतों के रोजाना कीमतों में इजाफा किया जा रहा है जो आम जनता को आर्थिक रूप से कमजोर किये जा रही है. किसानों के लिए महंगाई से कृषि कार्य महंगे होते जा रहे हैं वहीं गृहिणियों को घरेलू खर्च संभाला नहीं जा रहा है. आम आदमी भाजपा के राज में त्रस्त हो चुका है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति, सम्प्रदाय और धर्म के नाम पर नफरत का बीज बोए जा रहे हैं. इसी नफरत और उन्माद की राजनीति को खत्म करने के लिए हमारे नेता राहुल गांधी ने 3900 किमी की यात्रा दक्षिण से उत्तर तक संचालित की है जिसका समापन कश्मीर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के फहराने के बाद होगा.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नाकामियों को आमजन तक 10 लाख बूथों तक पहुँचाने का काम ष्हाथ से हाथ जोड़ो अभियानष् पूर्ण करेगी.


संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की समाप्ति पर बिहार कांग्रेस के साथियों, सेवादल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई और सभी जिले के नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि राहुल गांधी के प्रेम, सद्भाव और भाईचारे के संदेश को आमजन तक पहुँचाने के आगामी 27 जनवरी को सभी प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों, भारत जोड़ो यात्रा के सभी संयोजकों के साथ बड़ी बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में होगी.साथ ही उन्होंने कहा कि चौसा पावर प्लांट हिंसा पर किसानों के मुआवजे के लिए बनी कमिटी के रिपोर्ट जमा करते ही कांग्रेस बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उनका हक दिलाने का काम करेगी. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन चट्टानी एकता के साथ मजबूती से खड़ी है और ये बिहार से भाजपा की जड़े समाप्त करेगी.


संवाददाता सम्मेलन के अंत में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सापरा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, पूर्व युवा अध्यक्ष राज कुमार राजन, प्रो डॉ चंद्रिका यादव, विधायक आनन्द शंकर सिंह ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का ष्भ्रष्ट जुमला पार्टीष् शीर्षक से पोस्टर भी जारी किया जिसे कांग्रेसजन आम लोगों में इस अभियान के तहत बांटेंगे.


संवाददाता सम्मेलन में मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, विधायक आनंद शंकर, राज कुमार राजन, प्रो डॉ चंद्रिका यादव, ब्रजेश प्रसाद मुनन, प्रवक्ता कुंतल कृष्णन, पूर्व विधायक बंटी चौधरी, ज्ञान रंजन समेत वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहें.

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post