मंगलवार, 10 जनवरी 2023

गांधी शांति प्रतिष्ठान और पटेल चौक पर नागरिक सम्मान किया

 

भागलपुर.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी हैं भक्त चरणदास. उनके नेतृत्व में मंदार पर्वत (बांका जिला) से निकली भारत जोड़ो यात्रा ( ‌बिहार) आज भागलपुर पहुंची. इसका स्थानीय सामाजिक संगठनों की ओर से पंखा टोली, गांधी शांति प्रतिष्ठान और पटेल चौक पर नागरिक सम्मान किया गया.

    भारत जोड़ो यात्रा बिहार में भक्त चरण दास के अगुवाई में चल रहा है जिसमें कांग्रेस और नागरिक संगठन के लोग जुड़े हैं.इस कड़ाके की ठंडी में और कम संसाधनों के बावजूद भी पदयात्रा जारी है.इससे कांग्रेस का काफी मनोबल बढ़ा हुआ.

         


नागरिक संगठनों से अशोक प्रियदर्शी, मुरारी, प्रदीप प्रियदर्शी और फतेहपुर से मजदूर किसान समिति के लोग शामिल हुए.सीवान से जेपी सेनानी महात्मा जी के पुत्र त्रिभुवन साथ में लगे हैं.भक्त चरण दास के साथ साया की तरह लगे हैं.

भागलपुर में नागरिक समाज के लोगों ने पदयात्रियों का स्वागत किया.लोकनायक जयप्रकाश नारायण को आदर्श मानने वाली कई दलों में गए और कई  कांग्रेस ज्वाइन भी किया. यहां पर सांसद हो मंत्री हो व्यवहार एक साथ ही है.गुदड़ी का लाल कभी गुदड़ी को नहीं भूला पाते हैं.

    मुख्य आयोजन पटेल चौक पर आयोजित था, जहां गंगा मुक्ति आंदोलन, राष्ट्र सेवा दल,लोक समिति, गांधी शांति प्रतिष्ठान,इप्टा, वैकल्पिक मोर्चा, माइनॉरिटी डेवलपमेंट सोसायटी, दलित विकास समिति, किसान संघर्ष समिति,लोक चेतना,इप्टा गांधी विचार परिषद, राजीव गांधी स्टडी सर्किल.माध्यम आदि संगठनों के प्रतिनिधियों ने भक्त चरणदास, कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य यात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया.

      सभा की शुरुआत सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करने से हुई.सभा का संचालन राष्ट्र सेवा दल के प्रांतीय अध्यक्ष उदय ने किया. उन्होंने कहा कि यह यात्रा स्वतंत्रता आन्दोलन के मूल्यों की रक्षा के लिए निकाली गई है, इसलिए सभी गैर दलीय सामाजिक संगठन इसका समर्थन करने के लिए एकजुट हुए हैं.सबसे पहले स्थानीय शायर मो जावेद अख्तर ने सुंदर नज़्म सुनाई.फिर गंगा मुक्ति आंदोलन के  राष्ट्रीय संगठक रामशरण ने यात्रियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आज देश में सांप्रदायिकता, महंगाई, बेरोजगारी, अपसंस्कृति के जहर के खिलाफ जो भारत यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही है, यह यात्रा भी उसी का हिस्सा है. भागलपुर एक बार दंगे के कहर में 2000 व्यक्तियों की शहादत दे चुका है. अब फिर से सांप्रदायिक जहर उसे स्वीकार नहीं है.इसलिए भागलपुर के सभी सामाजिक संगठनों ने, जिन्हें चुनावी राजनीति से कोई मतलब नहीं है,इस यात्रा का स्वागत करने का निर्णय लिया है.

      सभा में बिहार के प्रमुख किसान नेता और छात्र युवा संघर्ष वाहिनी के बोधगया भूमि आंदोलन के नेतृत्व कर्ता प्रभात कुमार ने भी अपनी राय रखी.उन्होंने कहा कि यह यात्रा दल के लिए नहीं देश के लिए है. इसलिए सबको इसका साथ देना चाहिए.समय की कमी के कारण अन्य प्रमुख लोग अपनी राय नहीं रख पाये.फिर यात्रा के नेतृत्व कर्ता भक्त चरण दास ने सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के आंदोलन और संविधान ने हमें सर्वधर्म समभाव और लोकतंत्र का मूल्य सौंपा है.उसकी रक्षा सबको मिलकर करनी होगी.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल आदि ने जो देश हमें सौंपा है उसे गोडसेवादियो द्वारा बर्बाद नहीं करने देंगे.

    मंच पर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा जिला अध्यक्ष परवेज जमाल और कांग्रेस के प्रमुख नेता प्रवीण सिंह भी मौजूद थे. सामाजिक कार्यकर्ताओं में एनुल होदा,प्रो विजय कुमार, संजीव कुमार दीपू, सार्थक, दीपप्रिया, संजय, गौतम,मो नदीम, मनीष,कुमार संतोष, राजकुमार झा,इकराम हुसैन साद, शशि,सौरभ आदि मौजूद थे.

विजय गोरैया ने कहा कि चुनाव में समर्थन देना या देने की बात सोचना अलग बात है; लेकिन गैरदलीय राजनीति की बात करने वालों का किसी चुनावी दल के साथ कदमताल करना उचित नहीं है. भविष्य में इनकी गैरदलीयता की बात पर समाज भरोसा नहीं करेगा. 



आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post