शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

धूमधाम से कांग्रेस ने मनाया 74 वां गणतंत्र दिवस, संविधान की रक्षा का संकल्प लिया


’धूमधाम से कांग्रेस ने मनाया 74 वां गणतंत्र दिवस, संविधान की रक्षा का संकल्प लिया

’देश को एकता के सूत्र में पिरोने निकले राहुल गांधी के साथ खड़े रहें कांग्रेसजन : डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह

’लोकतांत्रिक संस्थाओं को बचाने के लिए राहुल गांधी के साथ मजबूती से खड़े हो कांग्रेसजन : डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह

पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन किया.झंडोत्तोलन के उपरांत राष्ट्र गान के बाद प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने संविधान की रक्षा का संकल्प दोहराते हुए कहा कि देश विगत नौ वर्षों से ऐसे शासन के अधीन आ गया है कि लोकतांत्रिक संस्थाओं का अस्तित्व संकट में आ गया है. ऐसे में कांग्रेस के प्रत्येक सदस्यों को लोकतंत्र की मजबूती और संविधान की रक्षा के लिए आगे आकर देश को एकजुट रखने के हमारे नेता राहुल गांधी के कदम से कदम मिलाकर चलना होगा.

   संविधान की रक्षा इस दौर में सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि देश को नफरत, द्वेष और वैमनस्यता के चंगुल से छुड़ाने के लिए हमारे नेता राहुल गांधी ने 3900 किमी की भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से पदयात्रा करके यह संदेश दिया कि देश को कांग्रेस एकजुट रखने के लिए हर समय मजबूती से खड़ी है. कांग्रेज़ का एक-एक कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ मजबूती से खड़े रहकर देश के लोकतंत्र को मजबूत करने को संकल्पित है.देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी कुर्बानी को दिलों में संजोकर हम उनके सपनों का भारत बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं और रहेंगे.

  झंडोत्तोलन के उपरांत सहरसा जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष स्व. विद्यानंद मिश्र की मृत्यु पर सभी कांग्रेसजन ने दो मिनट का मौन धारण कर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष  अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे पूर्व अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, अनिल शर्मा, शकील अहमद, विधायक राजेश कुमार, विधायक विजय शंकर दूबे,  नीतू सिंह, डा0 समीर कुमार सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल, पूर्व विधायक भावना झा, बंटी चौधरी श्याम सुन्दर सिंह धीरज,डा0 हरखू झा, नरेन्द्र कुमार, डा0 अजय कुमार सिंह, बंटी चौधरी, ,वीणा शाही, भावना झा, विश्व मोहन शर्मा, मुन्ना शाही, विनय कुमार वर्मा, मनोज कुमार सिंह, लाल बाबू लाल, डा0 श्रीमती ज्योति, जितेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्रजेश प्रसाद मुनन, जमाल अहमद भल्लू, शरवत जहां फातिमा,प्रभात कुमार सिंह, कुंतल कृष्ण, ज्ञान रंजन, प्रभात द्विवेदी, अजय चौधरी, राज कुमार राजन, राज किशोर सिंह,कुमार आशीष, गुंजन पटेल,अरबिंद लाल रजक, कमलदेव नारायण शुक्ला, ललन यादव, अनुराग चंदन, उदय शंकर पटेल,डा0 आशुतोश शर्मा, शशि रंजन, किशोर कुमार झा, अजय सिंह, अभय कुमार सार्जन, मोती लाल शर्मा, सरदार गुरूदयाल सिंह, कैसर अली खान, कैलाश पाल, सुनील कुमार सिंह,सौरभ सिन्हा, मृणाल अनामय, प्रदुम्न कुमार, निरंजन कुमार, राहुल पासवान, अनिसुर रहमान, साधु शरण सिंह,मिथिलेश शर्मा मधुकर, अरविन्द चौधरी,सुबोध श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहें.

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post