गुरुवार, 25 जुलाई 2024

गरीब दास ने कहा कि हमारे नेता जननायक राहुल गांधी है

 गरीब दास ने कहा कि हमारे नेता जननायक राहुल गांधी  है


पटना। 24 जुलाई को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, बेलगाम अपराध, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार एवं अन्य जनहित मुद्दों को लेकर हुए बिहार विधानसभा के घेराव कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर सरकार अपने नाकामी छुपाने के लिए अपने पुलिस के द्वारा किए गए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज को लेकर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बिहार को विशेष राज्य का दर्जा एवं महागठबंधन सरकार द्वारा बढ़ाए गए 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करवाने तक अनवरत संघर्षरत रहेगा।

        इस डबल इंजन के तानाशाही सरकार के लिए ये तो बस एक झांकी थी अभी लंबी लड़ाई बाकी है।अपने विभिन्न मांगों के लिए बिहार युवा कांग्रेस अब हर गांव गली मोहल्लों में इस तानाशाही भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे सरकार के खिलाफ जन आंदोलन करेगी। इस गूंगी-बहरी तानाशाही डबल इंजन की सरकार ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास सहित युवा कांग्रेस के हजारों नेता व कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है लेकिन बिहार युवा कांग्रेस डबल इंजन के इस काले कारनामे से डरने वाली नहीं है।हम लोग बिहार वासियों के हित के लिए डबल इंजन सरकार का ईंट से ईंट बजा देंगे।इस डबल इंजन की सरकार में बिहार में जन्म लेने से लेकर मरने तक में बिहार वासियों से घूस लिया जाता है।

     जिसका उदाहरण है कि आप बिहार के किसी भी प्रखंड में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने जाइएगा बिना हजार पांच सौ रूपए लिए कोई काम नहीं होगा इसी का नाम नीतीश कुमार का सुशासन है। गरीब दास ने कहा कि हमारे नेता जननायक राहुल गांधी ने जो भ्रष्टाचार को मिटाने और न्याय के साथ सर्वांगीण विकास के लिए जो संकल्प लिए हैं उसके लिए युवा कांग्रेस का एक-एक बब्बर शेर कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक मजबूती से लड़ाई लड़ते रहेंगे।

आलोक कुमार

बुधवार, 24 जुलाई 2024

कांग्रेस का कार्यकर्ता लाठी डंडे से डरता

 पटना। संध्या में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, राष्ट्रीय सचिव विधायक आनंद शंकर सिंह और प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने संयुक्त बयान में कहा कि सरकार के इशारे पर अनुमति के बाद भी बर्बर तरीके से हमारे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया। यह जनता के हित की लड़ाई है और हम इसे जिले में ले जायेंगे और प्रत्येक जिले में मार्च आयोजित करेंगे। पुलिस ने पूरी तरीके से सरकार के इशारे पर यह कार्रवाई की है और हमारे कार्यकर्ता जो शांतिपूर्ण और गांधीवादी तरीके से मार्च कर थे उनका टारगेट करके पुलिस ने हमला किया। कांग्रेस का कार्यकर्ता लाठी डंडे से डरता नहीं है हमारा अपना गौरवशाली इतिहास रहा है।  हम और हम लगातार ऐसे प्रदर्शन जनता के हित में करते रहेंगे।

इस अवसर पर ब्रजेश पाण्डेय,राजेश राठौड़, निर्मलेन्दु वर्मा, कुमार आशीष, गुंजन पटेल आदि उपस्थित थे।


आलोक कुमार

मंगलवार, 23 जुलाई 2024

क्षेत्रीय कार्यालयों के सघन एवं प्रभावी निरीक्षण की आवश्यकता

 

नालंदा। श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, नालंदा द्वारा आदेश जारी किया गया है, जिसमें जिलाधिकारी के जनता दरबार, क्षेत्र भ्रमण एवं जनप्रतिनिधियों के फीडबैक के आधार पर यह बात स्पष्ट हुई है कि जिला के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के सघन एवं प्रभावी निरीक्षण की आवश्यकता है।

उक्त के आलोक में निम्नलिखित निर्देश दिये जाते हैं-

1. जिले के तीनों अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिदिन अपने क्षेत्रान्तर्गत किसी एक प्रखंड सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति की जाँच करेंगे। साथ ही निरीक्षण के क्रम में वहाँ मौजूद लोगों / आम जनों से भी फीडबैक प्राप्त करेंगे। यह निरीक्षण यथासंभव 10.00 बजे पूर्वा० में किया जाएगा।

2. सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता सप्ताह में न्यूनतम 03 दिन अपने क्षेत्रीय कार्यालयों एवं योजनाओं का निरीक्षण करेंगे।

3. उपर दिये गये निर्देश के आलोक में किये जाने वाले निरीक्षण का प्रतिवेदन जिला स्तर पर तैयार किये गये गूगल डॉक पर अपलोड करेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय (तकनीकी एवं गैर तकनीकी) पदाधिकारियों के साथ आहूत प्रत्येक सोमवारी बैठक में इन निरीक्षणों के संबंध में समीक्षा की जाएगी। निर्देश दिया जाता है कि तत्काल प्रभाव से उक्त संबंध में अनुपालन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।


आलोक कुमार

सोमवार, 22 जुलाई 2024

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाराजा स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाराजा स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह का आयोजन

जिलाधिकारी द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा

बेतिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से की जा रही तैयारियों की समीक्षा समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा की गयी।समीक्षा के क्रम में प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, श्री विपिन कुमार यादव द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। इस के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी है। इस अवसर पर मुख्य समारोह स्थल स्थानीय महाराजा स्टेडियम में झंडोतोलन किया जाएगा।

          जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने सफलतापूर्वक स्वतंत्रता दिवस समारोह सम्पन्न कराने के लिए निर्देश दिया कि सभी संबंधित अधिकारी वरीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपने-अपने दायित्वों का समय निवर्हन करेंगे। दिये गये दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे।

     उन्होंने निर्देश दिया कि मैदान एवं सड़क की समुचित साफ-सफाई सफाई नगर आयुक्त, बेतिया द्वारा कराया जायेगा। कार्यक्रम स्थल के आसपास गंदगी न हो, इसे सुनिश्चित करेंगे। मैदान में पेयजल की व्यवस्था भी नगर आयुक्त, बेतिया एवं कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी द्वारा की जायेगी। नगर आयुक्त, नगर निगम बेतिया शहर के चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा एवं उसके चारों तरफ सफाई भी कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही नगर निकायों के सभी कार्यपालक पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं माल्यार्पण करायेंगे। जिलाधिकारी ने सार्जेंट मेजर को निर्देश दिया कि परेड का रिहर्सल करते हुए अच्छे तरीके से परेड का संचालन कराएंगे। जिला नजारत उप समाहर्ता मंच की तैयारी एवं साज-सज्जा बेहतर तरीके से कराएंगे।

      स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि आमंत्रण पत्र ससमय माननीय प्रभारी मंत्री सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधिगण को उपलब्ध करा दिया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के सभी कार्यालय प्रधान अपने अपने कार्यालय में झंडोतोलन कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही महादलित बस्तियों में भी झंडोतोलन कराना सुनिश्चित किया जाय।

              इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, श्री रामानुज प्रसाद सिंह नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री शंभु कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, श्री विपिन कुमार यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


आलोक कुमार

शनिवार, 20 जुलाई 2024

अपराधियों के हौसलों के आगे मुख्यमंत्री पस्त: डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह

मुख्यमंत्री ने बिहार को अपराधियों के हवाले कर दिया है: डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह

’अपराधियों के हौसलों के आगे मुख्यमंत्री पस्त: डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह


’बढ़ते अपराध पर कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के साथ निकाला प्रतिरोध मार्च

पटना.। बिहार में गिरते हुए कानून व्यवस्था और अपराधियों के बढ़े हुए मनसूबे के खिलाफ इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियों के साथ बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कांग्रेसजन ने इनकम टैक्स गोलंबर से डाकबंगला चैराहा तक सरकार के विरोध में गगनभेदी नारों के साथ प्रतिरोध मार्च निकाल कर राज्य की एनडीए सरकार को चेतावनी दिया।  

इस प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य में अपराधियों का मंसूबा सांतवें आसमान पर पहुंच चुका है। बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने बिहार को अपराधियों के हाथों गिरवी रख दिया है। दिनदहाड़े किसी भी जिले में अपराध, हत्या, लूट डकैती और बलात्कार की घटनाएं हो जा रही है और पुलिस महकमा हाथ पर हाथ धरे बैठी रह रही है। बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के हवाले मुख्यमंत्री ने प्रदेश को सौंप दिया है जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता है।बिहार में जिस तरीके का लॉ एंड ऑर्डर बना है उसके खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया है। जिसमें महागठबंधन के सभी साथी मजबूती से सड़क पर आएं हैं। पूरे प्रदेश की जनता जान चुकी है कि नीतीश कुमार असहाय हो चुके हैं। प्रॉक्सी के तहत इस राज्य में सरकार चलाया जा रहा है जिसमें नीतीश कुमार के हाथ से सत्ता को दूर रख अधिकारियों और चार पांच नेताओं द्वारा सरकार संचालित किया जा रहा है।

इस मार्च में शामिल बिहार विधानमंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने कहा कि प्रदेश में आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। सरकार के मुखिया अपराध पर समीक्षा बैठक कर रहे हैं लेकिन इसका अंजाम यह निकल कर आ रहा है कि अपराध और अपराधी उनके नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं। प्रदेश की जनता त्रस्त है और अधिकारी और सत्तारूढ़ दल के नेता सत्ता के हनक में अपनी जिम्मेदारियां भूल चुके हैं।

बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि इंडिया गठबंधन के द्वारा आहूत बिहार के सभी जिलों में प्रतिरोध मार्च निकाला गया है और कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने जिला मुख्यालयों में भी प्रतिरोध मार्च निकाला।

इस प्रतिरोध मार्च में कांग्रेस विधायक दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक,  विधायक अफाक आलम, विधान पार्षद,डा0 समीर कुमार सिंह  विधायक विजेन्द्र चौधरी , नीतू सिंह, आनन्द शंकर, कोषाध्यक्ष निर्मलेन्दु वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल, कपिलदेव प्रसाद यादव, ब्रजेश प्रसाद मुनन, आनन्द  माधव  शशि रंजन, विनय वर्मा, मनोज कुमार सिंह,अनिल कुमार, शरवतजहां फातिमा, गरीब दास, ज्ञान रंजन,  डा0संजय यादव, आलोक हर्ष, प्रभात कुमार सिंह, राजकिशोर सिंह, धनंजय शर्मा, केसर कुमार सिंह गुंजन पटेल,, सिद्धार्थ क्षत्रिय, अनुराग चंदन, ललन यादव, रीता सिंह, अखिलेश्वर सिंह आशुतोष शर्मा  अरविन्द लाल रजक,दुर्गा प्रसाद गुप्ता, शशिकांत तिवारी, कमलदेव नारायण शुक्ला,उदय शंकर पटेल, संतोष कुमार श्रीवास्तव, वसी अख्तर,  प्रदुम्न यादव, असफर अहमद, विमलेश तिवारी, मो0 कामरान, कुंदन गुप्ता, कैसर अली खान, गुरूजीत सिंह, विशाल झा,सुदय शर्मा, आदित्य पासवान, ध्रुव कुमार सिंह, फिरोज हसन, मिहिर झा, आशुतोष त्रिपाठी,हीरा सिंह वग्गा, मिथलेश शर्मा मधुकर, निधि पाण्डेय, रवि गोल्डन, अब्दुल बाकी, गुरूदयाल सिंह,यशवन्त कुमार चमन, मनीष सिन्हा, ममता निषाद,रूपम यादव, राजेन्द्र चौधरी , मृणाल अनामय, अमित सिकन्दर ,राजनन्दन कुमार,सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहें।

आलोक कुमार

 

सोमवार, 15 जुलाई 2024

लोकसभा की तरह विधानसभा में भी तीन गुना सीट जीतने का संकल्प लें जिलाध्यक्ष: डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह


 लोकसभा की तरह विधानसभा में भी तीन गुना सीट जीतने का कांग्रेस ने लिया संकल्प

लोकसभा की तरह विधानसभा में भी तीन गुना सीट जीतने का  संकल्प लें जिलाध्यक्ष: डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह

कांग्रेस जिलाध्यक्षों की मैराथन बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने दिया तीन गुना सीट जीतने का लक्ष्य

लोस चुनावों के बाद बिहार कांग्रेस ने की मैराथन समीक्षा बैठक, रखा तीन गुना सीट जीतने का लक्ष्य

पटना। लोकसभा चुनाव के बाद बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों के साथ आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मैराथन समीक्षा बैठक की। इस बैठक में प्रदेश के सभी जिला से आए अध्यक्षों के साथ लोकसभा चुनाव के बाबत प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने पांच घंटे से ज्यादा गहन चर्चा की जिसमें प्रत्येक जिलाध्यक्षों से चर्चा की गई।

    बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमने मजबूती से प्रत्येक लोकसभा क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दिखाई और सभी जिलाध्यक्षों ने अपने सहयोगी संगठनों के साथ भी अच्छी साझेदारी करके सभी सीटों पर मजबूती से लड़ाई लड़ी। कहां कहां कमियां रह गई थी उसको लेकर आज समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें सभी जिला के अध्यक्षों से क्या क्या कमियां रह गई उसका फीडबैक लिया गया। ताकि आगामी चुनावों को लेकर संगठन को मजबूत किया जा सकें और उन खामियों को दूर करके अभी से चुनाव को लेकर जिम्मेदारियां तय की जाएं। इस तरीके की बैठक से बहुत सारी जानकारियां मिली जिसको लेकर हम लोग अभी से तैयारी में जुट जाएंगे। लोकसभा चुनाव में एक से तीन सांसद होने पर उन्होंने जिलाध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में भी तीन गुना सीटों पर जीत की दर्ज करने का लक्ष्य रखा। साथ ही बैठक में सभी जिलाध्यक्षों को तीन महीने के अंदर बूथ लेवल एजेंट बनाने का निर्देश दिया ताकि विधानसभा चुनाव से पहले संगठन मजबूती से बूथ स्तर तक काम कर सकें। प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया कि प्रखंड अध्यक्षों की भी अविलंब नियुक्ति करके सभी जिला कमिटियों को पूर्ण करें। साथ ही जो कार्य में शिथिलता बरत रहें हैं उन्हें बदलने की भी आवश्यकता उन्होंने बताई।

    इस बैठक में विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, पूर्व सांसद अजय निषाद, कोषाध्यक्ष निर्मलेन्दु वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल, डा0 अजय कुमार सिंह, शरवतजहां फातिमा,प्रभात कुमार सिंह, डा0 संजय यादव, शशि भूषण राय, अभय सिंह सार्जन, सतीश कुमार मंटन, अबू तमीम, धनंजय शर्मा, शशि रंजन, परवेज जमाल, राज किशोर चौधरी, अजय सिंह, विधुशेखर पाण्डेय, भारत भूषण दूबे, अरविन्द कुमार मुकुल, मुकेश झा, गोपाल शर्मा, कंचना कुमारी, राजेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश गर्ग, नूरी बेगम, विमल कुमार यादव, मनोज कुमार मिश्र, सीताराम चौधरी, गुड्डू पासवान सहित सभी जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्षगण मौजूद रहे।

आलोक कुमार

शुक्रवार, 12 जुलाई 2024

कांग्रेस ने मनाई पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र बाबू की 108वीं जयंती

 


श्रद्धा से याद किये गए पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र बाबू

कांग्रेस ने मनाई पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र बाबू की 108वीं जयंती

पटना. बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की 108 वी जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई. इस दौरान उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जयंती कार्यक्रम में डॉ. सिंह  ने कहा कि बिहार को विकास के राह पर अग्रसर करने के लिए सत्येंद्र बाबू ने असीमित प्रयास किये. उनके द्वारा बिहार में उद्योग कारखानों के स्थापना को लेकर दूरदर्शी सोच थी, जिसे उन्होंने मूर्त रूप दिया. बिहार के राजनैतिक इतिहास के नायक के रूप में उन्हें आज भी याद किया जाता है.उन्होंने सत्येंद्र बाबू को कांग्रेस के आदर्श पुरुष की संज्ञा दी और कहा कि उनके बताएं रास्तों पर चलना होगा.

सत्येंद्र बाबू के 108वीं जयंती के अवसर पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, प्रेमचन्द्र मिश्रा, लाल बाबू लाल,कपिलदेव प्रसाद यादव, विनय वर्मा, आनन्द माधव, आलोक हर्ष,राजकिशोर सिंह, गुंजन पटेल, शिव प्रकाश गरीब दास, चुन्नू सिंह, नागेन्द्र कुमार विकल,राज छविराज, रीता सिंह, आशुतोष शर्मा,उदय शंकर पटेल, सौरभ सिन्हा,  मिथिलेश शर्मा मधुकर ,उमेश कुमार राम, ई0 विश्वनाथ बैठा, अखिलेश्वर सिंह, सुदय शर्मा, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, सैयद कामरान हुसैन, रामाशंकर पाण्डेय, निधि पाण्डेय,अनूप कुमार, मो0 अब्दुल बाकी, रवि गोल्डन, यशवंत कुमार चमन,विवेक चैबे सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें.


आलोक कुमार

गुरुवार, 11 जुलाई 2024

स्पॉन्सरशिप योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरण समारोह

 नालंदा। कल विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य विभाग- सह- प्रभारी मंत्री ,नालंदा जिला द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अभियान बसेरा-ll योजनान्तर्गत चिन्हित परिवारों को बंदोबस्ती प्रमाण पत्र वितरण एवं समाज कल्याण विभाग अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।

भूमि सुधार विभाग के द्वारा अभियान बसेरा योजना के तहत अंचल ,चंडी/हरनौत/नूरसराय/एकंगरसराय/बिहार शरीफ के विभिन्न श्रेणी के भूमिहीन 20-20 ( यानि कुल 100 ) लाभुकों को माननीय मंत्री के हाथों बंदोबस्ती प्रमाण पत्र वितरण किया गया ।

       समाज कल्याण विभाग अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना के तहत सुयोग्य  10 लाभुकों को प्रतिमा ₹4000 दिए जाने वाली स्वीकृति पत्रों का वितरण माननीय मंत्री के हाथों किया गया ।

इस अवसर पर माननीय सांसद, नालंदा ,जिलाधिकारी ,अपर समाहर्ता आदि उपस्थित थे।

आलोक कुमार




बुधवार, 10 जुलाई 2024

विभिन्न योजनाओं की नालंदा जिला अंतर्गत 1 वर्ष की मुख्य प्राथमिकताएं

 नालंदा। आज 10 जुलाई 2024 को श्री विजय कुमार चौधरी,माननीय मंत्री, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य विभाग -सह- प्रभारी मंत्री ,नालंदा जिला की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी महोदय द्वारा विगत कार्यान्वयन समिति की बैठक में अनुपालन कार्य से संबंधित माननीय मंत्री को अवगत कराया गया ।

    विभिन्न योजनाओं की नालंदा जिला अंतर्गत 1 वर्ष की मुख्य प्राथमिकताएं

सरमेरा कृषि फार्म की जमीन पर समेकित कृषि प्रणाली का कृषि अनुसंधान केंद्र खोलने की स्वीकृति /बिहार शरीफ प्रखंड में आलू अनुसंधान केंद्र की स्थापना /बारगइनिया पैइन का जीर्णोधार कार्य /पंचाने सिंचाई कार्य योजना का पुनर्स्थापन/ राजगीर प्रखंड अंतर्गत भूई पंचायत के ग्राम भूइ में एमवीएस सिलाव फेज वन से पाइपलाइन को जोड़कर जलापूर्ति योजना /लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बिहार शरीफ अंतर्गत छूटे हुए टोलों में नल जल से अच्छादन के लिए 67 योजनाएं एवं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल हिलसा अंतर्गत कुल 75 योजनाओं ( कुल 142 योजनाओं) का क्रियान्वयन / हरनौत शहरी क्षेत्र की जल निकासी का क्रियान्वयन ध्नूरसराय संगत के पास हो रहे जल जमाव से निवारण के लिए योजना का क्रियान्वयन / पचासा -नकटपुरा पथ( बिहारशरीफ बायपास पथ )एवं बिहार शरीफ रहुइ पथ  में अवस्थित सोहसराय हॉल्ट के पास रेल ऊपरी पुल- सह- रोटरी का निर्माण /बिहार शरीफ नगर निगम अंतर्गत किसान कॉलेज के पहले पुल से दक्षिण दोनों तरफ आशा नगर होते हुए बाईपास तक सड़क निर्माण एवं पंचाने नदी की उड़ाही और सफाई/ बेनार-सोकसोहरा पीडब्लूडी पथ का चैड़ीकरण एवं निर्माण/ गिरियक प्रखंड अंतर्गत ग्राम सकुची सराय एवं सकुची डीह के बीच सकरी नदी में आरसीसी पुल का निर्माण /रामबाबू हाई स्कूल हिलसा में स्टेडियम का निर्माणफ करायपरसुराय प्रखंड के मुसाढी में लोकाइन नदी पर पुल का निर्माण/एकंगरसराय प्रखंड के केशोपुर पंचायत के ग्राम कोरथु में फल्गु नदी में पुल का निर्माण /चंडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत महकार में  ग्राम दरियापुर से ग्राम चिश्तिपुर तक लगभग 3 किलोमीटर में ग्रामीण पथ का निर्माणध् बिहार शरीफ वार्ड नंबर 12 इमादपुर अवस्थित छठ घाट के दक्षिण भाग में बड़ा नाला का निर्माण एवं क्षेत्र का सौंदर्यीकरण ।

माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अनुशंसित योजनाओं को भी इस कार्य योजना में शामिल किया गया है ।जिलेभर में जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत कार्य प्रगति से माननीय मंत्री को अवगत कराया गया । उन्होंने कहा कि संपूर्ण कुओं तालाबों का जीर्णोद्धार हर हाल में सुनिश्चित करें । माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बताए गए समस्याओं

            2 सुझाव यथा- बांध मरम्मतीध्विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण बेंचडेस्क / विद्युत ट्रांसफार्मर का शीघ्रता शीघ्र बदलाव /स्वस्थ विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधा ध्किसानों के हित में किए जाने वाले कार्यों आदि को पूर्ण करने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण हर हाल में हटाना सुनिश्चित करें ।माननीय मंत्री महोदय द्वारा प्रेस को संबोधित करते हुए जिलेभर में विकासात्मक कार्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई ।

    इस अवसर पर माननीय सांसद नालंदा, माननीय विधायक गण, विधायक के प्रतिनिधि गण, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे ।

आलोक कुमार

मंगलवार, 9 जुलाई 2024

युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बोले अखिलेश, कुशासन की सरकार को उखाड़ फेकेंगे

युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बोले अखिलेश, कुशासन की सरकार को उखाड़ फेकेंगे

पटना। आज बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में शिरकत कर रहे बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कुशासन की सरकार को बिहार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने कहा कि यह सरकार युवाओं की विरोधी है और युवा कांग्रेस एकजुट होकर सरकार की गैर जरूरी और युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ बुलंद आवाज बनकर आने वाले दिनों में सड़कों पर लड़ेगी।


बिहार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास के अध्यक्षता में संगठन मजबूती कों लेकर प्रदेश कार्यकारिणी की अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कि गई जिसमें बैठक कों संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गरीब दास ने कहा  एक महीने के अन्दर नीट, अग्नीवीर , पुल बहने जैसे सभी मुद्दों कों लेकर प्रत्येक जिले में मुख्यालय घेराव किया जाएगा वहीं जैसे बिहार में पुल ढहने वाली सरकार है इस सरकार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पुल ढहने और बहने की तरह बहा देनें का काम करेंगे वहीं कहा मानसून सत्र के दौरान बिहार विधानसभा का विशाल घेराव व प्रदर्शन किया जाएगा । 

वहीं इस बैठक कों संबोधित करते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी राजेश कुमार सन्नी जी ने कहा बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन मजबूती पर दिया बल वहीं कहा कि  राहुल गांधी जी के सपनों कों जन जन तक पहुंचाने के लिए सभी युवा कांग्रेस साथी संकल्प लें और बिहार की कुशासन की सरकार के विरोध में प्रत्येक जिले में अग्निवीर जैसे देश के ज्वलंत मुद्दे कों लें जिलेवार धरना-प्रदर्शन प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा 

बैठक में लाल बाबू लाल,दौलत इमाम,चंदन यादव, युवा कांग्रेस के शरीकुज्जमा फारूकी उर्फ खुर्रम, खुशबू कुमारी, करूण नंदन पासवान,विकास कुमार झा, डा0 आलोक कुमार, रूद्रमा आर्या, विशाल यादव, सोनू अग्रवाल विवेक कुमार चैबे,विकास सिंह, रीचा सिंह के अलावे युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्षगण उपस्थित रहें।


आलोक कुमार

 

सोमवार, 8 जुलाई 2024

कुशासन की सरकार कों जल्द उखाड़ फेंकेगी युवा कांग्रेस: राजेश सन्नी

 


युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

 मानसून सत्र में युवा कांग्रेस करेगा विशाल विधानसभा का घेराव : गरीब दास

कुशासन की सरकार कों जल्द उखाड़ फेंकेगी युवा कांग्रेस: राजेश सन्नी

 पटना। आज सदाकत आश्रम में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास की अध्यक्षता में संगठन मजबूती कों लें प्रदेश कार्यकारिणी की अतिमहत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।जिसमें बैठक को संबोधित करते हुए वहीं प्रदेश अध्यक्ष गरीब दास ने कहा  एक महीने के अन्दर नीट, अग्निवीर , पुल बहने जैसे सभी मुद्दों  के लिए प्रत्येक जिले में मुख्यालय घेराव किया जाएगा। वहीं जैसे बिहार में पुल ढहने वाली सरकार है इस सरकार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पुल ढहने और बहनें की तरह बहा देने का काम करेंगे। वहीं कहा मानसून सत्र के दौरान बिहार विधानसभा का विशाल घेराव व प्रदर्शन किया जाएगा।

       बैठक में उपस्थित अतिथि के रुप में बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह जी शामिल हुए और उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार कि इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युवा कांग्रेस के एक - एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ लग जाए। वहीं इस बैठक कों संबोधित करते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी राजेश कुमार सन्नी जी ने कहा बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन मजबूती पर दिया बल वहीं कहा कि  राहुल गांधी जी के सपनों कों जन जन तक पहुंचाने के लिए सभी युवा कांग्रेस साथी संकल्प लें और बिहार की कुशासन की सरकार के विरोध में प्रत्येक जिले में अग्निवीर जैसे देश के ज्वलंत मुद्दे कों लें जिलेवार धरना-प्रदर्शन प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

        बैठक में लाल बाबू लाल,दौलत इमाम,चंदन यादव, युवा कांग्रेस के शरीकुज्जमा फारूकी उर्फ खुर्रम, खुशबू कुमारी, करूण नंदन पासवान,विकास कुमार झा, डा0 आलोक कुमार, रूद्रमा आर्या, विशाल यादव, सोनू अग्रवाल विवेक कुमार चैबे,विकास सिंह, रीचा सिंह के अलावे युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्षगण उपस्थित थे।


आलोक कुमार

रविवार, 7 जुलाई 2024

संसाधन विभाग के कार्य योजनाओं से संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

 

संसाधन विभाग के कार्य योजनाओं से संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक


इस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में माननीय विधानमंडल के सदस्य गणों की उपस्थिति

नालंदा। इस जिले के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर है। इस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में माननीय विधानमंडल के सदस्य गणों की उपस्थिति में हरदेव भवन सभागार में शिक्षा ,विद्युत एवं जल संसाधन विभाग के कार्य योजनाओं से संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को  निर्देशित किया गया कि कृषि फीडर विद्युतीकरण योजना को धरातल पर उतारे ,साथ ही नंगा तार का बदलाव सुनिश्चित करते हुए बांस की जगह स्थाई पॉल  लगाना सुनिश्चित करें ।

      इच्छुक किसानों को कृषि फीडर से जोड़ा जाए , साथ ही ट्रांसफार्मर ,तार, पोल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। कृषि फीडर योजना से लाभान्वित पंचायत स्तर के किसानों की सूची उपलब्ध कराई जाए, एक भी इच्छुक किसान इस योजना से वंचित न रहे इसे विशेष प्राथमिकता दी जाए। माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले भर में  हर खेत तक  पानी के समस्या निवारण के लिए  संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अनेकों सुझाव दिए गए। सभी विद्यालयों में बांस हटाकर पोल लगाना सुनिश्चित करेंगे ।

      कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्रों में शत प्रतिशत नंगे तार की जगह, प्लास्टिक कवर तार से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है। माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अनुसंशित एवं जिला स्तर पर अनुमोदित शिक्षा विभाग के योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। कुल योजना 95, पूर्ण 52 ,प्रक्रियाधीन 35,निविदा के लिए  आठ। विद्यालय  सुदृढ़ीकरण यथा -गुणवत्तापूर्ण बोरिंग/शौचालय/ अतिरिक्त वर्ग कक्ष/ बेंच डेस्क/ विद्युतीकरण/ बाउंड्री वॉल / मरम्मती आदि का कार्य करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

       जल संसाधन विभाग की समीक्षा के क्रम में चेक डैम निर्माण/  छिलका निर्माण/ पैइन उड़ाही /नदी उड़ाही/ बांध मरम्मती/गाद की सफाई / तटबंधों की सुरक्षा /ऊंचे स्थलों पर समुदायिक शरण स्थली / सामुदायिक किचेन आदि के लिए संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश देते हुए कहा कि टाल क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत चेक डैम/बियर/ पैइन/ कैनाल की उड़ाई आदि से संबंधित कार्य को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करेंगे।

           बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण  प्रमंडल के सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ नियंत्रण के मद्देनजर हमेशा अलर्ट मूड में रहे। तटबंध कटाव की मरम्मती के लिए बोरा / बालू/ श्रमिक की  पर्याप्त मात्रा में स्टॉक/ भंडारण  हर हाल में सुनिश्चित करेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की बाढ़ आपदा से तुरंत निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि रेलवे अंडरपास में जल जमाव की निकासी के लिए रेलवे विभाग पंपिंग सेट से पानी को तुरंत निकालना सुनिश्चित करेंगे।

     जिलाधिकारी महोदय ने माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बताए गए समस्याओं के निष्पादन के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। माननीय विधायक गणों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में सड़क,पुल ध्पुलिया सहित जिला स्तरीय बड़ी 5 -10 योजना यथा (पान कृषक अनुसंधान केंद्र स्टोरेज -सह- बिक्री केंद्र ) स्टेडियम आदि पारित कराने के लिए बड़ी योजनाओं को चिन्हित कर प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित विभाग यथा  विद्युत विभाग , शिक्षा विभाग , बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल  के पदाधिकारियों द्वारा पीपीटी के माध्यम से कार्य प्रगति से माननीय विधायक गणों को अवगत कराया गया।

     इस अवसर पर श्री राजेंद्र प्रसाद, माननीय मंत्री के आप्त सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार , श्री जितेंद्र कुमार ,माननीय विधायक, अस्थावां, श्री राकेश कुमार रौशन , माननीय विधायक, इस्लामपुर , श्री कृष्ण मुरारी शरण ,माननीय विधायक हिलसा , श्री कौशल किशोर, माननीय विधायक राजगीर ,माननीय सांसद/विधायक के प्रतिनिधि गण , नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा ध्राजस्व  , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा , जिला शिक्षा पदाधिकारी ,कार्यपालक अभियंता विद्युत/बाढ़ नियंत्रण/ लघु सिंचाई आदि उपस्थित थे।


आलोक कुमार



शनिवार, 6 जुलाई 2024

शोषित, वंचित समाज को मुख्यधारा में लाने वाले नेता थे पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम: डॉ अखिलेश

 


शोषित, वंचित समाज को मुख्यधारा में लाने वाले नेता  थे पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम: डॉ अखिलेश’

पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम का जीवन सभी के लिए आदर्श : डॉ अखिलेश

पटना। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री रहें स्व. जगजीवन राम की 38 वीं पुण्यतिथि आज बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय  सदाकत आश्रम में मनायी गयी।

   इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि करने के उपरांत कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. जगजीवन राम आधुनिक भारत के निर्माण में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के सहयोगी रहें। उनके मंत्रिमण्डल में जगजीवन बाबू सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री थे।

     उन्होंने कहा कि 1971 में बांग्लादेश मुक्ति आन्दोलन के समय बाबू जगजीवन राम देश के रक्षा मंत्री थे और उस समय पाकिस्तान के 91 हजार सैनिकों ने भारत के सैनिक कमान्डर के समक्ष आत्म समर्पण किया था यह देश नहीं बल्कि विश्व के इतिहास में सबसे बड़ी अभूतपूर्व घटना थी। उनके कुशल नेतृत्व और सांगठनिक क्षमता की तारीफ करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि शोषित, वंचित समाज को मुख्यधारा में लाने वाले नेता रहें पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम का जीवन आदर्श है और उनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।

     सदाकत आश्रम में पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. जगजीवन राम के चित्र पर पुष्पांजलि करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा, कोषाध्यक्ष निर्मलेन्दु वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल, ब्रजेश प्रसाद मुनन, कपिलदेव प्रसाद यादव, आनन्द माधव, विनोद यादव, नागेन्द्र कुमार विकल,आलोक हर्ष, कुमार आशीष, डा0 संजय यादव, ज्ञान रंजन, राज किशोर सिंह, शिशिर कोंडिल्य, राज छविराज,रीता सिंह, आशुतोष शर्मा, कमलदेव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी,उदय शंकर पटेल, प्रदुम्न यादव, सुदय शर्मा, मिथलेश शर्मा मधुकर, विश्वनाथ बैठा, विशाल झा, रवि गोल्डन, रूपन झा, हसीब खान, विमलेश तिवारी, प्रियंका सिंह, अनूप कुमार सिंह, ताहिर अनीस खां, प्रेम कुमार, नीतीश कुमार, हिमांशु कुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहें।


आलोक कुमार

बुधवार, 3 जुलाई 2024

संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

 नालंदा। जनता दरबार में जिलाधिकारी, नालंदा के द्वारा 15 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया , साथ ही समस्या निदान के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों  को आवश्यक  दिशा-निर्देश दिए।

   दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 15 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए  संबंधित विभाग  के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । आवेदक द्वारा बताए गए कृषि भूमि पर कब्जा दिलाने से संबंधित समस्या निदान के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा, नालंदा को  निर्देशित किया गया ।

    आवेदक के द्वारा बताये गये शंकरडीह पंचायत सरकार भवन में रात्रि प्रहरी के रूप में कार्यरत हूं। परन्तु मुझे प्रारंभिक भुगतान नहीं किया गया है। से संबंधित मामला निष्पादन के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा  जिला पंचायत राज पदाधिकारी, नालंदा को निर्देशित किया गया। आवेदक द्वारा बताया गया कि विधवा पेंशन नहीं मिलने से सम्बंधित मामले का समस्या निदान के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, नालंदा को निर्देशित किया गया ।

 रहुई प्रखंड के आवेदक के द्वारा बताया गया कि  मेरी घर की स्थिति दयनीय है। मुझे आवासन के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना की जरूरत है।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादित के लिए उप विकास आयुक्त, नालंदा को निर्देश दिया। आवेदक के द्वारा बताया गया कि हिलसा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत अरपा में अवस्थित रामगढ़ में हमारे परिवार के लोगों का पैतृक भूमि पर संगठित अपराधी गिरोह के सरगना अवधेश प्रसाद उर्फ भोसु यादव एवं अजित सिंह के द्वारा आतंक फैला कर हमारी भूमि पर कब्जा करने एवं खेती से रोकने से संबंधित मामला निष्पादन के लिए  जिलाधिकारी महोदय द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, हिलसा एवम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,हिलसा को निर्देश दिया गया। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।


आलोक कुमार

मंगलवार, 2 जुलाई 2024

डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने उपस्थित व्यक्तियों के मामले को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच

 

गया। जिला पदाधिकारी के जनता दरबार रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी बिहार ( रेरा) के एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित रहने के कारण स्थगित रखा गया था, इसके बावजूद भी समाहरणालय परिसर में में आये हुए लगभग 100 से अधिक व्यक्तियों को आये देख, डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने उपस्थित व्यक्तियों के मामले को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

       आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।

           जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास/ मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया।

       जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बंटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबंधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए।

       जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने के लिए आदेशित करें। इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच के लिए निर्देशित किया है। साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे।

             जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिसपर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन के लिए लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें।

                  जनता दरबार में जमीन से संबंधित आये मामलों में डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को कहा कि ये आम जनता ज्यादातर गाँव के ही होते हैं और किसान होते है, इन्हें सरकारी कागजी प्रक्रिया के बारे में हर तरह से मदद करे। जरूरत पड़े तो ग्रामीणों की जो उनकी समस्या है, उसके आलोक में उन्हें आवेदन लिखवाने में मदद करे, किसी को बेवजह दौड़ना न पड़े इसका पूरा ख्याल रखें।  

   आमस से आये आवेदक ने बताया कि 1 साल से दाखिल खारिज लंबित है, डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करे।

   मैगरा थाना क्षेत्र से आये आवेदक ने बताया कि राशन कार्ड नहीं बनने की समस्या है। डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी को निर्देश दिया कि राशन कार्ड संबंधित आये आवेदनों को जांच कर राशन कार्ड बनवाये साथ ही बाराचट्टी, इमामगंज, डुमरिया, बांके बाजार क्षेत्र के लोगों को भी घूम कर राशन कार्ड से वंचित लोगों को राशन कार्ड बनवाने के लिए पहल करने को कहा है।


आलोक कुमार

सोमवार, 1 जुलाई 2024

स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कयूम अंसारी की 120 वीं जयंती


स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कयूम अंसारी की 120 वीं जयंती 

पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व मंत्री स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कैयूम अंसारी की 120 वीं जयन्ती आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनायी गयी।

इस अवसर पर अब्दुल कैयूम अंसारी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कोषाध्यक्ष निर्मलेंदु वर्मा ने कहा कि स्व0 अंसारी साहेब उच्च कोटि के स्वतंत्रता सेनानी एवं गरीबों के मशीहा थे। राज्य सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में गरीबों के इलाज के लिये कई योजनाएं चलायी। राज्य के बुनकरों के विकास के लिये उन्होंने कई कार्यक्रम चलाये। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल में कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं का काफी सम्मान था।

सर्वप्रथम अंसारी साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल,ब्रजेश प्रसाद मुंनन, राज किशोर सिंह, उदय शंकर पटेल, आशुतोष शर्मा,प्रदुम्न यादव, राहुल पासवान, मनोज मेहता, सुदय शर्मा, रमाशंकर पांडे,अब्दुल वाकी एवं अन्य कांग्रेसजनों ने भी अब्दुल कैयूम अन्सारी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाँजलि अर्पित की।


आलोक कुमार


 

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post