मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

फर्जी केस करवाने में गांव के जमींदार

  अररिया.जन जागरण शक्ति संगठन के संचालन समिति के सदस्य दीपनारायण पासवान हैं.कई वर्षों से सिकटी प्रखंड में सामाजिक कार्य कर रहे है.बेहतर काम करने वाले समाजसेवी के कार्य समाज विरोधी लोगों को नागुजार लगी.पुलिस से सांठगांठ करने से मनरेगा में भ्रष्टाचार करने वाले भ्रष्टाचारी लोग ही जेल भेजने में सफल हो गए.                                                       

अररिया के रहने वाले सुनील सागर लिखते हैं कि उसे ये फ़िक्र है कि हरदम नया तर्ज ए जफ़ा क्या है।। हमें ये शौक़ है देखें सितम की इंतिहा क्या है.सुनील सागर कोई शायर नहीं हैं. अकारण अपने पिता दीपनारायण पासवान की गिरफ्तारी के बाद दिल से उद्गार निकला है.  

 बिहार के अररिया जिला में सिकटी प्रखंड है.इस प्रखंड के अमगाछी पंचयात में स्थित उफ़रेल चौक वार्ड नं 9  के निवासी हैं. अपने पापा के बारे में सुनील सागर कहते हैं कि वे जन जागरण शक्ति संगठन में करीब 12 साल से काम कर रहे हैं.यहां पर राष्ट्र के मुख्यधारा से वंचित समाज के बीच बेहतर ढंग मजदूर- किसानों के हक़ अधिकार दिलवाने का कार्य दिल लगाकर कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मेरे पापा जब मनरेगा में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए मुहिम चलाये, तब जाकर इस मुहिम में गांव के करीब 10 महिला और मेरी माँ भी पापा के इस मुहिम के साथ-साथ  चलने लगे.मेरे पापा के द्वारा चालू मुहिम को बिचौलिया और गांव के जमींदारों के साथ कुछ अफसरों कुछ-कुछ नहीं बहुत कुछ होने लगा.उन लोगों ने मिलकर मुहिम चलाने लगे कि दीपनारायण पासवान खुद के द्वारा संचालित इस मुहिम को बंद कर दे. परंतु दीपानारायण पासवान ने मुहिम को फॉरवर्ड चला लेने के बाद बैकफुट पर आकर इस मुहिम को रोका नहीं और इस मुहिम में उनको जीत मिली.इस जीत से गांव के बिचौलिया और जमींदार लोग नाराज़ हो गए.फिर उन लोगों ने छल-बल करने करने ठान ली.चार बीघा जमीन पर साजिश रची गयी.कुछ साल पहले करीब चार बीघा सरकारी जमीन सरकारी खतियान में निकली, जो गांव के जमींदार ने कुंडली मार कर कब्जा किए थे.  सुनील सागर ने कहा कि पापा ने चार बीघा सरकारी जमीन  पर 25 - 30 महादलितों को उक्त जमीन बसाया.इस समय गांव में बहुत सारे लोग भूमिहीन हैं.जो रोज मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं ऐसे लोगों को पापा ने जमीन दिलवाने का अभियान चल रहे हैं.समाजसेवी पापा के कारनामा के कारण कारवां बढ़कर करीब 100 महिला व पुरुष जुड़ गए हैं.हम साथ-साथ हैं और साथ में रहेंगे का नारा बुलंद करते हैं, इसलिए लोगों ने कई बार संघर्ष कर जीत हासिल कर पाएं हैं. लोगों का मानना है सदाचारी के धनी है दीपनारायण जी.तो उनको अपना नेता मान रखा हैं.वे न किसी का शोषण-दमन करते हैं और न ही किसी को शोषण -दमन करने नहीं देते हैं.


खलनायक की भूमिका में अमरेंद्र  पासवान

 समाजसेवी के पुत्र सुनील सागर का कहना है कि हम लोग संक्रीण गली से होकर घर जाते हैं.गली को चौड़ीकरण करने में लिए प्रशासनिक सहयोग करने के लिए अंचल पदाधिकारी को एक आवेदन दिया गया था. उक्त गली में 10 लोगों का घर हैं.उन लोगों को आवाजाही करने लिए रास्ते की जरूरत है. उसी गली में एक घर अमरेन्द्र पासवान का भी घर पड़ता हैं,जो गली के मुंह के पहला घर हैं.संक्रीण गली वर्षाकाल में दुखदायी बन जाती है.बारिश के समय में अमरेंद्र   पासवान रास्ते को बांस से घेर देता हैं.जिससे गली में कीचड़ उत्पन्न होने के कारण आवाजाही करने में दिकत होती हैं.जब दुखित लोग अमरेन्द्र पासवान को रास्ते में बांस लगाने के लिए मना किया गया, तो वे माने नहीं. तब प्रभावित लोग दीपनारायण नेता से कहे कि आप हस्तक्षेप करें.नेता जी और कुछ लोगों के बोलने व निवेदन करने के बाद भी अमरेंद्र  पासवान नहीं माना, तब जाकर गली में रहने वाले लोग ही बांस को हटा दिया. जिसमें दीपनारायण भी शामिल थे.

तब कपोलकल्पित आरोप अमरेन्द्र  पासवान लगाने लगे

 सुनील सागर ने कहा कि सबसे पहले अमरेंद्र  पासवान ने अपनी बेटी सपना कुमारी को बांस हटाने वालों को नंगा कर देने का आरोप लगाकर केस कर दिया गया.जिसमें मेरे पापा और गली का कुछ आदमी का नाम दिया गया.इस केस में नामजद  सभी लोगों ने बेल करवाएं.यही से अमरेन्द्र  रुका नहीं.वह कुछ दिनों के बाद गली में जाते समय आम का पेड़ हैं.उसने कहा कि मेरे बड़ा पापा के लड़के आम के पेड़ से आम तौड़ रहे थे,तब उस समय अमरेन्द्र  पासवान ने आम तोड़ने से माना किया. वह आम तोड़ने से नहीं रुका तो अमरेन्द्र  गाली गलौज करने पर उतर गया. दोनों के में झगड़ा हुआ. जिसमें अमरेंद्र  पासवान के पूरी फैमिली मारपीट किया. उस समय सिर्फ बड़ी मम्मी और बड़े पापा का लड़का था.गाली गल्लोज करने व फुल फैमिली के साथ लड़ाई करने वाले अमरेन्द्र  पासवान ने फिर चुपके से जाकर केस कर दिया. जिस लड़ाई में मेरे पापा नहीं थे, इस केस में फिर यही आरोप लगाया कि अमरेन्द्र  पासवान की बहन को नंगा किया और अमरेन्द्र  पासवान के ऊपर धारदार हथियार से वार किया. जब पता चला कि पापा के  ऊपर झूठे केस हुआ है.

फर्जी केस करवाने में गांव के जमींदार 

सिकटी थानाध्यक्ष महोदय से मिलने पर सुनील सागर से थानाध्यक्ष ने कहा कि अमरेंद्र पासवान के द्वारा फर्जी केस किया गया है, निष्पक्ष जांच होनी चाहिये. बातचीत के दरमियान थानाध्यक्ष बोले कि इस केस को करवाने में दबाव था, इसलिए केस किया गया.यह केस अमरेंद्र  पासवान ने बीजेपी से मिलकर किया गया हैं.वह बीजेपी का काम करता हैं. अभी वर्तमान बीजेपी विधायक विजय कुमार मंडल के संपर्क में हैं.

 सुनील सागर ने कि मुझे शक हैं कि इस फर्जी केस करवाने में गांव के जमींदार और बिचौलियों, बीजेपी विधायक विजय कुमार मंडल का हाथ हैं? यह सब षंडयत्र हैं सिकटी ब्लॉक के प्रशासन लोगों का. पुलिस के द्वारा किए गये इस फर्जी केस से हम लोग डरने वाले नहीं हैं. झूठा आरोप लगाने से मेरे पापा जेल में हैं.पति के जेल चले जाने के बाद मेरी मम्मी कमान संभाल ली है. आलोक कुमार


आलोक कुमार

सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

जनता के पैसों को अडानी के हाथों में सौंप देश को प्रधानमंत्री ने संकट में डाला: राजेश राठौड़

  केंद्र सरकार की वित्तीय अनियमितता के खिलाफ कांग्रेस का राज्यव्यापी  धरना

एसबीआई और एलआईसी के घाटे पर कांग्रेस के राज्य, जिला और प्रखंड इकाइयों ने दिया एक दिवसीय धरना

जनता के पैसों को अडानी के हाथों में सौंप देश को प्रधानमंत्री ने संकट में डाला: राजेश राठौड़

पटना। एलआईसी और एसबीआई जैसी सरकारी वित्तीय संस्थानों के पैसों के वित्तीय अनियमितता पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने एसबीआई और एलआईसी के जिला कार्यालयों पर राज्यव्यापी एकदिवसीय धरने का आयोजन किया। पटना महानगर में जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन के नेतृत्व में एसबीआई गांधी मैदान मुख्य शाखा के बाहर कांग्रेसजन ने धरना दिया

धरने में पहुंचे बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि  करोडों भारतीयों के गाढ़ी कमाई  की जमा पूंजी की राशि जो इन सरकारी संस्थाओं में जमा रखी गयी है उसे अपने चंद पूंजीपति मित्रों के व्यक्तितगत लाभ के लिए जोखिम में डाल देने वाले केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी को आम जनता के हित में भी सोचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्षमा मांगते हुए नैतिकता के आधार पर अपनी आधिकारिक सफाई पेश करनी चाहिए कि आखिर किस आधार पर उन्होंने देश की आम जनता के पैसों को अपने पूंजीपति मित्र अडानी के हाथों में सौंप दिया। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने बार-बार जिन बातों को लेकर आगाह किया उन सभी मामलों में केंद्र सरकार की नीति शिथिल रही और उसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज इन्हीं मुद्दों के साथ बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सभी जिला समितियों और प्रखंड समितियों द्वारा एसबीआई और एलआईसी कार्यालयों के समक्ष धरना का आयोजन किया गया है।

      धरने का नेतृत्व कर रहे पटना महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि देश को चंद पूंजीपतियों के हाथों में गिरवी रख केंद्र की मोदी सरकार ने देश के आमजन को अंधेरे में रखकर उनके एलआईसी और एसबीआई जैसे  पब्लिक सेक्टर के इकाइयों  जिनमें देश की के असंख्य जनता की जीवन भर की कमाई संचित रहती है उसके बिना किसी वाजिब सुरक्षा गारंटी के अडानी को सौंप देना निंदनीय है। देश की आम जनता के पैसों से केंद्र की मोदी सरकार अपने सहयोगी पूंजीपतियों के लिए हवा महल तैयार कर रही है जो कमजोर नींव पर टिके हुए हैं।

    धरने में प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव कुमार रोहित, पंकज यादव, अनूप कुमार, पटना महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पासवान,प्रखंड अध्यक्ष मंटू कुमार, कृष्ण गोपाल, शमीम अख्तर,हेमन्त चतुर्वेदी, जिला कांग्रेस पदाधिकारी जावेद इकवाल, निशांत करपटने, साहिल शर्मा,पवन केसरी, अविनाश कुमार, विशाल यादव, सुदय शर्मा, पूनम यादव, मनोज यादव, शरीफ रंगरेज के अलावे बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

सोमवार, 30 जनवरी 2023

पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण


 पटना .अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक हो रहे ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा के समापन के अवसर पर श्री राहुल गांधी जी के द्वारा जम्मू कश्मीर के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्णय लिया गया. इसी परिपेक्ष में भारत जोड़ो यात्रा में एकजुटता प्रदर्शित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन द्वारा नेशनल हाॅल कांग्रेस मैदान,कदमकुंआ पटना में ध्वजारोहण किया गया. ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 75 वें पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. 

इस अवसर पर पटना ग्रामीण कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 आशुतोष शर्मा, निशांत कारपटने, इबरार रजा, राजीव कुमार मेहता,विमलेश तिवारी, शमीम अख्तर, जय किशन, चंदन चन्द्रवंशी, पवन कुमार, सुदय शर्मा, अभय कुमार जायसवाल, निशांत कुमार, विशाल यादव, राज कुमार आदि उपस्थित थे.



आलोक कुमार

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि

  पटना .बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में श्री राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो यात्रा के समापन के समर्थन में आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधान पार्षद डा0 समीर कुमार सिंह ने पूर्वाह्न 10 बजे ध्वाजारोहरण किया.  

इस अवसर पर डा0 समीर कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो यात्रा जो कन्याकुमारी से आरंभ होकर कश्मीर में जाकर आज समाप्त हुई है उसी के समर्थन में आज पूरे राज्य में प्रदेश मुख्यालय, जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय पर ध्वजारोहरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.उन्होंने कहा कि  पिछले 8 वर्षाे सेे मोदी सरकार ने देश को तोड़ने का काम किया है जिसे हमारे नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं. बिहार में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने बांका से भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की है और यह यात्रा दो फेज में समाप्त होकर सीतामढ़ी तक पहुंचा है.उनके नेतृत्व में बिहार कांग्रेस फिर से 1990 के पहले के कांग्रेस की इतिहास को बिहार में दुहरायेगी.इसके पूर्व  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी कांग्रेसजनों ने उनके मूर्ति पर माल्यार्पण किया.

डॉ समीर कुमार सिंह ने  कहा कि देश गांधीवादी विचारों पर चला है.आज देश में गांधी के हत्यारों की विचारधारा हावी होने की कोशिश कर रही है. इसके खिलाफ कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता हमेशा लड़ेगा. उन्होंने कहा कि गांधी एक विचार हैं और विचार कभी मरते नहीं है। गांधीवाद से अहिंसा और सत्याग्रह का सबक लेकर भारत ने विकास की राह पकड़ी लेकिन आज देश की सत्ता में गांधी के हत्यारे उनके विचारों को मारने के प्रयास में हैं जो कांग्रेस कभी सम्भव नहीं होने देगी.

   इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष डा0 शकील अहमद, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, विधायक इजहारूल हुसैन, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, नरेन्द्र कुमार, श्रीमती ज्योति, डा0 हरखू झा, लाल बाबू लाल, भावना झा,प्रमोद कुमार सिंह,आनन्द माधव, कुंतल कृष्ण, अजय कुमार चौधरी, कपिलदेव प्रसाद यादव, चन्द्र प्रकाश सिंह, सौरभ सिन्हा, विनय वर्मा, राजेश कुमार सिन्हा, कमलदेव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी,राज किशोर सिंह, अरविन्द लाल रजक, मिन्नत रहमानी, गरीब दास, गुंजन पटेल,अखिलेश्वर सिंह,शशि रंजन, सिद्धार्थ क्षत्रिय, सुधीर शर्मा,मृणाल अनामय,दुर्गा प्रसाद गुप्ता, ब्रज किशोर सिंह कुशवाहा, राजन यादव, डा0 पुरूषोत्तम मिश्रा, संजय कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार सिंह, उदय शंकर पटेल, उमेश कुमार राम, अश्विनी कुमार, अनोखा सिंह, मो0 शाहनवाज, प्रो0 उमाकांत सिंह, रीता सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, वसी अख्तर, सुधा मिश्रा, रंजीत यादव, मो0 जावेद इकवाल,राहुल पासवान, विश्वनाथ बैठा, अखिलेश कुमार पासवान, रामाश्रय शर्मा, रामनरेश चौधरी उपस्थित थे. 



आलोक कुमार

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डूमर लाल बैठा की 98वीं जयंती

  पटना .पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डूमर लाल बैठा की 98वीं जयंती रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में पूर्व विधायक लाल बाबू लाल की अध्यक्षता में मनायी गयी.

इस अवसर पर स्व0 डुमर लाल बैठा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लाल बाबू लाल ने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री, केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने समाज के दलित, अल्पसंख्यक, महिला एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के विकास के लिये कई कार्यक्रम चलाये. आज कृतज्ञ राज्य स्व0 डूमर लाल बैठा के योगदान को स्मरण कर, उनकी स्मृति को नमन करती है.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, अरविन्द लाल रजक, शशि रंजन, उदय शंकर पटेल, राहुल पासवान, मो0 अब्दुल बाकी, सुदय शर्मा, अरविन्द कुमार पासवान, आयुष भगत उमेश प्रसाद सिंह, विपिन झा, दिनेश शंकर दास  आदि कांग्रेसजनों ने स्व0 बैठा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

आलोक कुमार

शनिवार, 28 जनवरी 2023

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान खोलेगी कांग्रेस के लिए नया द्वार : डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह


* हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में बिहार कांग्रेस से है उम्मीदें: राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे


*हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक घरों पर दस्तक देंगे कांग्रेस के कार्यकर्ता: सुबोधकांत सहाय


* हाथ से हाथ जोड़ो अभियान खोलेगी कांग्रेस के लिए नया द्वार : डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह


* संवाद, सम्पर्क, संगठन और समन्वय के उद्देश्य से कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू


’हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में सभी डेलीगेट्स को मिली एक-एक प्रखंड की जिम्मेदारी


पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.

          हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की सफलता को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभा व कार्यशाला में वर्चुअल सम्बोधन करते हुए कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी लगातार सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं. बिहार के कांग्रेसजन से मुझे व्यक्तिगत लगाव है और बहुत ज्यादा उम्मीदें भी है.उन्होंने बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा को अब तक सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया है. हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की व्यापकता को समझाते हुए उन्होंने कहा कि संगठन को धरातल पर अंतिम पायदान तक पहुँचाने का काम यह कार्यक्रम ही निर्धारित करेगी. सभी कांग्रेसजन को एकजुट होकर उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी.

       हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के सफलता के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के द्वारा आयोजित कार्यशाला में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कार्यशाला में आएं सभी प्रदेश प्रतिनिधि और प्रखंड अध्यक्षों को पावर पॉइंट के माध्यम से हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की व्यापकता से अवगत कराते हुए कहा कि संवाद, संगठन, सम्पर्क और समन्वय के माध्यम से आपको कांग्रेस पार्टी की मजबूती के काम करना है. उन्होंने बारीकी से कार्यशाला में एक-एक जिम्मेदारियों को समझाते हुए नेताओं को प्रखंड से लेकर पंचायत और बूथ तक पहुंचाने की जिम्मेदारी देते हुए वहां तक पहुँचने के लिए आवश्यक कार्यों को भी बताया. संगठन को धारदार बनाने के लिए उन्होंने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को कांग्रेस पार्टी की अति महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए सभी जिला प्रभारियों, डेलीगेट्स, प्रखंड अध्यक्षों को कमर कस कर जुटने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने प्रत्येक डेलीगेट्स को एक-एक प्रखंड की जिम्मेदारी दी है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह को चंपारण जिले में केसरिया प्रखंड की जिम्मेदारी तय की गई.

    बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास ने कार्यशाला और सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस संघर्ष के साथ हम अपने हक के लिए पार्टी के अंदर लड़ते हैं उसी जिम्मेदारी के साथ अब हमें सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने की आवश्यकता है. उन्होंने पार्टी के डेलीगेट्स, प्रखंड अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और प्रदेश नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि ईमानदारी से आप सब आपसी समन्वय से संगठन को धारदार बनाना चाहते हैं तो संवाद और सम्पर्क को बढ़ाना होगा और इसके बाद हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम आपके लिए एक मौका है.

     प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने अपने सम्बोधन में भारत जोड़ो यात्रा में लगातार पदयात्री के रूप में शामिल रहें कांग्रेस नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें मजबूत साथियों की जरूरत है और उन्हें आगे से संगठन की जिम्मेदारी भी दी जाएगी जो उस कार्य को मजबूती से अंजाम देंगे. उन्होंने उपस्थित नेताओं से अपने गाड़ी और घरों पर कांग्रेस का झंडा लगाने की अपील करते हुए कहा कि संगठन को मजबूती देने का मौका इस हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम ने दिया है अब इस अवसर को हमें भुनाने की जरूरत है जिससे बिहार में 90 के दशक के कांग्रेस को वापस पाया जा सकें. बिहार कांग्रेस के पास जज्बा है और हमारे नेताओं के पास वो जोश है जिससे हम एक-एक घरों तक दस्तक देकर राहुल गांधी के संदेश को पहुँचाने का काम करेंगे. प्रदेश डेलीगेट्स, प्रखंड अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों सहित विधायकों, पूर्व विधायकों और प्रत्याशियों  को उन्होंने एकजुट होकर संगठन के लिए काम करने की नसीहत देते हुए कहा कि राज्य के प्रत्येक पंचायत व बूथ तक इस अभियान को लेकर जाना हमारी प्राथमिकता है.12 फरवरी से यह कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित होगी.


सभा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव तारिक अनवर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा, शकील अहमद ने भी सम्बोधित किया.कार्यक्रम का संचालन पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने किया.कार्यशाला सह सभा का स्वागत भाषण तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने दिया.

    हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के सफलता के लिए आयोजित कार्यशाला में कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव तारिक अनवर, बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे पूर्व अध्यक्ष विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा, डॉ. शकील अहमद, चन्दन बागची,  भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश प्रभारी पूर्व मंत्री अवधेश सिंह, मंत्री द्वय आफाक आलम, मुरारी गौतम, शकील उज्जामा अंसारी, कृपा नाथ पाठक, पूर्व मंत्री सगीर अहमद, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, प्रवक्ता आनन्द माधव, कुंतल कृष्णन, विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र, डॉ. समीर कुमार सिंह, विधायक शकील अहमद खान, राजेश कुमार,  मुन्ना तिवारी, आनंद शंकर सिंह, नीतू सिंह, विजेंद्र चौधरी, इजहारुल हुसैन, प्रतिमा कुमारी दास, आबिदुर रहमान, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, वीणा शाही, संजीव प्रसाद टोनी, पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, डॉ. हरखू झा, बंटी चौधरी, लाल बाबू लाल, डॉ. अजय कुमार सिंह,  मनोज कुमार सिंह, गजानंद शाही, भावना झा, जमाल अहमद भल्लु, प्रभात कुमार सिंह, राज कुमार रंजन, ब्रजेश पाण्डेय, प्रवीन सिंह कुशवाहा, शरवत जहाँ फातमा, डॉ चंद्रिका प्रसाद यादव, अजय चौधरी, धर्मवीर शुक्ल, प्रो. अम्बुज किशोर झा, राजकिशोर सिंह, नागेन्द्र कुमार विकल, इ. संजीव सिंह, गुंजन पटेल, रामायण यादव, कपिलदेव प्रसाद यादव, कुमार आशीष, ब्रजेश प्रसाद मुनन,  तौकीर आलम, राजेश कुमार सिन्हा,  धनञ्जय शर्मा, अजय सिंह टुन्नू, अभय सिंह सार्जन, कैशर खान, आशुतोष शर्मा, शशि रंजन, मिन्नत रहमानी, मृणाल अनामय, डॉ, हसनैन कैसर, मोनी पासवान, कमल देव नारायण शुक्ला, सिद्धार्थ क्षत्रिय, शाहनवाज, परवेज अहमद, सुनील कुमार सिंह, प्रमोद ओझा, मोहन शर्मा भी उपस्थित रहें.




आलोक कुमार

शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

धूमधाम से कांग्रेस ने मनाया 74 वां गणतंत्र दिवस, संविधान की रक्षा का संकल्प लिया


’धूमधाम से कांग्रेस ने मनाया 74 वां गणतंत्र दिवस, संविधान की रक्षा का संकल्प लिया

’देश को एकता के सूत्र में पिरोने निकले राहुल गांधी के साथ खड़े रहें कांग्रेसजन : डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह

’लोकतांत्रिक संस्थाओं को बचाने के लिए राहुल गांधी के साथ मजबूती से खड़े हो कांग्रेसजन : डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह

पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन किया.झंडोत्तोलन के उपरांत राष्ट्र गान के बाद प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने संविधान की रक्षा का संकल्प दोहराते हुए कहा कि देश विगत नौ वर्षों से ऐसे शासन के अधीन आ गया है कि लोकतांत्रिक संस्थाओं का अस्तित्व संकट में आ गया है. ऐसे में कांग्रेस के प्रत्येक सदस्यों को लोकतंत्र की मजबूती और संविधान की रक्षा के लिए आगे आकर देश को एकजुट रखने के हमारे नेता राहुल गांधी के कदम से कदम मिलाकर चलना होगा.

   संविधान की रक्षा इस दौर में सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि देश को नफरत, द्वेष और वैमनस्यता के चंगुल से छुड़ाने के लिए हमारे नेता राहुल गांधी ने 3900 किमी की भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से पदयात्रा करके यह संदेश दिया कि देश को कांग्रेस एकजुट रखने के लिए हर समय मजबूती से खड़ी है. कांग्रेज़ का एक-एक कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ मजबूती से खड़े रहकर देश के लोकतंत्र को मजबूत करने को संकल्पित है.देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी कुर्बानी को दिलों में संजोकर हम उनके सपनों का भारत बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं और रहेंगे.

  झंडोत्तोलन के उपरांत सहरसा जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष स्व. विद्यानंद मिश्र की मृत्यु पर सभी कांग्रेसजन ने दो मिनट का मौन धारण कर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष  अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे पूर्व अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, अनिल शर्मा, शकील अहमद, विधायक राजेश कुमार, विधायक विजय शंकर दूबे,  नीतू सिंह, डा0 समीर कुमार सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल, पूर्व विधायक भावना झा, बंटी चौधरी श्याम सुन्दर सिंह धीरज,डा0 हरखू झा, नरेन्द्र कुमार, डा0 अजय कुमार सिंह, बंटी चौधरी, ,वीणा शाही, भावना झा, विश्व मोहन शर्मा, मुन्ना शाही, विनय कुमार वर्मा, मनोज कुमार सिंह, लाल बाबू लाल, डा0 श्रीमती ज्योति, जितेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्रजेश प्रसाद मुनन, जमाल अहमद भल्लू, शरवत जहां फातिमा,प्रभात कुमार सिंह, कुंतल कृष्ण, ज्ञान रंजन, प्रभात द्विवेदी, अजय चौधरी, राज कुमार राजन, राज किशोर सिंह,कुमार आशीष, गुंजन पटेल,अरबिंद लाल रजक, कमलदेव नारायण शुक्ला, ललन यादव, अनुराग चंदन, उदय शंकर पटेल,डा0 आशुतोश शर्मा, शशि रंजन, किशोर कुमार झा, अजय सिंह, अभय कुमार सार्जन, मोती लाल शर्मा, सरदार गुरूदयाल सिंह, कैसर अली खान, कैलाश पाल, सुनील कुमार सिंह,सौरभ सिन्हा, मृणाल अनामय, प्रदुम्न कुमार, निरंजन कुमार, राहुल पासवान, अनिसुर रहमान, साधु शरण सिंह,मिथिलेश शर्मा मधुकर, अरविन्द चौधरी,सुबोध श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहें.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post