शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

लोकतान्त्रिक राष्ट्रनिर्माण अभियान का सम्मेलन सम्पन्न





लोकतान्त्रिक राष्ट्रनिर्माण अभियान का सम्मेलन सम्पन्न


बोधगया. गया जिले में दोमुहान है.यहां पर जीवन संघम नामक गैर सरकारी संस्था का कार्यालय है.यहां पर गुरुवार 30 नवंबर को 11 बजे दिन में एक दिवसीय सम्मेलन हुआ. इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रांतीय संयोजक सुशील कुमार ने किया.
     आज जीवनसंघम बोधगया में एक दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत की गई. लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान के प्रदेश संयोजक सुशील कुमार जी सम्मेलन का उद्घाटन किया. यात्रा का रिपोर्ट फादर अन्टो जोसेफ ने रखा.कला जत्था और नुक्कड़ नाटक के असर के बारे में जगत और कारू ने रखा.
     सम्मेलन में लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण की स्थापना काल से अब तक के कार्यों की जानकारी दी गयी. अबतक बिहार, उत्तर प्रदेश,उड़ीसा,झारखंड, महाराष्ट्र और दिल्ली में सम्मेलन सम्पन्न हुआ हैं. लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करना दीर्घकालीन उद्देश्य है. तात्कालिक उद्देश्य भाजपा को सत्ता से बेदखल करना है.नौ प्रखंड के आए हुए प्रतिनिधियों ने अपने प्रखंड की रिपोर्ट रखा.                 
            पचमनियां आंदोलन के वरिष्ठ साथी देवनाथदेवन ने कहा कि  गरीबों   की लड़ाई को तेज करने की जरूरत बताया.यादव नेतृत्व को गरीबों के साथ तालमेल कर चलने की जरूरत है. राष्ट्रीय सहसंयोजक मंथन जी समापन भाषण में चुनौतीपूर्ण कार्याे को सम्पन्न करने के लिए छोटे-छोटे नारे गढ़ने पर जोर दिया और यूट्यूब पर डालने को कहा है.
              इस सम्मेलन में पारित प्रस्ताव किया गया.1.आनंद, डोभी. 2.संगीता, डोभी. 3.कंचन, बाराचट्टी,4.कैलाश भारती, मोहनपुर. 5.बनारसी आलम, मोहनपुर. 6.राजेंद्र यादव,नरावट, अतरी. 7. सुरेन्द्र, डिहुरी,अतरी. 8.श्याम बिहारी, धनगांय. 9 सुदर्शन टनकुप्पा प्रखंड. 10.फादर अन्टो, जीवन संघम, 11.संजय आनंद, बोधगया. 12.जगत भूषण तथा 13,कारू, बोधगया.इन लोगों को कोर कमेटी में शामिल किया गया. इसके अलावे सम्मेलन में आने वाले प्रतिभागियों को लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान के सदस्य मनोनीत किया गया.यह प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रत्येक प्रखण्ड जहां से परतिनिधि आए हैं वहां पर सम्मेलन किया जाए.किसान महापंचायत फरवरी किया जाएगा तिथि कोर कमेटी तय करेगी. युवाओं का जिला स्तरीय कन्वेंशन किया जाएगा.तिथी युवको की बैठक में तय किया जाएगा.गया जिले के किसान -मजदूर यूनियन की सदस्यता के लिए अभियान चलाकर किसान को प्रेरित किया जाएगा.


आलोक कुमार
 


जिलाधिकारी के जनता दरबार में कई मामलों का हुआ ऑन-द-स्पॉट समाधान

 * जिलाधिकारी के जनता दरबार में कई मामलों का हुआ ऑन-द-स्पॉट समाधान

* लोगों ने अपनी समस्याओं, शिकायतों से जिलाधिकारी को कराया अवगत

* संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निष्पादन को लेकर जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


बेतिया। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज जनता दरबार का आयोजन किया गया। पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना। संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

        जिलाधिकारी के जनता दरबार में 82 से अधिक मामले आये। जनता दरबार में जिन लोगों द्वारा अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, उनमें श्याम नारायण निराला, सिकंदर कुमार, कैफ गद्दी, संतोष कुमार, रीता देवी, गिरजा देवी, सिंहासन बैठा, अमृता कुमारी आदि के नाम शामिल है। 

              जिन मामलों का समाधान आज नहीं हो पाया, उसे संबंधित विभाग/अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित गति से नियमानुकूल समाधान कराने के लिए निर्देशित किया गया। जनता दरबार में कई समस्याओं/शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट समाधान कराया गया। साथ ही कई मामलों में संबंधित अधिकारियों को फोन कर समस्याओं का समाधान करने के लिए शीघ्र समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

            जनता दरबार समाप्ति के पश्चात भी अपनी समस्याओं के निराकरण को लेकर विभिन्न जगहों से आए लोगों को जिलाधिकारी ने सुना और तत्क्षण संबंधित अधिकारियों को फोन कर समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया।  

              इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री कुमार रविन्द्र, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एएसडीएम, बेतिया सदर, श्री अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री मनीष कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


आलोक कुमार

 


मृत एवं अन्य जगहों पर शिफ्ट हो चुके व्यक्तियों का नाम वोटर लिस्ट से हटाए : जिलाधिकारी

* मृत एवं अन्य जगहों पर शिफ्ट हो चुके व्यक्तियों का नाम वोटर लिस्ट से हटाए : जिलाधिकारी

* 18-19 वर्ष के सभी मतदाताओं एवं लिंगानुपात में सुधार करने के लिए छुटी हुई महिलाओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने का निर्देश

* पीएसई एवं डीएसई से संबंधित कार्यों को ससमय निष्पादित करने का निर्देश

* जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

* 02 एवं 03 दिसंबर को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर आयोजित होगा विशेष कैम्प

* वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटाने, सुधारने आदि का होगा कार्य

बेतिया। अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में किये जा रहे कार्यों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है।

           डेड एवं शिफ्टेड व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से हटाने, 18-19 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके सभी लोगों का नाम वोटर लिस्ट में अनिवार्य रूप से जोड़ने, लिंगानुपात में सुधार, पीएसई (फोटो सिम्लर इन्ट्री) एवं डीएसई (डेमोग्राफी सिम्लर इन्ट्री) आदि कार्यों की नियमित समीक्षा एवं अनुश्रवण जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्वयं की जा रही है।

       इसी क्रम में आज पुनः जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उक्त कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने आदि हेतु प्रपत्र संग्रहण कार्य में प्रगति हुई है। इसे और तीव्रता के साथ करने की आवश्यकता है।

        जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मृत एवं अन्य जगहों पर शिफ्ट हो चुके व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से हर हाल में विलोपित किया जाय। सभी बीएलओ इस के लिए कारगर तरीके से कार्य करें और फॉर्म 07 भरते हुए मृत एवं अन्य जगहों पर शिफ्ट हो गए व्यक्तियों का नाम वोटर लिस्ट से हटाना सुनिश्चित करें।

        उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि के उपरांत अगर संबंधित बीएलओ के क्षेत्र में एक भी मृत अथवा दूसरे जगह शिफ्ट हो चुके व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में पाया जाता है तो संबंधित बीएलओ के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि 18-19 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके सभी लोगों का नाम वोटर लिस्ट में अनिवार्य रूप से जोड़ना सुनिश्चित करेंगे।

        उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 02 एवं 03 दिसंबर 2023 को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, सुधारने आदि को लेकर विशेष कैम्प का निर्धारण किया गया है। इसकी सभी तैयारी ससमय कर ली जाय।

          जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा पीएसई (फोटो सिम्लर इन्ट्री) एवं डीएसई (डेमोग्राफी सिम्लर इन्ट्री) के लिए सभी बीएलओ के लॉगिन पर डिटेल उपलब्ध करा दिया गया है। बीएलओ डिटेल देखकर पीएसई एवं डीएसई कार्यों को ससमय निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे।

            इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लालबहादुर राय, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता, श्री सुजीत बरनवाल, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही अन्य सभी एसडीएम, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,  सभी बीपीआरओ, बीपीएम, जीविका, सीडीपीओ आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहें।


आलोक कुमार

गुरुवार, 30 नवंबर 2023

संत फ्रांसिस असीसी चर्च,मोतिहारी के द्वारा 3 दिसंबर को ईसा मसीह का पर्व

 संत फ्रांसिस असीसी चर्च,मोतिहारी के द्वारा 3 दिसंबर को ईसा मसीह का पर्व

ईसाई समुदाय का मानना है कि राजाओं का राजा ईसा मसीह ही है.पूर्वी चंपारण जिला में बेतिया धर्मप्रांत संचालित है.जिले के मुख्यालय मोतिहारी में छोटा बरियारपुर है.यहां पर कैपुचिन फादरों के द्वारा संत फ्रांसिस असीसी चर्च, मोतिहारी संचालित है.यहां के प्रधान पल्ली पुरोहित सह पल्ली पुरोहित फादर ललित बारा है.
इस एरिया में सामाजिक कार्यकर्ता सीसिल साह रहते हैं.सीसिल साह और कैपुचिन पुरोहितों का संबंध प्रगाढ़ है.उनके और फ्रांसिस्कन ऑर्डर की पादरी की हवेली चर्च के पूर्व पल्ली पुरोहित फादर जेरम के सहयोग और प्रयास से पादरी की हवेली को पर्यटन स्थल घोषित किया गया है.सामाजिक कार्यकर्ता के अनुसार संत फ्रांसिस असीसी चर्च,मोतिहारी के द्वारा 3 दिसंबर को ईसा मसीह का पर्व के अवसर पर जुलूस सह पवित्र युकरिस्ट समारोह होने जा रहा है.उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को 10ः30 बजे से मिस्सा होगा.उसके बाद 1 बजे से प्रीतिभोज और उसके बाद 2 बजे से जुलूस निकाला जाएगा.अधिकाधिक संख्या में लोगों से भाग लेने का अनुरोध किया गया है.

बुधवार, 29 नवंबर 2023

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पटना के ज्ञान भवन में

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

गया । उद्योग विभाग, बिहार सरकार, राज्य के औद्योगिक परिदृश्य को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत 13 और 14 दिसंबर 2023 को पटना के ज्ञान भवन में ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023’ का आयोजन किया जा रहा है। इस वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आज जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में बीटीएमसी बोधगया के सभाकक्ष में विभिन्न देश के तमाम मॉनेस्ट्री के केयरटेकर एवं मॉनेस्ट्री के हेड ऑफ़ मोंकगण के साथ बैठक कर कैसे बड़े-बड़े उद्योग को बिहार में संस्थापित किया जाए इसपर विचार विमर्श किया गया। आज बैठक में 63 मॉनेस्ट्री प्रतिनिधि/ केअर टेकर उपस्थित हुए हैं। जिला पदाधिकारी ने सभी मॉनेस्ट्री के प्रतिनिधि को बैठक में स्वागत करते हुए कहा कि सरकार एवं प्रशासन का प्रयास है कि आप सभी अलग-अलग विभिन्न देशों से जुड़े हुए हैं आप सभी बोधगया में आपका मॉनेस्ट्री भी है। बिहार के साथ-साथ गया जिला को इकोनॉमिकली ग्रोथ करने में आगे बढ़े। बिहार में बड़े-बड़े अपने उद्योग संस्थापित करने के लिए आप अपने स्तर से भी अपने देश के उद्योगपतियों को प्रेरित करे।

    बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आयोजन करने के पीछे सबसे बड़ा मकसद राज्य में बाहरी निवेशकों को आकर्षित (Attract Investors) करना होता है. इसमें दुनिया भर के निवेशकों और कंपनियों को आमंत्रित किया जाता है।

     13 दिसंबर को टेक्सटाइल, लेदर, फूड प्रोसेसिंग, जनरल मैन्युफैक्चरिंग, आईटी एवं ईएसडीएम जैसे उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों के साथ कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

    आज की बैठक में बिहार में विदेशी निवेशकों को प्रोत्साहन पर विशेष रूप से परिचर्चा की गई। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षुओं को राज्य की मजबूत आधारभूत संरचना, उत्तम कानून व्यवस्था और शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल की जानकारी दी गई तथा अपने देश के निवेशकों को अधिक से अधिक निवेश करने का अनुरोध किया गया।

    बैठक में सभी देशों के मोनास्ट्री के केयर टेकर को बताया गया कि इस दो दिवसीय मेगा इवेंट में बिहार के बदलते औद्योगिक परिदृश्य को प्रस्तुत किया जाएगा। इसका मकसद निवेशकों को प्रोत्साहित और आकर्षित है। दो दिन के इस कार्यक्रम में बिजनेस नेटवर्किंग, ज्ञानवर्धक चर्चाएं, तालमेल और साझेदारी के अवसरों की खोज से संबंधित सत्र होंगे।

       इतिहास, संस्कृति और कृषि के के लिए जाने जाना वाला बिहार अब औद्योगिक विकास के पथ पर अग्रसर है। पिछले कुछ वर्षों में बिहार की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। 2021-22 में बिहार की विकास दर (10.98%, देश में तीसरी सबसे अधिक थी। बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 ने राज्य में औद्योगिक भागीदारी के लिए एक अनुकूल माहौल तैयार किया है। अब यहां उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए यहां निवेशकों के अनुकूल औद्योगिक नीतियां बनायी गयीं हैं जिनमें प्रमुख हैं- बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016, बिहार कपड़ा और चमड़ा नीति 2022, बिहार ब्योफ्यूएल्स उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2023, बिहार लॉजिस्टिक नीति 2023 । इन नीतियों के तहत आकर्षक इंसेंटिव और सब्सिडी प्रदान की जाती हैं। उपयुक्त अवसर और अनुकूल वातावरण के कारण बिहार अब औद्योगिक उड़ान के लिए तैयार है।

    आज की बैठक में उप उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक बोधगया, पटना से आये उद्योग विभाग के नोडल पदाधिकारी विवेक आनंद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया, सचिव बीटीएमसी, बीटीएमसी के सभी सम्मानित सदस्यों, आईबीसी के जनरल सेक्रेटरी सहित 63 मोनास्ट्री के हेड/इंचार्ज/केअर टेकर उपस्थित थे।

आलोक कुमार

सोमवार, 27 नवंबर 2023

कैथेड्रल से शाम 4बजे जुलूस निकला

लखनऊ से  शैलेंद्र शाह लिखते है कि यहां पर कैथेड्रल से शाम 4बजे जुलूस निकला

इलाहाबाद धर्मप्रांत का हिस्सा था लखनऊ धर्मप्रांत.इलाहाबाद धर्मप्रांत के 10 जिले (लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा, बहराईच, सीतापुर, खीरी, नैनीताल और अल्मोडा) शामिल था..12 जनवरी, 1940 को लखनऊ धर्मप्रांत स्थापित हुआ.युद्ध के कारण, लखनऊ के पहले बिशप को 12 दिसंबर, 1946 को नियुक्त किया गया और 16 फरवरी, 1947 को धर्मप्रांत पर कब्ज़ा कर लिया गया.इस धर्मप्रांत के निर्माण के समय, बीपी एंजेलो पोली, ऑफ कैप, इलाहाबाद के बिशप को नए धर्मप्रांत  का प्रशासक नियुक्त किया गया था.वर्तमान में लखनऊ धर्मप्रांत में उत्तर प्रदेश के आठ नागरिक जिले शामिल हैं, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा, बहराईच, सीतापुर, हरदोई और खीरी है.
इस समय लखनऊ धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष गेराल्ड जॉन मैथियास है.इनके ही नेतृत्व में ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया गया.लखनऊ से शैलेंद्र शाह लिखते है कि यहां पर कैथेड्रल से शाम 4 बजे जुलूस निकला.

आलोक कुमार

 

रविवार, 26 नवंबर 2023

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सेवादल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न


आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सेवादल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

पटना  l अगामी   लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सेवा दल ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है l इसी क्रम में  रविवार को  सदाकत आश्रम,पटना में श्री लालजी देसाई तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देशों के बाद सेवा दल ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक  की l निर्देश मिलने के बाद सेवादल के पदाधिकारियों ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कर चुनावी तैयारियों पर मंथन किया।  बिहार कांग्रेस सेवादल  प्रभारी अफरोज खान तथा कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) संजय कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई l

एक ओर जहां सेवादल की युवा इकाई बूथ जोड़ो यूथ अभियान में जुटी है वहीं अब  सेवा दल ने  पदाधिकारियों को जिलों में जाकर पार्टी की नीतियों-कार्यक्रमों के प्रचार का जिम्मा सौंपा है। सेवादल  प्रदेश के सभी 38 जिलों में अपना यह अभियान चलाएगा।इस दौरान जहां पार्टी की नीतियों की जानकारी लोगों को दी जाएगी वहीं केंद्र की मोदी सरकार के शासन के 10 वर्ष में देश को हुए नुकसान से भी अवगत कराया जाएगा l सेवा दल के नेता-कार्यकर्ता अपनी वर्दी में पंचायत और प्रखंड स्तर पर एक-एक घरों में जाएंगे और लोगों से मिलकर उन्हें कांग्रेस की नीतियों देश की आजादी के बाद से अब तक देश के लिए किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

इस बैठक में पूरे प्रदेश से प्रशिक्षित सेवा दल स्वयंसेवक शामिल हुए और इस कार्यक्रम में आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति बनी l इसमें सेवा दल की ओर से गांव-गांव, घर-घर जनसंपर्क अभियान, बीजेपी और आरएसएस के झूठ को बेनकाब करने के साथ शिविर श्रृंखला और कार्यशाला के माध्यम से नए सदस्य बनाने के अभियान की शुरुआत की गई है l

बिहार कांग्रेस सेवादल  प्रभारी अफरोज खान ने कहा की हम सेवादल को और नए कलेवर में ढालने के लिए प्रशिक्षण और जरूरी संसाधन सामग्री तैयार कर रहे हैं, क्योंकि वर्तमान में भारत की जो विचारधारा है वो संकट से गुजर रही है, जिसकी वजह से इंसान-इंसान में भेद हो रहा है. इससे मानवीय परंपराएं टूट रही हैं और ऐसे में देश को बचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है l

बैठक में मोहम्मद रजा खान आदित्य पासवान विपिन झा आशुतोष कुमार राजकुमार मंडल तथा रुचि सिंह सहित वरिष्ठ सेवा दल के नेता शामिल थे.

       प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी सेवादल के विपिन जाने मंच का संचालन किया। उपस्थित सेवा दल बिहार प्रभारी अफरोज खान -प्रदेश प्रभारी, प्रोफेसर डॉक्टर संजय कुमार यादव कार्यकारी मुख्य संगठक , रुचि सिंह महिला प्रदेश अध्यक्ष,  आदित्य पासवान प्रदेश अध्यक्ष यंग ब्रिगेड,  सुनील कुमार सुमन प्रदेश महासचिव,  राहुल सिंह,  वीरेंद्र देव चौधरी,  असित कुमार चौधरी, आशुतोष रंजन, राजकुमार पूर्वे,  रमेश ठाकुर, मथुरा पंडित,  सायला खातून, निर्मला देवी,  विनोद कुमार पप्पू, सफी उर रहमान अंसारी,  सकरी प्रसाद, रस्म खातून,  विजय प्रताप,  एमडी अबरार उल हक,  जगत नारायण,  सुभाष प्रसाद सिंह, सुनील कुमार, हिमांशु कुमार उर्फ लाली, प्रीति कुमारी,  ज्योति कुमारी, गुलशन कुमार, मोहित कुमार, पंकज ओझा, कुंदन कुमार, जगदंबा देवी, राहुल कुमार, हेमंत कुमार, मोहम्मद शाहिद अली, विक्रम राज, नुसरत बीवी खातून, गुप्तेश्वर, विनायक सावरकर, जयंत सिंह, रंजीत कुमार, मोहम्मद एनुअल दिन खान, निखत परवीन, मोहम्मद सलीम, सोनू कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थीं।


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post