रविवार, 14 अगस्त 2022

5 जुलाई 1973 को विधिवत रायपुर के धर्मप्रांत के रूप में पदोन्नत किया गया

  रायपुरः छत्तीसगढ़ प्रदेश के तीसरे और वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं.वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता हैं.जन साधारण को सेवा देने वाले एक भारतीय राजनीतिज्ञ भी हैं.इन्हीं के प्रदेश में है रोमन कैथोलिक रायपुर धर्मप्रांत.5 जुलाई 1973 को विधिवत रायपुर के धर्मप्रांत के रूप में पदोन्नत किया गया.देखते ही देखते रायपुर धर्मप्रांत का 2023 में 50 साल हो जाएगा.इसके आलोक में स्वर्ण जयंती का जश्न शुरू हो गया है.एक साल का जश्न 2023 में जाकर खत्म होगा.              

बता दें कि 16 जनवरी 1964 को नागपुर के महानगर महाधर्मप्रांत से रायपुर के अपोस्टोलिक प्रान्त के रूप में स्थापित किया गया था.वहीं 5 जुलाई 1973 को विधिवत रायपुर के धर्मप्रांत के रूप में पदोन्नत किया गया. 27 फरवरी 2004 को रायपुर के महानगर महाधर्मप्रांत के रूप में पदोन्नत किया गया.इस समय रायपुर महाधर्मप्रांत में अंबिकापुर, जगदलपुर,जशपुर और रायगढ़ धर्मप्रांत है.रायपुर महाधर्मप्रांत में सेंट जोसेफ कैथेड्रल हैं.सेंट जोसेफ कैथेड्रल के संरक्षक आर्चबिशप विक्टर हेनरी हैं.जो बिहार प्रदेश के पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले हैं.आर्चबिशप विक्टर हेनरी का घर बेतिया धर्मप्रांत की चखनी पल्ली में है.

बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ राज्य में रायपुर पड़ता है.स्थानीय छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के सदस्यों की संख्या सबसे अधिक है.इस धर्मप्रांत में विभिन्न राज्यों से आकर रहने वाले लोग बहुत कम हैं.इस समय आदिवासी समाज धर्मांतरण से उपजी घर वापसी का शिकार हो रहे है.इसके चलते उनका निजी जीवन और सामुदायिक विकास प्रभावित हो रहा है.हाल में संविधान प्रदत आरक्षण से ईसाई आदिवासियों को बेदखल कर आरक्षण सूची से हटाने का प्रयास किया जा रहा है.उसका सामना आदिवासी ईसाइयों को करना पड़ रहा है.इससे बुरी तरह से जूझ रहे हैं.

दूसरी ओर एंग्लो इंडियन समुदाय के ज्यादातर लोग रेलवे मुख्यालय या डीआरएम कार्यालय में काम करने वाले रेलवे कर्मचारी हैं.ऐसे लोग मजबूती से चुनौतियों का सामना करके विश्वासी ईसाई की झलक दिखा पाने में सक्षम हैं.वे अपने परिवार के विकास और अपनी अर्थव्यवस्था के लिए लड़ रहे हैं. यहां पर केरल के प्रवासित आम लोगों के साथ मिशनरी फादर व सिस्टरों की संख्या अधिक हैं. इन लोगों के द्वारा और इनके कार्यों के कारण धर्मप्रांत प्रभावित हो रहा है.अब तो उनके द्वारा धर्मप्रांत के बिशप पद और मण्डली के प्रमुख पदों पर भी अपना दावा पेश कर रहे हैं.                          

यह सत्य है कि इस तरह की मांग केवल रायपुर धर्मप्रांत में ही नहीं की जा रही है, बल्कि पूरा भारत विशेषकर उत्तर भारत के धर्मप्रांतों में की जा रही है.इस समय अव्वल मांग बक्सर धर्मप्रांत में लोकल बिशप के रूप में की जा रही है.इसके अलावे नौकरी, प्रशिक्षण,विभिन्न मण्डलियों में पद की मांग की जा रही है.इस तरह की मांग पूर्ण चुनौतियों का सामना आर्चबिशप विक्टर हेनरी ठाकुर के अलावे अन्य आर्चबिशप और धर्मप्रांत के बिशप कर रहे हैं.

आलोक कुमार


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने कहा कि चन्द्रबली ठाकुर कांग्रेस पार्टी के समर्पित नेता थे

 

पटना :  कांग्रेस पार्टी के मूर्धन्य नेता एवं समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चन्द्रबली ठाकुर के निधन पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.चन्द्रबली ठाकुर  66 वर्ष के थे। आज सुबह लम्बी बीमारी के बाद दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया. वर्ष 1985 में कांग्रेस के टिकट पर विभूतिपुर विधानसभा से विधायक चुने गये थे.

अपने शोक संदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने कहा कि चन्द्रबली ठाकुर कांग्रेस पार्टी के समर्पित नेता थे. वे लंबे समय तक समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद पर रहते हुए कांग्रेस पार्टी को जिला में मजबूती देने का काम किया.  वे अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे एवं जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहते थे. उनके निधन हो जाने से पार्टी ने एक वरिष्ठ नेता को खो दिया है . ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें एवं उनके शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें.

बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा, सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डा0 समीर कुमार सिंह, डा0 अशोक कुमार, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, कुमार आशीष, स्नेहाशीष वर्द्धन, जिला अध्यक्ष अबु तमीम ने भी चन्द्रवली ठाकुर के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

आलोक कुमार


 


शनिवार, 13 अगस्त 2022

वीयर बांध के माध्यम से आसपास के अंतिम गांव तक खेतों में पानी पहुंचना था

  * बतसपुर में बने वीयर बांध का डीएम ने किया निरीक्षण, कम बारिश के कारण 55 गांव के 3075 हेक्टेयर तक पहुंच रही है सिंचाई का पानी


गयाः इस जिले के प्रखंड के बतसपुर में बने वीयर बांध का गुरुवार को डीएम डा0 त्यागराजन एसएम के द्वारा निरीक्षण किया गया. वीयर बांध से बोधगया के कई गांव से होते हुए मानपुर, टनकुप्पा व खिजरसराय के किसानों के खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचना था. जल संसाधन विभाग द्वारा इस योजना के अनुसार, बरसात के मौसम में जब मोहाने नदी में पानी आएगा तो इस वीयर बांध के माध्यम से आसपास के अंतिम गांव तक खेतों में पानी पहुंचना था.

 बारिश के दिनों में कई बार ऐसा होता है कि दूर के गांव में रहे खेत तक आसानी से पानी नहीं पहुंचता. चाहकर भी किसान पईन के माध्यम से अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचा पाते हैं. इससे फसल उत्पादन प्रभावित हो रहा है. इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए इस वीयर बांध का निर्माण किया गया है. जल संसाधन विभाग की योजना के अनुसार वीयर बांध से 84 सौ 50 हेक्टेयर में आसानी से पानी पहुंचाना था.

 इस वीयर बांध की कुल लंबाई 20.50 किलोमीटर है। इस वर्ष कम बारिश होने के कारण इस वीयर बांध से कितने गांव के किसानों के खेतों तक पानी पहुंच रही है. बांध से जो नहर निकल गया है उसे कितने किसानों को लाभ मिल रहा है.

इसकी जानकारी लेने डीएम मौके पर पहुंचे. उन्होंने आस-पास के किसानों से बात किया. डीएम ने बताया कि इस वर्ष कम बारिश होने के बावजूद आस-पास के किसान इससे रोपनी किए है. लेकिन इसमें और क्या-क्या काम हो सकता है. नहर प्रणाली को किस तरह विकसित किया जा सकता है. साथ ही नहर और पइन का खुदाई किया जा सकता है कि नहीं.

 इनका जीर्णोद्धार किया जा सकता है. चेक डैम कहां-कहां बना सकते है. इसी बातों का समीक्षा करने के लिए जल संसाधन विभाग व लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ पहुंचे है. डीएम ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि चेक डैम एवं जल संरक्षण कार्य को और बेहतर और ज्यादा संख्या में इस एरिया में करे. जिससे उसका भरपूर लाभ यहां के किसान ले सके.

 जिलाधिकारी डा0 त्यागराजन एसएम ने महाबोधि संस्कृत केंद्र का निरीक्षण किया. साथ ही संस्कृतिक केद्र के पीछे से 4 फीट चौड़ व 4 फीट गहरा, दो किलोमीटर तक बनने वाले शहरी नाले का भी निरीक्षण किया. शहरी नालों का निर्माण सांस्कृतिक केंद्र से सुजाता बाईपास से होते हुए अमवां नाला तक होना है. साथ ही संस्कृतिक केंद्र से सुजाता बाईपास तक नाले के पास से 8 फीट चौड़ा व 7 सौ मीटर लम्बा रास्ता का भी निर्माण होना है. निर्माण को लेकर कई निर्देश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह को दिया गया है.

 डीएम डा0 त्यागराजन एसएम के निरीक्षण के दौरान मोराटाल सहित कई गांव के किसानों ने छाछ व मोराटाल के पास चेक डैम बनाने का सुक्षाव दिया. जिस पर डीएम ने जल जीवन हरियाली के तहत मनरेगा से चेक डैम बनाए जाने की बात कहीं. उन्होंने कहां कि चेक डैम का निर्माण कार्य अब बारिश के बाद ही संभव है. उन्होंने कहां कि सभी किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए नहर व पईन के जीर्णोद्धार के लिए संबंधित विभाग द्वारा निरीक्षण किया जाएगा.

जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो ने बताया कि इस वीयर बांध से अभी लगभग 50 से 55 गांव के 3 हजार 75 हेक्टेयर खेती भूमि तक पानी पहुंच रहा है. जबकि इस बांध से 60 से 65 गांव के किसानों तक पानी पहुंचना है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष फसल अक्षादन की स्थिति अच्छी नहीं है. वर्षापात पूरे खरीफ मौसम में अभी तक 51 प्रतिशत की कमी हो गई है। जो बहुत बड़ी कमी है.

आलोक कुमार


आज़ादी का अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा अभियान

 


मोतिहारी: आज़ादी का अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता ने  गाँधी को चम्पारण लाने के  उत्तरदायी व्यक्ति पं. राजकुमार शुक्ल पर केंद्रित राजेन्द्र नगर भवन , मोतिहारी में आयोजित केंद्रीय समारोह का उदघाटन जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक ने दीप प्रज्वलित कर किया.

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि चम्पारण के पं राजकुमार शुक्ल ने गांधी को चंपारण में अंग्रेज निलवरों के द्वारा यहाँ के निरीह किसानों पर किए जा रहे अमानवीय अत्याचार से अवगत कराते हुए  गांधी को चंपारण आने के लिए प्रेरित किया.


जिलाधिकारी महोदय ने आज़ादी के अमृत महोत्सव को देशभक्ति को प्रगाढ़ करने वाला अनुष्ठान बताया। उन्होंने हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया.‘भारतीय स्वतंत्रता में राजकुमार शुक्ल का योगदान‘ विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.

 पं.शुक्ल पर बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा निर्मित वृतचित्र‘ चम्पारण का नायक‘ तथा डीके आज़ाद की गाँधी और चम्पारन विषयक डॉक्युमेंट्री का प्रदर्शन किया गया.

आलोक कुमार

लंबित योजनाओं के संबंध में शीघ्र पूर्ण किए जाने का निर्देश

 


मोतिहारी: जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक  की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ 7 निश्चय योजना तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन विषय से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई.जिसमें नगर निकाय के द्वारा संचालित योजना हर घर नल जल एवं हर घर तक पक्की गली नाली निश्चय योजना में लंबित योजनाओं के संबंध में शीघ्र पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया.

जिला पंचायती राज पदाधिकारी को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के वार्डों में वंचित नल जल योजना को हर घर तक शीघ्र आच्छादित करें.जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा संचालित योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत 10341 आवेदनों में से 7149 लाभार्थियों को ऋण भुगतान किया गया है, शेष लाभार्थियों को शीघ्र ऋण भुगतान हेतु प्रबंधक डीआरसीसी को निर्देशित किया गया.

गोवर्धन योजना को धरातल तक पहुंचाने का उन्होंने निर्देश दिया.ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत सुखेत मॉडल का इस्तेमाल करने एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मैजिक पीट का निर्माण करने के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय को हर हाल में क्रियाशील रखें.उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 15 अगस्त के अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले को पुरस्कृत करने हेतु चिन्हित करना सुनिश्चित करें.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ,डीपीओ मनरेगा ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, समन्वय बिहार विकास मिशन, प्रबंधक डीआरसीसी आदि उपस्थित थे.

आलोक कुमार

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी परीक्षा प्रवेश पत्र

  * राजस्व कर्मचारी के पद के लिए 167 सफल अभ्यर्थियों की 17 अगस्त को होगी काउंसिलिंग

* जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, बेतिया में 10.30 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगी काउंसिलिंग


बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के सभी सफल अभ्यर्थियों को शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्र (मूल एवं एक प्रति स्वअभिप्रमाणित), बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा जारी परीक्षा प्रवेश पत्र की प्रति, सत्यापन के लिए जमा किये गये सभी प्रमाण पत्र सही है तथा गलत पाये जाने पर नियुक्ति रद्द कर दी जायेगी, इस आशय का शपथ पत्र सहित पांच पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ समय होना है उपस्थित.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार द्वारा बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति के लिए कोटिवार अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त हुयी है.प्राप्त सूची के अनुसार पश्चिम चम्पारण जिला के लिए कुल-167 सफल अभ्यर्थियों को राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति की जानी है.

सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प में निहित अनुदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अनुशंसित अभ्यर्थियों के सभी मूल प्रमाण पत्रों यथा शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्रों, बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र आदि की जांच की जाएगी. साथ ही प्रथम दृष्टया संतुष्ट हो जाने के उपरांत चयनित अभ्यर्थियों से इस आशय का शपथ पत्र भी लिया जाएगा कि उनके द्वारा दिये गये सभी प्रमाण पत्र सही है तथा गलत पाये जाने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जायेगी एवं नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति के लिए पश्चिम चम्पारण जिला के चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए दिनांक-17.08.2022 को 10.30 बजे पूर्वाह्न से जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, बेतिया में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्रों की जांच गहनता पूर्वक करना सुनिश्चित करेंगे. उपरोक्त कार्य के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्थापना उप समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण को नोडल पदाधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया गया है कि सभी प्रमाण पत्रों के सत्यापन कार्य को ससमय पूर्ण करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे.

अपर समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण को वरीय नोडल पदाधिकारी नामित करते निर्देशित किया गया है कि उक्त काउंसिलिंग कार्य का पर्यवेक्षण करते हुए समय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे. जिला नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया है कि उक्त अनुशंसित अभ्यर्थियों के काउंसलिंग के दौरान बैठने की समुचित व्यवस्था, सामग्री, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं तथा वीडियोग्राफी की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे.

बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा अनुशंसित सभी अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर निम्नांकित कागजातों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे.


(1) शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्र (मूल एवं एक प्रति स्वअभिप्रमाणित).


(2) बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा जारी परीक्षा प्रवेश पत्र की प्रति.


(3) सत्यापन के लिए जमा किये गये सभी प्रमाण पत्र सही है तथा गलत पाये जाने पर नियुक्ति रद्द कर दी जायेगी, इस आशय का शपथ पत्र.


(4) पांच पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।


आलोक कुमार

अवार्ड फादर बेनी और बहन क्रिश्चियन ने टेरेसा को सम्मानित किया

  राजकोट. क्राइस्ट स्कूल राजकोट. राजकोट के सर्वश्रेष्ठ सीबीएसई स्कूलों में से एक है, इसलिए यह एक व्यवस्थित, सरल पंजीकरण और प्रवेश प्रक्रिया के तहत दाखिला हो जाता है. यह प्रेम मंदिर परिसर, पंजाब नंबर 1501, कालवाड रोड, राजकोट-5 में स्थित है.

बताया गया कि क्राइस्ट स्कूल, राजकोट, प्रमुख स्कूलों में शुमार है क्राइस्ट स्कूल.यह ईसाई समुदाय के द्वारा संचालित है.स्कूल राजकोट धर्मप्रांत में पड़ता है.इस धर्मप्रांत के बिशप जोस चित्तूपराम्बिल सीएमआई हैं.स्कूल 2015 में स्थापित हुआ है.बिशप जोस चित्तूपराम्बिल सीएमआई और डॉ चेतना बेन व्यास डीपीईओ ने उद्घाटन किया था.

महज सात साल में फादर,सिस्टरों एवं शिक्षकों के बल पर क्राइस्ट स्कूल तरक्की व शिखर पर आ गया है.इसे बनाए रखने में स्कूल प्रबंधक कृतसंकल्प है.इस स्कूल का निदेशक फादर बीजू परम्बकथु और प्रिंसिपल सिस्टर जॉइस सीएमसी हैं. प्रारंभ में प्रिंसिपल सिस्टर जॉइस सीएमसी के नेतृत्व में 350 छात्रों के साथ स्कूल की शुरुआत बहुत ही विनम्र भाव से किया गया.

राजकोट के टॉप मिशनरी क्राइस्ट स्कूल में बेस्ट व हार्ड वर्क करने वाले टीचरों की बहाली की जाती है ताकि क्राइस्ट स्कूल, राजकोट का और क्रिश्चियन मिशनरी स्कूल नाम सर्वोच्चता में बने रहे.इसी बीच बेस्ट व हार्ड वर्क टीचरों में से चयन करके समय समय पर सम्मानित किया जाता है.इस बार सब से अच्छा टीचरों में किया गया है.

वह सामाजिक अध्ययन की शिक्षक है.वह कक्षा 6,7 और 8 में पढ़ाती हैं.सबसे बड़ी विशेषता है कि वह जिस टीम में लीडर रहती हैं,वह टीम विजयी हो जाती है.इसके आलोक में टेरेसा के साथ काम करने वालों को सम्मानित किया गया.सम्मानित के रूप में अवार्ड फादर बेनी और बहन क्रिश्चियन ने  दिया.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post